मंगलवार, 4 अगस्त 2015

मुंबई।महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरने से 11 मरे, 15 लोग मलबे में दबे



मुंबई।महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरने से 11 मरे, 15 लोग मलबे में दबे

महाराष्ट्र के ठाणे में एक तीन मंजिला इमारत गिरने से 11 लोगोंं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। हादसा मंगलवार तड़के पौने तीन बजे के करीब हुआ।



यह इमारत पुराने ठाणे शहर के नौपाड़ा इलाके के बी केबिन एरिया में स्थित थी। एक माह के भीतर ठाणे में इमारत गिरने की ये दूसरी घटना है।



50 साल से भी ज्यादा पुरानी इस इमारत के बारे में ठाणे महानगर पालिका ने पहले ही शिकायत जारी कर दी थी। महानगर पालिका ने कहा था कि यह इमारत कभी भी गिर सकती है।



इससे पहले ठाणे म्युनिसिपल का एक दस्ता मौके पर पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिए हैं। तीन लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं, वहीं करीब 6 लोग इमारत गिरने से घायल हुए हैं।



ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के संदीप मल्वी के मुताबिक इस बिल्डिंग के मलबे में कम से कम 15 लोगों के दबे होने की आशंका है।



मल्वी ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी और इसे रहने के के लिहाज से खतरनाक घोषित किया गया था, लेकिन इसके बाशिंदों ने इसे छोड़कर जाना मुनासिब नहीं समझा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें