जैसलमेर 'हवाई अड्डा'शुरू होने का तीन साल से इंतजार
करीब 100 करोड़ की लागत से तैयार किए गए जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट में हवाई सेवाएं शुरू होने का तीन साल से इंतजार ही बना हुआ है। भव्यता के साथ एयरपोर्ट बनकर तैयार है, टेस्टिंग फ्लाइट भी हो चुकी है। अब इंतजार है तो बस सरकार की हरी झंडी का।
जैसलमेर से करीब 15 किमी दूर खुहड़ी रोड पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से तैयार कराया गया एयरपोर्ट उद्घाटन की राह ताक रहा है। यहां रन-वे तक ट्रैक, टैक्सी ट्रैक, बिल्डिंग, पानी व बिजली की सुविधाएं उपलब्ध हैं। खुहड़ी रोड स्थित फांटे से एयरपोर्ट तक सड़क निर्माण कार्य भी हो चुका है। जैसलमेर एयरपोर्ट में वर्तमान में तीन स्वतंत्र पार्किंग-वे है।
एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 12 हजार वर्गमीटर है। हर किसी को उम्मीद है कि जैसलमेर एयरपोर्ट शुरू होने से पर्यटन को काफी लाभ पहुंचेगा, वहीं सैलानियों की यहां आवक बढ़ेगी। इसके साथ ही स्वर्णनगरी से हवाई सफर होने से यहां के बाशिंदों को भी यात्रा के लिहाज से राहत मिल सकेगी।
दिल्ली से जैसाणा तक हुई थी टेस्टिंग फ्लाइट
गौरतलब है कि 26, 27 व 29 नवंबर 2014 को टेस्ट फ्लाइट का संचालन किया गया था। इस अवधि में किसी विवाह समारोह के कारण देश के कई उद्योगपतियों, हस्तियों व ख्यातनाम लोग इस फ्लाइट से जैसलमेर आए थे। माना यह जा रहा था कि यदि यह शुरुआती पहल कारगर रही तो जैसलमेर-दिल्ली के बीच नियमित हवाई सेवा सुचारू हो सकेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एक बार फिर पर्यटन सीजन शुरू हो चुकी है, लेकिन हवाई सेवा का अभी इंतजार ही बना हुआ है।
इसलिए जरूरी है उड़ान
जैसलमेर राजस्थान का पश्चिमी सीमांत जिला होने के कारण महत्वपूर्ण है, वहीं अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में पर्यटन व प्राकृतिक संसाधनों केे लिहाज से प्रसिद्ध है।
विगत वर्षों में जैसलमेर ने सैन्य तथा परमाणविक क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर अपना स्थान प्रथम पंक्ति में बनाया है। - पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए अधिक मांग होने के बावजूद जैसलमेर में हवाई सेवा शुरू नहीं की गई है।
पर्यटन व्यवसायियों की भी यही मांग
जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी लंबे समय से वायु सेवा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। करीब साल भर पहले गोल्डन सिटी कंफेडरेशन डवलपमेंट सोसायटी जैसलमेर की ओर से जैसलमेर में वायु सेवा शुरू करने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाला गया था और कलक्टर के माध्यम से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। बावजूद इसके आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इनका कहना है
जैसलमेर में सिविल एयरपोर्ट आगामी अक्टूबर महीने में शुरू होने की संभावना है। फिलहाल यहां सुरक्षा के लिहाज से जांच करने के लिए देरी हो रही है। यहां सिक्योरिटी की जांच करने आगामी दिनों में दिल्ली से टीम आ रही है।
-एसके सिंह, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें