जयपुर।आज से लगेंगे शहर के सरकारी कार्यालयों में प्री-पेड मीटर
जयपुर शहर वृत में वेण्डिग स्टेशन की स्थापना होने के साथ ही मंगलवार से सरकारी कार्यालयों में सिंगल फेज के प्री पेड मीटर लगाने का कार्य प्रार भ हो जाएगा। इसी प्रकार जयपुर शहर वृत में डिस्कॉम के 17 कार्यालयों में जंहा सिंगल फेज के कनेक्शन है वहां एक सप्ताह में प्री पेड मीटर लगाए जाएंगे।
जयपुर विद्युत वितरण निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में सोमवार को सरकारी कार्यालयों में प्री पेड बिजली मीटर से स बन्धित मीटिंग में यह निर्णय लिया गया।
इसके तहत पहले चरण में डिस्कॉम के 4 बड़े वृतों जयपुर शहर, जयपुर जिला, अलवर एवं कोटा वृत में सिंगल फेज के मीटर लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत जयपुर शहर वृत में सोमवार को वेंडिंग स्टेशन की स्थापना की गई है।
मंगलवार से वेंडिंग स्टेशन के शुरु कर प्री पेड मीटर लगाए जाएंगे। सावंत ने बताया कि जयपुर शहर वृत में 927 सरकारी कार्यालयों को प्री पेड मीटर लगाने के लिए जुलाई माह के अन्त में 30 दिन के नोटिस भेज दिए गए हैं। इनके द्वारा राशि जमा कराते ही प्री पेड मीटर लगा दिए जाएगें।
दस दिन का समय
मु य सचिव की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार नोटिस देने के 30 दिन की अवधि के बाद निगम स्वत: ही शुन्य बेलेन्स पर प्री पेड मीटर लगा देगा। इन मीटरों की स्थापना के बाद 10 दिन तक बिजली सप्लाई जारी रहेगी एवं 10 दिन बाद राशि जमा नही होने पर बिजली सप्लाई स्वत: ही बन्द हो जाएगी।
अलवर और कोटा में कार्यवाही
सावंत ने बताया कि जयपुर जिला वृत, अलवर वृत एवं कोटा वृत भी को भी निर्देश जारी किए हैं कि वे भी अपने क्षेत्र के सरकारी कार्यालय, जहां सिंगल फेज के प्री पेड बिजली मीटर लगने हैं उनको नोटिस देने की कार्यवाही शुरु करें।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वृत में 100 प्री पेड मीटर लगाने के लक्ष्य के तहत 3300 प्री पेड बिजली मीटरों की जांच होने के उपरान्त स्टोर में उपलब्ध हैं तथा शीघ्र ही सभी वृतों में इनको भेज दिया जाएगा।
अस्थाई में ाी लगेंगे प्रीपेड मीटर
उन्होंने टे प्रेरी कनेक्शन मे भी प्री पेड बिजली मीटर लगाने की स भावना के लिए प्री पेड बिजली मीटर आपूर्ति करने वाली क पनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर डिस्कॉम के शेष सभी वृतों में सरकारी कार्यालय जहां सिंगल फेज प्री पेड मीटर लगाने हैं उनको चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।