जयपुर।शिक्षा विभाग: पहले ज्वाइन करो, फिर होगा परिवेदना पर विचार
शिक्षा विभाग ने स्थानान्तरण, सीधी भर्ती और पदोन्नति के संबंध में कार्मिकों से परिवेदनाएं मांगी हैं। कार्मिक 10 अगस्त तक डीईओ कार्यालय में अपनी परिवेदना दे सकेंगे।
लेकिन विभाग ने ये भी साफ़ कर दिया है कि कार्मिक को परिवेदना के साथ ज्वाइनिंग का प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक होगा।
शिक्षा विभाग ने प्रमोशन, नवनियुक्ति और स्थानांतरण आदेश में सामने आई विसंंगतियों पर कार्मिकों से 10 अगस्त तक परीवेदनाएं मांगी है।
उन्हीं कार्मिकों की परिवेदनाओं पर विचार किया जाएगा जो विभागीय आदेशों के अनुसार पहले कार्यग्रहण कर लेंगे।
कार्यग्रहण नहीं करने की स्थिति में परिवेदनाओं पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए कार्मिकों को अपनी परिवेदना के साथ ही तबादले, प्रमोशन और नव नियुक्ति के बाद नए कार्य स्थल पर ज्वाइन कर लेने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। एेसा करने पर ही परिवेदना पर विचार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें