थार एक्सप्रेस में सोना लेकर आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोना बरामद
पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर लौटी थार एक्सप्रेस में दो पाकिस्तानी महिलाओं से कस्टम विभाग ने 240 ग्राम अवैध सोना पकड़ा। यह सोना चूडि़यां व कड़े बनाकर लाया गया था।
इस बारे में महिलाओं से पूछताछ जारी है। कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बहादूर सिंह ने बताया कि शनिवार को थार एक्सप्रेस मुनावाब रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों की तलाशी ली गई। इस दौरान पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोने की चूडि़यां बरामद की, यह सोना अवैध था। महिलाओं के अन्य सामान की भी तलाशी ली गई। कस्टम विभाग का कहना है कि थार एक्सप्रेस पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पन्द्रह दिन में दूसरी कार्रवाई
कस्टम की ओर से पिछले पन्द्रह दिन में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्री से सोना पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई है। गत 18 जुलाई को भी कस्टम ने पाकिस्तान से आई एक महिला से 120 ग्राम सोना पकड़ा था।
पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर लौटी थार एक्सप्रेस में दो पाकिस्तानी महिलाओं से कस्टम विभाग ने 240 ग्राम अवैध सोना पकड़ा। यह सोना चूडि़यां व कड़े बनाकर लाया गया था।
इस बारे में महिलाओं से पूछताछ जारी है। कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बहादूर सिंह ने बताया कि शनिवार को थार एक्सप्रेस मुनावाब रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों की तलाशी ली गई। इस दौरान पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोने की चूडि़यां बरामद की, यह सोना अवैध था। महिलाओं के अन्य सामान की भी तलाशी ली गई। कस्टम विभाग का कहना है कि थार एक्सप्रेस पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पन्द्रह दिन में दूसरी कार्रवाई
कस्टम की ओर से पिछले पन्द्रह दिन में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्री से सोना पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई है। गत 18 जुलाई को भी कस्टम ने पाकिस्तान से आई एक महिला से 120 ग्राम सोना पकड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें