पाकिस्तान ने रिहा किए 163 भारतीय मछुआरे
पाकिस्तान ने रविवार को 163 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है. एक अधिकारी के मुताबिक, जिन लोगों को रिहा किया गया है, उनमें 11 साल का एक बच्चा और 162 लोग शामिल हैं.रूस में हाल ही में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच पहली अच्छी पहल हुई है. रिहा किए गए लोगों को वाघा-अटारी बार्डर पर ले जाया जा रहा है और फिर उन्हें भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा.
'रूस में मुलाकात का है नतीजा'
अधिकारी ने बताया कि रूस के उफा में पिछले महीने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मुलाकात के बाद सद्भावना के दौरान इन लोगों को रिहा किया गया है, दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी हिरासत में बंद एक दूसरे देश के मछुआरों को 15 दिनों में रिहा करने का निर्णय लिया था. यह दोनों देशों के बीच एक बड़ा मानवीय मुद्दा है.
पाक जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद
दोनों देशों द्वारा एक दूसरे को सौंपी गई सूची के मुताबिक, पाकिस्तानी जेलों में 355 भारतीय मछुआरे बंद हैं जबकि भारतीय जेलों में 27 पाकिस्तानी मछुआरे हैं.