रविवार, 2 अगस्त 2015

अजमेर।मां-बेटा करते थे ऐसा शर्मनाक काम..

अजमेर।मां-बेटा करते थे ऐसा शर्मनाक काम..


दरगाह में भीड़ का फायदा उठाकर जायरीन के मोबाइल फोन और पर्स चोरी करने वाले मां-बेटे को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने चुराए गए 22 मोबाइल बरामद कर लिए।

थानाप्रभारी भूपेन्द्र सिंह के अनुसार रतलाम निवासी मोहम्मद शाकिर ने दरगाह थाने में शिकायत दी कि वह जियारत करने आया था।

इस दौरान उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। शाकिर ने एक महिला और उसके बेटे पर शक जताया। शाकिर की ओर बताए गए हुलिये के आधार पर महिला की तलाश शुरू की। पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी मरजीना तथा उसके बेटे मोहम्मद मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया।

मरजीना ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ पिछले 15 दिन से लाखन कोटड़ी क्षेत्र में रह रही है। पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो 22 मोबाइल तथा 3-4 खाली पर्स मिले। मरजीना ने कबूल किया कि उसने मुश्ताक की मदद से मोबाइल फोन चुराए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें