शनिवार, 1 अगस्त 2015

झुंझुनूं। संभल कर लें बैंक से नोटों की गड्‌डी, ऐसे नोट मिले तो उड़ जाएंगे होश!

झुंझुनूं। संभल कर लें बैंक से नोटों की गड्‌डी, ऐसे नोट मिले तो उड़ जाएंगे होश!




झुंझुनूं जिले में भारतीय रिजर्व बैंक के 10 रुपए के नोट की छपाई में खामी का मामला सामने आया है.छपाई में गड़बड़ी का यह मामला तब सामने आया जब झुंझुनूं के सुल्ताना कस्बे के एक व्यापारी ने बैंक से एक दस रुपए की नए नोटो की गड्‌डी ली. दस रुपए की इस गड्डी के दो नोटो पर एक साईड में छपाई ही नहीं हुई है. जबकि नोटों के नम्बर दोनों ओर छपे हुए हैं.



सुलताना के शनी मंदिर के पास दुकान चलाने वाले राजू चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की उसने यह दस रुपए के नोट की गड्डी बैंक मे ली थी और दुकान पर आकर जब उसने गड्डी के नोटों को सम्भाला तब उसे रिजर्व बैंक की इस गलती का पता चला. फिलहाल बैक ने दोनों नोटों को वापस ले लिए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें