रविवार, 2 अगस्त 2015

कोणार्क कोर ने बाढ़ग्रस्त रेलवे ट्रेक किये दुरुस्त

कोणार्क कोर ने बाढ़ग्रस्त रेलवे ट्रेक  किये दुरुस्त 





भारी बारिष के दौरान मिट्टी के कटाव के कारण धानेरा एवं रामसन स्टेषनों के बीच की रेलवे लाइन छतिग्रस्त हो गयी थी जिस कारण से जोधपुर - भुज रेलवे स्टेषनों के बीच में 12 पैसेन्जर ट्रªेनें और 45 मालगाडियाॅं फंसी हुई थी।Based on request from Railways and civil administration after an emergency meeting with Railway officials,  सतर्क एवं जनसहयोगी कोणार्क कोर ने अपने इंजीनियर टास्क फोर्स, जोधपुर और उदयपुर से राहत कार्य के लिए धानेरा व रामसन के पास लगाया। इस टीम में तकरीबन 35 सदस्य और दो डोजर एवं भारी इंजीनियरिंग का सामग्री राहत कार्य में रेलवे के साथ जुड़ी हुई है। दुरस्थ गावों की जीवन रेखा कहलाने वाली रेल सेवा को कोणार्कं कोर कम से कम समय में इस विषाल राहत कार्य के द्वारा रेल यातायात को पुनः प्रारम्भ करने के लिए प्रतिबन्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें