बुधवार, 1 जुलाई 2015

जयपुर। विदेशी युवती से शादी करने के बाद पैसे हड़पे,युवक फरार

जयपुर। विदेशी युवती से शादी करने के बाद पैसे हड़पे,युवक फरार


जयपुर। राजधानी जयपुर में फेसबुक से हुई दोस्ती के बाद विदेशी युवती से शादी रचाकर रूपए और ज्वैलरी हड़पने का मामला सामने सामने आया है। इस संबंध में इंडोनेशियाई युवती अनिता पुरविता ने चांदपोल निवासी आकाश शर्मा के खिलाफ महिला थाना उत्तर में मामला दर्ज कराया है।

indonesian woman claims that she was robbed by his indian husband first india news jaipur

फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने बताया​ कि उसकी और आरोपी युवक आकाश शर्मा की फेसबुक पर दोस्ती हुई, इसके बाद आकाश उससे मिलने जकार्ता आ गया, कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद दोनों ने शादी कर ​ली, शादी के दो महीने बाद ही आरोपी अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर उससे करीब दो लाख रूपए और ज्वैलरी लेकर वापस जयपुर आ गया, कई दिन गुजर जाने के बाद भी अनिता का उससे संपर्क नही हुआ तो आरोपी आकाश को तलाशते हुए इंडोनेशियाई युवती अनिता पुरविता जयपुर आ गर्इ,अनिता जब जयपुर आई तो ना तो आकाश मिला और ना ही उसका परिवार,बस मकान पर ताले जड़े मिले।
jaipur-based-man-did-fraud-with-foreigner-woman-after-doing-marriage-30066

अनिता को इस बात की भी भनक लग गई की आकाश उसे धोखे में रख कर यहाँ शादी करना चाहता है, लिहाजा परेशान होकर पीड़िता अनिता पुरविता ने महिला थाना उत्तर में युवक आकाश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। धोखा होने के बाद इंडोनेशिया से भारत आई अनिता को कुछ नहीं चाहिए, बस चाहिए तो पुलिस से न्याय। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

भीलवाड़ा| 10 साल की बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा, जानने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

भीलवाड़ा| 10 साल की बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा, जानने के बाद पैरों तले जमीन खिसक जाएगी


भीलवाड़ा| भीलवाड़ा के आर.सी.व्यास कॉलोनी में 10 साल की बच्ची के साथ पास ही रहने वाले एक युवक ने बन्धक बनाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद वह उसे घर के पास ही छोडकर फरार हो गया। जब परिजन पुलिस में जाने लगे तो समाज के लोगों ने उन्हे यह कहकर धमकाया कि अगर पुलिस में गये तो तुम्हें डेरे से बाहर निकालकर झोपडी में आग लगा दी जायेगी।

10-year-old-girl-raped-in-bhilwara-rajasthan-54897

बाद में परिजनो ने हॉस्पिटल जाने का बहाना करके सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पीड़िता की माँ से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्री को उसकी 10 वर्षिय पुत्री को दुकान पर सामान लेना भेजा था। जब वह दुकान जा रही थी तभी पास ही में रहने वाला भोला उसका मुंह दबाकर उसे पास ही खाली पड़ी दुकान में ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे दुकान के बाहर ही छोड़ कर भाग गया। जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने बच्ची की तलाश की तो वह दुकान के बाहर बेहोश पड़ी मिली|



सोमवार सुबह बच्ची को बुखार आया हुआ था लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। सोमवार दोपहर 4 बजे उसे होश आया तो उसने अपनी व्यथा सुनायी। इसके बाद जब पपरिवार वाले भोला के घर पहुंचे तो समाज के लोगों ने उन्हें धमकाया कि अगर मामला पुलिस में जायेगा तो उनकी झोपड़ियों को आग लगा दी जायेगी।

जोधपुर। EXCLUSIVE-कोर्ट परिसर से सरेआम लड़की को अगवा करने की कोशिश

जोधपुर। EXCLUSIVE-कोर्ट परिसर से सरेआम लड़की को अगवा करने की कोशिश


जोधपुर। जोधपुर हाईकोर्ट भवन के मुख्य गेट के सामने से सरला नाम की लड़की को कुछ असामाजिक तत्वों ने उठाने की कोशिश की वो लोग उसे घसीट कर ले जा रहे थे।लड़की मदद के लिए चिल्लार ही थी परन्तू एक घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बावजूद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची यह देखते हुए कुछ महिला अधिवक्ताओं ने उस लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया फिर एक घंटे बाद पहुंची पुलिस पहुंची।


प्रेम प्रसंग का है मामला
ये सारा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है जहां एक लड़का और एक लड़की कोर्ट मैरिज करने आए थे, जब इसकी भनक लड़की के घरवालों को लगी तो उन्होंने कुछ गुंडों को इनको उठाने की सुपारी दे डाली। बुधवार को कोर्ट परिसर में आ धमके गुंडों के हौंसले इतने बुलंद थे कि वो खुले आम उस लड़की को मारते पीटते ले जा रहे थे वहीं कुछ लोग मदद के लिए आगे आये भी परन्तु उनके पास हथियार होने के अंदेशे से लोगो की बीच में आने की हिम्मत नही हुई।

गौरतलब है कि ये सारा घटना क्रम अपने पीछे कई प्रश्न छोड़ गया कि क्या आज नारी सुरक्षित नही है न्याय के मंदिर के बाहर से खुले आम एक लड़की के अगवा करने कोशिश होती है और आम जन को सुरक्षा मुहैया करवाने के दावे करने वाली पुलिस एक एक घंटे बाद पहुंचती है जबकि ये कोई आम जगह या सुनसान इलाका नही, हाई कोर्ट का परिसर है जहां हर वक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के पुलिस दावे करती है।

रविवार, 28 जून 2015

पोकरण में नकाबपोशों ने व्यापारी को लूटा

पोकरण में नकाबपोशों ने व्यापारी को लूटा


जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में बीती रात एक व्यापारी से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो में आए नकाबपोश लोगों ने होलसेल व्यापारी से 5 लाख रुपए लूट लिए।

पीडि़त व्यापारी कैलाश गांधी उस समय अपनी दुकान बंद कर जा रहा था। इस दौरान बोलेरो में 4-5 लोग नकाब पहन कर आए और गांधी से बैग छीन लिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शांत व सुकून वाले पोकरण क्षेत्र में इस तरह की वारदात को लेकर रविवार को सुबह से ही चर्चाओं का दौर बना हुआ है।

इस संबंध में पीडि़त कैलाश गांधी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। सुबह पुलिस थाने के पास भीड़ जमा हो गई और व्यापारियों ने शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार करने और रात्रि गश्त व सुरक्षा के माकूल इंंतजाम करने की मांग की, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अजीतगढ़ (सीकर).31 घंटे बाद बोरवेल से बालिका को बाहर निकाला

अजीतगढ़ (सीकर).31 घंटे बाद बोरवेल से बालिका को बाहर निकाला

बुरजा की ढाणी में करीब साढ़े चार सौ फीट गहरे बोरवेल में फंसी आठ साल की बालिका सुनीता को 31 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया है। सेना, राष्ट्रीय आपदा राहत दल और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को बाहर निकाला जा सका है।
बचाव कर्मी अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सुरंग के माध्यम से बालिका को बाहर लेकर आए, तब हर किसी ने राहत की सांस ली। फिलहाल उसकी तबीयत खराब है। उसे अजीतगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे अपने खेत में खेलते समय रुड़ाराम की बेटी सुनीता बोरवेल में गिर गई थी। वह बोरवेल में करीब 30-35 फीट के बीच फंसी हुई थी। बचावकर्मियों ने बोरवेल के पास सुरंग बनाकर उसे बाहर निकाला है।
पहले बनाई गई सुरंग की खुदाई के दौरान पत्थर आ जाने पर उसे बंद कर देना पड़ा था। रविवार दूसरी तरफ से सुरंग बनाकर बालिका की जान बचाई जा सकी है।

गुजरात में बाढ़ का कहर: 10 शेरों के मिले शव, 250 से अधिक नीलगाय मरीं

गुजरात में बाढ़ का कहर: 10 शेरों के मिले शव, 250 से अधिक नीलगाय मरीं 


गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के दौरान एशियाई शेरों के एकमात्र निवास गिर के जंगल के आसपास के क्षेत्रों में मरने वाले शेरों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

इनमें से नौ के शव दो नदियों के तट से तथा एक खेत से बरामद किए गए हैं। लगभग 20 ईंच तक हुई बारिश के कारण सौराष्ट्र क्षेत्र में पचास से अधिक लोगों की भी मौत हुई है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि रविवार को भावनगर जिले के पालिताना के मायधार गांव से एक शेर का शव बरामद किया गया। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में अब तक कुल दस शेरों के शव बरामद हो चुके हैं। अमरेली जिले में पांच तथा इतने ही शेरों के शव भावनगर से बरामद किए गए हैं। इनमें से सात शव शेत्रुंजी नदी तथा दो गागडियों नदी के तट से बरामद हुए हैं। इनमें आधी संख्या मादाओं की है।

अन्य जानवर भी मरे

वन और वन्यजीव कर्मी शेत्रुंजी नदी के आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चला रहे हैं। गिर के निकट बनने वाली इस नदी के आसपास आम दिनों में 50 से अधिक शेर रहते थे। वर्षा के कारण अचानक आई बाढ में फंसकर मरने वाले जानवरों में ढाई सौ से अधिक नीलगाय, दो चीतल तथा कई अन्य छोटे बड़े जानवर भी शामिल हैं।

सूत्रों ने अभी और शेरों के शव मिलने की आशंका से इनकार नहीं किया। गौरतलब है कि अमेरली, गिर-सोमनाथ तथा जूनागढ और भावनगर की सीमा तक लगभग 1400 वर्ग किमी में फैले गिर के जंगलों में वर्ष 2010 तक 411 शेर थे जबकि इस वर्ष नवीनतम गणना में यह संख्या बढ़कर 527 तक पहुंच गई थी। इन जंगलों को फिलहाल सालाना मानसून कार्यक्रम के तहत चार माह के लिए पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है।

नई दिल्ली।दिल्ली: फेसबुक फ्रेंड की करतूत, छात्रा को 3 दिन बंधक बना किया गैंगरेप



नई दिल्ली।दिल्ली: फेसबुक फ्रेंड की करतूत, छात्रा को 3 दिन बंधक बना किया गैंगरेप


दिल्ली मंडावली इलाके में 12 वीं की एक छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपियों में एक छात्रा का फेसबुक फ्रेंड भी है।

जानकारी के मुताबिक पीडि़ता 20 जून की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर से मोबाइल रिचार्ज कराने निकली थी। रास्ते में पीडि़ता के आरोपी दोस्त ने बहला-फुसलाकर उसे कार में बैठा लिया। कार में पहले से ही तीन अन्य लोग और थे।

इसके बाद आरोपी दोस्त ने उसे पीने के लिए पानी दिया। पानी पीने के बाद पीडि़ता बहोश हो गई और जब होश में आई तो देखा कि उसके हाथ पैर बंधे हुए थे।

पीडि़ता के मुताबिक आरोपियों ने उसके कपड़े भी बदल डाले थे और विरोध करने पर आरोपियों ने ब्लेड से उसके शरीर पर कई कट भी मारे थे।

पीडि़ता का कहना है कि आरोपियों ने उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया और मारपीट की। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियोंं की तलाश शुरु कर दी है।

हमारी बहू बन रिश्ते मजबूत कर रहीं पाकिस्तानी बेटियां



बाड़मेर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हमारे रिश्ते भले ही मधुर न हो, लेकिन दोनों देशों के आम लोगों बीच रिश्तेदारियां बनती-मजबूत होती जा रही है। पिछले नौ साल में पाक की 10 बेटियां यहां शादी होकर आई और हिन्दुस्तानी बन गई। सीमावर्ती बाड़मेर जिले में 2006 में शुरू हुए थार एक्सप्रेस के संचालन के बाद जिला कलक्टर कार्यालय में अब तक 11 पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी शादी का पंजीयन करवाया है। इसमें 10 पाकिस्तान की बेटियां हैं। एक युवक यहां आकर शादी के बाद बसा है।
Our daughter, who Pakistani relations daughters
यहां से बहुत कम

भारत से कम ही बेटियां हैं जो पाकिस्तान शादी करके गई हैं। शादी हुई भी है तो पाकिस्तान से लड़के आकर भारत में बसे हैं।

अमरकोट और बाड़मेर का संबंध गहरा

अब तक पंजीकृत हुई शादियों में पाकिस्तान के अमरकोट और छाछरो से ही बेटियां यहां आई हैं। जिले के राजपूत, मेघवाल और मुस्लिम समाज की इन बेटियों ने अपना घर बसा लिया है। सीमावर्ती जिलों से पाकिस्तान का रोटी-बेटी का रिश्ता बरसों से है। रिश्तेदारियां जिंदा है और जैसे ही थार एक्सप्रेस का संचालन हुआ रिश्ते फिर से जीवंत हो गए। एक दूसरे से मिलन होने के बाद सगे संबंधियों ने फिर से दोनों देशों के बीच रिश्तों की इस प्रगाढ़ता को बेहिचक बढ़ाया है।

हमारे परिवार जुड़े हैं

दोनों देशों से हमारा पारिवारिक रिश्ता है। मैं यहां हूं और मेरे परिवार के शेष्ा सदस्य पाकिस्तान है। दोनों देशों में यही तो बड़ा जुड़ाव है। बेहिचक शादियां होती है क्योंकि आधा परिवार यहां और आधा वहां है। फिर बेटी देने में क्या हर्ज? तेजदान चारण

बेटियां बहुत त्याग करती हैं

बेटियां हैं, बहुत त्याग करती है। उनके लिए शादी के बाद ससुराल सबकुछ हो जाता है। पाकिस्तान से आई बेटी यहां परिवार में बहुत कद्र पाती है। वे भी कभी महसूस नहीं करती कि यहां अलग रह रही है। उसके अपने परिजन जो यहां रहते हैं वे पूरी सार संभाल रखते हैं।

हिन्दू सिंह सोढ़ा

बाड़मेर हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव की अनूठी मिसाल हिन्दू भी रोजे रखते हैं

हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव की अनूठी मिसाल हिन्दू भी रोजे रखते हैं
बाड़मेर 
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर और जैसलमेर के कई गांवों में हिन्दू-मुस्लिम सद्भाव की अनूठी मिसाल देखने को मिलती हैं। यहां कई गांवों में हिन्दू भी अपने मुस्लिम पड़ोसियों के साथ रमजान के दौरान रोजे रखते हैं। यहां यह परंपरा बरसों से चली आ रही है और हिन्दू परिवारों के लोग पांच रोजे रख कर भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं।




विभाजन के बाद इन सीमावर्ती गांवों में सिंध और पाकिस्तान से आए हिन्दू और मुस्लिम परिवारों में आज भी वहीं संबंध हैं और रिश्ते हैं जो विभाजन से पहले थे। उनके पहनावे, बोलचाल, खान-पान लगभग एक जैसे हैं।




इन गांवों के रहवासियों का कहना है कि रमजान में यदि हिन्दू रोजे रखते हैं तो हिन्दू त्योहारों पर मुस्लिम भी पूरी भागीदारी निभाते हैं और आपस में कोई दूरियां नहीं हैं। यहां रहने वाले हिन्दुओं में विशेषकर मेघवालो में सिंध के पीर पिथोड़ा के प्रति गहरी श्रद्धा है।




बाड़मेर के गोडहाड़ का टाला गांव के शंकर राम का कहना है कि हमारी पीर पिथौड़ा में गहरी श्रद्धा है और जो भी उनमें श्रद्धा रखता है, वह रोजे जरूर रखता है।




इसी गांव में एक दरगाह भी है जहां दोनों समुदायों के लोग पूरी श्रद्धा के साथ जाते हैं और परंपराएं निभाते हैं और ये इतनी समान हैं कि फर्क करना मुश्किल हो जाता है।




शनिवार, 27 जून 2015

बाड़मेर में एसीजेएम कोर्ट के ताले टूटे, मौके पर पहुंची पुलिस



बाड़मेर बाड़मेर में चोरों ने एसीजेएम कोर्ट के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। शनिवार सवेरे इस बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम और बाड़मेर एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

कोतवाली पुलिस के अनुसार शनिवार सवेरे जब परिवादी एसीजेएम कोर्ट पहुंचे तो वहां के ताले टूटे हुए मिले। वहां चौकीदार को भी इस बारे में सूचना नहीं थी।

एसपी बाड़मेर देशमुख पारीक भी कोर्ट पहुंचे। पारीक ने बताया कि चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने कई कमरों को खंगाला।

रिकॉर्ड रूम का लॉक खोलने की भी कोशिश हुई है। कोर्ट में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण अधिक जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के साथ ही फोरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया।

वसुंधरा राजे दिल्ली में, ललित मोदी विवाद पर शीर्ष नेतृत्व से बातचीत संभव

नई दिल्ली : IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर विवादों में आईं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज दिल्ली आ रही हैं, जहां वह नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी।वसुंधरा राजे दिल्ली में, ललित मोदी विवाद पर शीर्ष नेतृत्व से बातचीत संभव

माना जा रहा है कि ललित मोदी विवाद पर उनकी शीर्ष नेतृत्व से बातचीत हो सकती है। हालांकि पार्टी ने इस मामले में उन्हें पहले ही क्लीन चिट दे दी है। लेकिन विपक्ष लगातार उनके खिलाफ नए-नए ख़ुलासे कर रहा है। अब कांग्रेस ने ललित मोदी और वसुंधरा राजे के बिज़नेस पार्टनर होने का आरोप लगाया है।


कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि राजे के बेटे की जिस कंपनी में आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने 13 करोड़ रुपये निवेश किए थे, उसमें राजे सीधे तौर पर लाभान्वित थीं। कांग्रेस ने साल 2013 में चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल राजे का एक हलफनामा जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अपने सांसद बेटे दुष्यंत सिंह के मालिकाना हक वाली कंपनी नियंत हेरीटेज होटल में उनके 3280 शेयर हैं।


ललित ने इस कंपनी के 10 रुपये मूल्य वाले हर शेयर के लिए 96,000 रुपये प्रति शेयर की अधिक दर से इस कंपनी में 11 करोड़ रुपये निवेश किए थे। इस खुलासे ने इन आरोपों को जन्म दिया है कि राजे को ललित के विवादास्पद निवेशों से फायदा हुआ। हालांकि राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष अशोक परनामी ने यह दावा करते हुए खारिज कर दिया कि ये शेयर उन्हें दुष्यंत और उनकी पत्नी निहारिका ने तोहफे में दिए थे।

सौतली मां का अत्याचार, 'गुप्तांग' में डाल दी लाल मिर्च



कोलकाता सौतेली मां ने पश्चिम बंगाल में छह साल की एक मासूम पर अमानवीय अत्याचार किया है। महिला ने नन्हीं सी जान के 'गुप्तांग' में लाल मिर्च डाल दी है। असहनीय पीड़ा से परेशान मासूम का कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि वह नींद में बिस्तर पर पेशाब कर देती थी। मां की ममता और मानवता दोनों को शर्मसार करने वाली यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ के विधानपल्ली इलाके की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मासूम बच्ची को उसकी कथित मां ने पड़ोस के परिवार से गोद लिया था। बच्ची कुछ समय से नींद में बिस्तर पर पेशाब कर देती थी।

इसको लेकर उसकी सौतेली मां नाराज होती थी। इस कारण बच्ची की उसने कई बार पिटाई भी की। बुधवार रात को भी बच्ची ने बिस्तर पर पेशाब कर दिया। इससे भड़क कर उसने उक्त अमानवीय अत्याचार किया।

डॉक्टरों के अनुसार यह कोई बीमारी नहीं है। बच्चे आमतौर पर नींद में बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं। यह समस्या समय के साथ या कई बार उपचार के बाद दूर हो जाती है।

डॉ. दिगम्बर बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत

डॉ. दिगम्बर बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत


जयपुर राजस्थान सरकार ने पूर्व मंत्री डॉ. दिगम्बर सिंह को बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।

राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार डॉ. सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि डॉ. सिंह का जन्म वर्ष 1951 में भरतपुर जिले के बरखेड़ा फौजदार ग्राम में हुआ।

उन्होंने जोधपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1993 में वे पहली बार विधायक चुने गए। डॉ. सिंह 12वीं एवं 13वीं विधानसभा में भी विधायक चुने गए। वे राजस्थान में पिछली भाजपा सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा उद्योग मंत्री रहे।

डॉ. ङ्क्षसह को बीस सूत्री कार्यक्रम की राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़ एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. दिगम्बर सिंह ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जो जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने मुझे सौंपी है उसका मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करूंगा।

शिव दयाल शर्मा को राज्य मंत्री का दर्जा

राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के सभापित शिव दयाल शर्मा को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया है। शर्मा को राज्य मंत्री स्तर के दर्जे की समस्त सुविधाएं उनके कार्य ग्रहण की तिथि से देय होगी।

सुषमा, वसुंधरा का मामला नरेंद्र मोदी के पास पहुंचा



नई दिल्ली आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने का आरोप झेल रहींं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार को विचार विमर्श किया।

विपक्ष द्वारा स्वराज और राजे के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण भाजपा का शीर्ष नेतृत्व शुक्रवार को हरकत में आया और दिन भरे तेजी से चले घटनाक्रम के बीच सबसे पहले वित्त मंत्री अरूण जेटली ने और रात में अमित शाह ने मोदी से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की।

शाह और मोदी के बीच दो घंटे तक बातचीत होती रही। सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग की शनिवार को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए राजे आएंगी और वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलकर पुत्र दुष्यंत सिंह की ललित मोदी की एक कंपनी के साथ शेयरों की खरीद फरोख्त के बारे में उनके सामने अपना पक्ष रखेंगी।

सूत्रों ने बताया कि अभी तक राजे के साथ पार्टी खड़ी है और उसका मानना है कि इन शेयरों की खरीद फरोख्त में कानूनी तौर पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। दूसरी ओर विपक्ष ने इस खरीद फरोख्त पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि राजे ने ललित मोदी को राजनीतिक रूप से फायदा पहुंचाया है और उसके एवज में ललित मोदी ने कौडिय़ों के भाव पर शेयर खरीदे।

शुक्रवार, 26 जून 2015

जोधपुर नशे के तस्करों को 15-15 साल की कैद



जोधपुर नशे के तस्करों को 15-15 साल की कैद


जोधपुर के एनडीपीएस न्यायालय की विशेष न्यायाधीश संगीता शर्मा ने अफीम और डोडा तस्करों के विरुद्ध तीन अलग-अलग मामलों में अधिकतम 15-15 साल तक की कैद की सजा सुनाई। दो आरोपियों को दस-दस साल और दो आरोपियों को 15-15 साल की सजा देकर दण्डित करने के आदेश दिए गए। न्यायाधीश शर्मा ने नशे को समाज के विकास का विरोधी बताते हुए ऐसे मामलों में आरोपियों के विरुद्ध नरमी का रुख बरतने से इनकार कर दिया। तीनों मामलों में लोक अभियोजक थानाराम विश्नोई ने सरकार की ओर से पैरवी की।

केस-1

मन्दसौर मध्य प्रदेश के बालागुड़ा से मोहनलाल पुत्र राधेश्याम भाटी व पीपलिया मन्दसौर निवासी रामगोपाल पुत्र नाथुलाल को वर्ष 2011 में मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया था। दोनों की जांच करने पर पुलिस को कुछ भी नहीं मिला, लेकिन मुखबीर की सही सूचना होने के कारण पुलिस ने वापस जांच की तब पेट्रोल टैंक में छिपाया हुआ 18 किलो अफीम मिला था। इस मामले में आरोपियों के पास न ही लाइसेन्स, न ही अफीम खरीद-फरोख्त के दस्तावेज थे। इस कारण अदालत ने दोषी मानते हुए दोनों आरोपियों को 15-15 साल की कैद व एक-एक लाख रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

केस-2

वर्ष 2013 में मुखबीर की सूचना पर मथानिया के थानेदार रमेश ढाका ने 17 अप्रेल, 2013 को विनायकपुरा भवाद निवासी हरीराम पुत्र करणानाम के घर छापा मारा, जहां उसकी ढ़ाणी के बाहर चारे के ढेर में प्लास्टिक के एक बैग में 6 किलो अफीम मिली। आरोपी के पास अधिक मात्रा में अफीम होने के कारण उससे पूछताछ की, लेकिन आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस मामले में न्यायाधीश शर्मा ने आरोपी को दस साल की कैद और एक लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए हैं।

केस-3

मुखबीर की सूचना पर बर चौराहा पर गाड़ी की जांच करने पर 31 मार्च, 2010 को स्कॉर्पियो गाड़ी में से छह बोरी में अवैध रूप से भरा हुआ 110 किलो डोडा बरामद किया। इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें से एक आरोपी जवरीलाल का निधन होने से उसके विरुद्ध कार्यवाही समाप्त की और दो आरोपी अभी भी फरार हैं। एक आरोपी रामेश्वरलाल पुत्र रमेशचन्द्र बंजारा चित्तौडग़ढ़ लाखाखेड़ा को दोषी मानते हुए न्यायाधीश संगीता शर्मा ने ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पर जोर देते हुए इस मामले के आरोपी को भी दस साल की कैद और एक लाख रुपए के जुर्माने से दण्डित करने के आदेश दिए।