शुक्रवार, 12 जून 2015

हवस में अंधी टीचर ने बनाए 2 नाबालिगों से कई बार शारीरिक संबंध

हवस में अंधी टीचर ने बनाए 2 नाबालिगों से कई बार शारीरिक संबंध


नई दिल्लीः कहते हैं कि एक टीचर स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी आदतें सीखाता है लेकिन इस टीचर की करतूत ने तो इस रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है। डेली मेल के अनुसार, इस विवाहित महिला टीचर को दो बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला ने 13 और 15 साल के दो लड़कों के साथ शरीरिक संबंध बनाएं। हालांकि महिला के ख‌िलाफ ये आरोप घटना के लंबे अरसे बाद लगे हैं। 1990 के आस पास महिला ने अपने स्कूल के 2 छात्रों को यौन शोषण किया था। आरोपी टीचर के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि महिला ने छात्रों का यौन शोषण पहली बार नहीं किया बल्कि वह उनका लगातार यौन शोषण करती है।


आरोपी टीचर की यौन वासना इतना ज्यादा बढ़ी हुई थी कि वह जब भी बच्चों से मिलती तभी उनका शोषण करती थी। आरोपी टीचर पीड़ित बच्चों को सप्ताह में कम से कम 2 बार अपने पास बुलाती थी और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाती थी। वहीं आरोपी टीचर ने अपने ऊपर लगे इन अरोपों को गलत बताया है। टीचर का कहना है कि उसने पीड़ित दो लड़कों में से सिर्फ बड़े वाले लड़के से एक बार शारीरिक संबध बनाए हैं, वो भी जब वह 18 साल का हो गया था। उसने कहा कि वह बच्चों को इस बारे में बताया था कि वह दोनों बच्चों को प्यार करती है लेकिन पीड़ित बच्चों ने उसकी साजिश का खुलासा करते हुए कहा कि वह सिर्फ उनका शोषण करने के लिए बोलती थी कि वह प्यार करती है। लड़कों ने कोर्ट को बताया कि वह‌ सिखाती थी वे उसे मम्मी बोलें ताकि किसी को उनपर शक न हो पाए।

पत्नी का आरोप- अबॉर्शन के लिए मजबूर करते थे AAP नेता भारती, कुत्ते से कटवाया

पत्नी का आरोप- अबॉर्शन के लिए मजबूर करते थे AAP नेता भारती, कुत्ते से कटवाया

नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आप विधायक सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने अबॉर्शन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। दिल्ली महिला आयोग को दी अपनी शिकायत में लिपिका ने भारती पर संगीन आरोप लगाए हैं। लिपिका ने शिकायत में कहा है कि भारती उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान कुत्ते से भी कटवाते थे। भारती ने लिपिका के तमाम आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।दिल्ली महिला आयोग को सौंपी गई अपनी 26 पेज की शिकायत में लिपिका ने कहा है कि उनके दो बच्चे हैं और जब वे तीसरी बार प्रेग्नेंट हुईं, तो भारती ने उन पर गर्भपात के लिए काफी दबाव डाला। लिपिका के अनुसार, भारती के अमानवीय व्यवहार से परेशान होकर उन्होंने अपनी कलाई की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश भी की थी। लिपिका के मुताबिक, जब वे दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं और उनका सातवां महीना चल रहा था, तब भारती उन्हें कुत्ते से भी कटवाते थे। फिलहाल, लिपिका अपने दो बच्चों के साथ द्वारका में पति से अलग रहती हैं।
पत्नी का आरोप- अबॉर्शन के लिए मजबूर करते थे AAP नेता भारती, कुत्ते से कटवाया


क्या कार्रवाई करेंगे केजरीवालदिल्ली महिला आयोग ने भारती को एक नोटिस जारी करते हुए उन्हें 26 जून को महिला आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया है। महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने कहा कि भारती और लिपिका की शादी डॉटकॉम वेबसाइट के जरिए हुई थी। बरखा ने कहा कि जब कुमार विश्वास का मामला सामने आया था तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल कुमार विश्वास के पक्ष में सक्रिय हो गए थे। क्या वह अपने इस विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे?

झूठ बोला था भारती नेभारती ने लिपिका को बताया था कि वे एक इंटरनेशनल लॉ फर्म के मालिक हैं। लिपिका ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी और फिर हनीमून के दौरान भी भारती उन्हें अपने बारे में सही जानकारी नहीं देते थे। लिपिका के अनुसार, हनीमून के दौरान भी भारती उनसे गलत व्यवहार करते थे और इसी दौरान भारती ने उन्हें बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। लिपिका ने कहा कि जैसे ही वह हनीमून से लौटीं, भारती और उनकी मां ने उनसे ज्वैलरी और मैरिज गिफ्ट्स वापस मांगे। लिपिका ने कहा है कि उन्होंने ज्वैलरी और गिफ्ट्स भारती को सौंप दिए, क्योंकि वह प्रेग्नेंट हो चुकी थीं और इस हालत में उन्हें भारती और उनके परिवार की जरूरत थी। लिपिका ने शिकायत में ये भी कहा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान भारती और उनकी मां उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे थे। इस बीच, सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी सड़कों पर उतर आई है। बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस भी सीएम केजरीवाल से भारती के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।

मोदी सरकार ने सेना को दी किसी भी देश में सर्जिकल स्ट्राइक की छूट

मोदी सरकार ने सेना को दी किसी भी देश में सर्जिकल स्ट्राइक की छूट


नई दिल्ली. सेना अब म्यांमार की तरह किसी भी देश में घुसकर आतंकियों का सफाया कर सकेगी। सरकार ने इसकी हरी झंडी दे दी। गुरुवार को गृह मंत्रालय में बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और सेना के आला अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक इसमें तय किया गया कि आतंकियों के खिलाफ हर हाल में जवाबी कार्रवाई की जाएगी। भले ही आतंकी किसी भी देश की सीमा में जा छुपें। अगर आतंकी हमले के बाद दूसरे देश में जाकर शरण लेंगे तो वहां सर्जिकल आॅपरेशन​ किया जाएगा।भारतीय सेना- फाइल फोटो
सबसे ज्यादा आतंकी पीओके में शरण लिए हुए हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सर्जिकल ऑपरेशन के लिए ब्लूप्रिंट बनाने को कहा गया है। इस प्रक्रिया में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, एनएसए, गृह व रक्षा सचिव, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, थल सेना और वायु सेना प्रमुख भी शामिल रहेंगे। बैठक के बाद एनएसए अजित डोभाल म्यांमार रवाना हो गए।

40 आतंकियों का जत्था पूर्वोत्तर में घुसा
म्यांमार में सेना की कार्रवाई का बदला लेने के लिए पूर्वाेत्तर राज्यों में 30 से 40 आतंकियों के घुसने की खुफिया सूचना है। अरुणाचल, मणिपुर, नगालैंड और मिजोरम में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर। डामर की सड़कों से बेहतर पॉली प्रोपलीन सड़कें,लागत भी कम

 जयपुर। डामर की सड़कों से बेहतर पॉली प्रोपलीन सड़कें,लागत भी कम


जयपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग सूबे में सड़कों की मजबूती के लिए फाइलों में तो खूब प्रस्ताव बनाता है। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता ऐसा ही हो रहा है सीमेंट-कंक्रीट की सड़कों में पॉली प्रोपलीन फाइबर तकनीक के इस्तेमाल करने को लेकर पिछली सरकार से लेकर अब तक इस मसले पर वार्ताओं और बैठकों को दौर तो खूब चला लेकिन किसी नतीजे पर विभाग अब तक नहीं पहुंच पाया है। आपको बता दें कि इस तकनीक से बनाई गई सड़के करीब 20 साल तक चलती है। डामर का इस्तेमाल नहीं होने से मेटींनेस का भी झंझट नहीं रहता,वहीं बार बार डामर की परत हटाते हुए नई सड़क बनाने का भी लफड़ा नहीं है। ताज्जुब की बात है की डामर की सड़कों की तुलना में इस तकनीक की सड़कों में लागत भी कम आती है, साथ ही बारिश में सड़त क्रेक भी नहीं होती।

less-costlier-poly-propylene-roads-than-asphalt-roads-20084

अभी कहां कहां है ऐसी सड़कें
जेडीए ने टोंक रोड पर लक्ष्मी नगर चौराहे से लेकर गांधी नगर मोड़ तक इस तकनीक से व्हाइट टॉपिंग सड़क बनाई थी, जो आज तक नहीं टूटी है। इसके अलावा गोवा, दिल्ली और यूपी में लंबे समय से इस तकनीक से सड़के बनाई जा रही है, लेकिन विभाग फिर फी इस फायदेमंद तकनीक को अपनाने का फैसला नहीं कर पा रहे। हालांकि विभाग रिलायंस सहित कई कंपनियों का 4 बार प्रजेटेंशन भी देख चुका है, यहां तक की मामले में एक कमेटी का भी गठन कर रखा है। विभाग बिना अध्यय किए ही लागत औऱ समय ज्यादा लगने की उलझन में उलझा हुआ है, ऐसे में फैसला फाइलों से बाहर निकलने का नाम नहीं ले रहा अब इस पर अंतिम फैसला सीएम राजे के लेवल पर ही होने की संभावना है।

अजमेर। भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

अजमेर। भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत


अजमेर। अजमेर में नसीराबाद बीर रोड पर सूमो और बोलेरो गाड़ी की आमने सामने की भिड़ंत में 7 लोगो की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हुए है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाड़ियो के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर चीख पुकार का माहौल हो गया। वहीं हादसे के बाद कई किलो मीटर तक का लंबा जाम लग गया।

7-killed-in-horrific-road-accident-34289

स्थानीय लोगों की सूचना और मदद से मौके पर जैसे तैसे पहुची एम्बुलैंस से घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। घायलों के अस्पताल पहुचने से अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। तत्काल चिकित्सको की टीम ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया। घायलों की चिकित्सीय व्यवस्था देखने के लिए जिला कलक्टर डॉ आरुषी मलिक , एडीएम हरफूल यादव सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।



जानकारी के अनुसार सूमो गाड़ी में तेलंगाना राज्य के करीब 12 जायरीन सवार थे। जो सरवाड़ दरगाह से जियारत करके लौट रहे थे। जबकि बोलेरो गाड़ी में जोधपुर से कुछ लोग नसीराबाद की ओर आ रहे थे। पुलिस की माने तो हादसा बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही से होना माना जा रहा है।



एसपी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि हादसा बोलेरो गाड़ी के ओवर टेक करने के दौरान सामने से आ रही सूमो से भिड़ने से हुआ। जिला कलक्टर डॉ आरुषी मलिक ने कहा कि जिन घायलों के सर पर चोट लगी है , उन्हें न्यूरो सर्जन के अवकाश पर होनी की वजह से जयपुर भेजा जा रहा है। जिला कलक्टर ने अस्पताल प्रशासन को घायलों हर तरह की चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। तेलंगाना निवासी एक घायल ने बताया कि सूमो का ड्राइवर भी गाड़ी को तेज रफ़्तार से लापरवाही पूर्वक चला रहा था। इस दिल दहलाने वाले हादसे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

सवाईमाधोपुर। एक ही स्कूल के 17 बच्चों की मैरिट जांच के घेरे में

सवाईमाधोपुर। एक ही स्कूल के 17 बच्चों की मैरिट जांच के घेरे में


सवाईमाधोपुर। सवार्इमाधोपुर के गंगापुरसिटी की क्रिएटिव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नाम उस वक्त चर्चा में आ गया जब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अमजेर ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जिसमें क्रिएटिव स्कूल के 17 विद्यार्थियों ने राज्य मैरिट में स्थान प्राप्त किया है। इस स्कूल के 17 विद्यार्थियों का एकसाथ राज्य मैरिट सुची में आना संन्देह के घेरे में है जिसे देखते हुए शिक्षा मंत्री सहित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जांच के आदेश दिए हैं।

17-students-of-same-school-in-merit-case-is-under-investigation-65521

देश के इतिहास में पहली बार ऐसा रिकॉर्ड
क्रिएटिव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एक साथ 17 बच्चों का नाम राज्य मैरिट सुची में आना देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्कूल के 17 बच्चों ने एक साथ राज्य मैरिट सुची में स्थान प्राप्त किया हो क्रिएटिव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा एकता अग्रवाल ने 99.17 अंक लाकर जहॉ प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं आयुशी अग्रवाल और दीपक मीणा ने 98.83 अंक लाकर द्वितिय स्थान प्राप्त किया है तो अनुषिका तायल व हिमांशू ने 98.33 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही स्कूल के 17 विद्यार्थियों ने राज्य मैरीट सूची में स्थान प्राप्त किया है। एक ही स्कूल के 17 बच्चों का मेरिट में आना स्कूल प्रशासन के लिये भी जी का जंजाल बन गया है। इस पूरे मामले को लेकर माध्यमिक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रुपनारायण गुर्जर का कहना है की शिक्षा बोर्ड और राज्य सरकार से मिले आदेशों के अनुसार स्कूल की जांच की जाएगी। उनका कहना है की एक साथ 17 बच्चों का मैरिट में आना स्कूल पर संदेह पैदा करता है उनका कहना है की सच्चार्इ का खुलासा जांच के बाद ही सामने आएगा। यदि जांच में स्कूल दोषी पार्इ जाती है तो स्कूल की मान्यता रद्द करवाने की कार्रवाई की जाएगी।



आखिर क्यूं लग रहा है मामला संदिग्ध
दरअसल क्रिएटिव स्कूल में 10 कक्षा में कुल 201 बच्चें थे उनमें से 17 बच्चों ने राज्य मैरिट सुची में स्थान प्राप्त किया है और 183 बच्चों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं वहीं 17 बच्चें सैकंड श्रेणी में उत्तीर्ण हूए हैं और पूरी कक्षा में महज एक बच्चा ही फेल हुआ है। स्कूल के पिछले साल के रिजल्ट पर नजर डालें तो पिछले साल 10वीं कक्षा में 184 बच्चे थे जिसमें से 183 बच्चें उत्तीर्ण हुए थे और एक बच्चा फेल हुआ था। 183 बच्चों में से 138 बच्चों के 60 प्रतिशत अंक से अधिक नम्बर आये थे। इस सारे मामले के बीच खास बात यह है की सवार्इ माधोपुर में माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षाअधिकारी देवीलाल मीणा का बेटा दीपक मीणा भी इसी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है और उसनें 10वीं कक्षा की मैरिट सूची में द्वितिय स्थान प्राप्त किया है।



खास बात यह भी है की निजी स्कूलों की जांच का जिम्मा भी देवीलाल मीणा के पास ही है निजी शिक्षण संस्थान संघ के पदाधिकारीयों का कहना है की परिक्षाओं के समय गंगापुरसिटी के स्कूलों में सामुहिक जांच की सुचनाऐं मिली थी जिसे देखते हुए संघ के पदाधिकारीयों ने अतिरिक्त जिला शिक्षाअधिकारी को शिकायत भी की थी मगर उन्होनें कोई कार्यवाही नही की थी जबकी शिक्षा विभाग के द्वारा नकल रोकनें के लिये उड़न दस्तें की टीम का भी गठन किया गया था। संघ के पदाधिकारीयों का कहना है कि परिक्षाओं के समय में हर बार दो या तीन स्कूलों को मिलाकर परीक्षा सैन्टर बनाया जाता है मगर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीणा ने क्रियेटिव पब्लिक स्कूल का सैन्टर अलग से निर्धारित किया था और गंगापुरसिटी की भगवती बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल को क्रियटीव स्कूल के बच्चों का सैन्टर बनाया गया था।



संघ के पदाधिकारीयों के अनुसार अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने पद का अनुचित लाभ उठाकर ही ऐसा किया है जो नियमों के विपरित है क्रियटिव स्कूल के 17 बच्चों का मैरिट सुची में आना स्कूल के लिये भी जी का जंजाल बन गया है और इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंन्धन कुछ भी बोलनें को तैयार नही है। वहीं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीणा भी मीडिया के सामनें नही आना चाहते मामले को लेकर लोगों में चर्चा है की एक साथ एक ही स्कूल के बच्चों का मैरिट में आना संयोग नही बल्कि उच्चस्तरिय घाल मेंल है।



इस सारे मामले का खुलासा तो अब जांच के बाद ही सामने आ पाएगा की आखिर इस सब के पीछे कौन जिम्मेदार है। हां! इतना जरुर है की कहीं तो कुछ गड़बड़ जरुर हुर्इ है जिसके साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साख पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

संदिग्ध अवस्था में मृत मिले मानसिक रोगी का लिंग काटा

संदिग्ध अवस्था में मृत मिले मानसिक रोगी का लिंग काटा


 जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में मनोविकार केन्द्र में एक मानसिक रोगी के संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया हैं। जहा रोगी के लिंग कटा पाया गया और मनोविकार केन्द्र के पुरूष वार्ड के शौचालय में उसकी लाश मिली। अपने आप में संदिग्ध कहे जाने वाले इस मामले की इतला अस्पताल प्रशासन के साथ पुलिस को की गई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है।

mental-patient-found-dead-with-a-cut-penis-52142

जानकारी के अनुसार जोधपुर के मनोविकार केन्द्र में बालोतरा कोर्ट के आदेशों से एक व्यक्ति को यहां भिजवाया गया था। जो कि वर्ष 2013 से यहा जोधपुर के मनोविकार केन्द्र में रह रहा था। जिसकी लाश आज सवेरे अस्पताल के टॉयलेट में मिली। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा पर भी सवाल उठे है। अस्पताल अधीक्षक के अनुसार वार्ड में सुरक्षाकर्मी भी हैं एवं साथ ही नर्सिंग स्टाफ भी। इन सबके मौजूदगी में हुई इस घटना के मद्देनजर जहां अस्पताल प्रशासन ने मामले में जांच कमेटी का गठन किया हैं वही पोस्टमार्टम के लिए भी चिकित्सकों की टीम बनाई है। पुलिस के अनुसार हत्या करने की संभावनाओं को ध्यान रख जांच किए जाने की बात कही जा रही है।

बालोतरा। जनता के विश्वाश पर खरा नहीं उतरा नगर परिषद् बोर्ड:- प्रतिपक्ष नेता चोपड़ा

बालोतरा। जनता के विश्वाश पर खरा नहीं उतरा नगर परिषद् बोर्ड:- प्रतिपक्ष नेता चोपड़ा


रिपोर्ट :- ओम प्रकाश सोनी /बालोतरा


IMG-20150612-WA0030.jpg दिखाया जा रहा हैबालोतरा। नगर परिषद् के छ माह के कार्यकाल में यह बोर्ड शहर वासियो की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। यह कहना है नगर परिषद् के प्रतिपक्ष नेट मदन राज चोपड़ा का। चोपड़ा ने नगर परिषद् के सभापति को पत्र लिखकर सभापति से जनहित में आत्म चिंतन करने का आव्हान किया है। चोपड़ा ने पत्र में बताया कि पिछले छ माह में परिषद् की प्रसाशनिक व्यवस्थाओ को लकवा मार गया है। उन्होंने बताया कि शहर में अतिक्रमणों की भरमार लग गयी है। अतिकर्मियो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी नहीं मिलते है। आँखे मुँद कर विकास कार्य करवाए जा रहे है। विकास के कार्यो को निरिक्षण किये बिना ही ठेकेदारो को भुगतान किया जा रहा है। चोपड़ा ने बताया की विपक्ष खेमा शहर के विकास के सदैव तत् पर है पर सत्ताशीन बोर्ड द्वारा विपक्ष से कोई विचार विमर्श नहीं किया जाता है। चोपड़ा ने पत्र में बताया की नगर परिषद् में भूमि नियमन कार्यो में दलाली प्रथा से शहर वासी दुखी है। साथ ही नगर परिषद् में डमी अनुभव हीन ठेकेदारो के हाथ में बिना मापदंड देखे टेंडर दिए जा रहे है। शहर में विधुत व् रौशनी व्यवस्था ठप्प हो गयी है। केवल फाइलो में शहर को जगमग होना बताया जा रहा है। सिवरैज की धीमी गति से आम शहर वासी परेशांन है। शहर में सड़के टूटी पड़ी है। खुले मेनहोल हादसों को निमंत्रण दे रहे है। चोपड़ा ने बताया कि वर्तमान बोर्ड की कार्यप्रणाली जनता का विश्वाश भंग किया है। उन्होंने सभापति से राजनेतिक भावना से ऊपर उठकर शहर हित में कार्य करने की मांग की है।

बालोतरा । 10 माह बाद हत्या के मामले से उठा पर्दा ,पुलिस के हथे चढ़ा अपराधी

बालोतरा । 10 माह बाद हत्या के मामले से उठा पर्दा ,पुलिस के हथे चढ़ा अपराधी


रिपोर्ट :-ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा ।। दस माह पूर्व घर के बाहर सोये युवक को जिन्दा जलाने व् हत्या करने के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफास। प्रेमिका के मंगेतर साले खा को रास्ते से हटाने को लेकर वारदात को दिया गया अंजाम। लेकिन मंगेतर की जगह उसके भांजे सफी खा की गयी जान। रात के समय पेट्रोल डालकर जलाया था जिन्दा। पुलिस ने आरोपी पहाड़े खा को किया गिरफ्तार सहयोगी जमाल खा की तलाश जारी मंडली थाने के मेघवास का है मामला।
IMG-20150611-WA0160.jpg दिखाया जा रहा है

गुरुवार, 11 जून 2015

परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, 38 डीटीओ के तबादले, डीडी मेघानी बाड़मेर के नये जिला परिवहन अधिकारी

परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, 38 डीटीओ के तबादले, डीडी मेघानी बाड़मेर के नये जिला परिवहन अधिकारी 


जयपुर। परिवहन विभाग में डीटीओ स्तर के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। विभाग ने गुरुवार को 38 डीटीओ को तबादले कर दिए है। इसमें करीब 10 डीटीओ ऐसे हैं, जाे लंबे समय से एक ही सीट पर लग हुए थे। इन्हें परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बदल दिया है। सूची में एपीओ चल रहे अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है।



किसे कहां लगाया
नाम नवीन पद
अशोक शर्मा डीटीओ झालाना (पीवी), जयपुर
राकेश चतुर्वेदी करौली
विजयवीर यादव अलवर
एकता काबरा चौमू
मनोज वर्मा गैर परिवहन, झालना, जयपुर
राधाकृष्ण गर्ग प्रवर्तन, झालाना, जयपुर
ओम प्रकाश बैरवा राजसमंद
वीरेंद्र सिंह सड़क, सुरक्षा प्रकोष्ठ, मुख्यालय
ग्यारसी लाल मीणा गैर परिवहन , विधाधर नगर, जयपुर
राजेंद्र गहलोत परिवहन मुख्यालय
रवि गुप्ता दूदू
राजेंद्र के पपड़ी - प्रवर्तन शाखा, झालाना ,जयपुर
इंदू मीणा अलवर
भवानी सिंह शेखावत शाहपुरा
राजवी त्यागी टोंक
सुधीर बंसल भरतपुर
सत्यप्रकाश शर्मा दौसा
जगदीश अमरावत झुंझुनूं
जे.पी. मीणा बीकानेर
जुगल किशोर माथुर नोखा
अनिल पण्ड्य़ा शाहपुरा (भीलवाड़ा)
प्रकाश टहलयानी अजमेर
अरूण कुमार माथुर किशनगढ़
संजीव भारद्धाज कोटा
आर के वैष्णव डीडवाना
दयाशंकर गुप्ता रामगंजमंडी
गणपत लाल पुनड जोधपुर
मोहम्मद रफीक आबूरोड
राजेंद्र दवे फलौदी
मनीष कुमार शर्मा भीनमाल
अचला राम बालोतरा
कानसिंह परिहार सिरोही
ललित चौधरी उदयपुर
सीपी गुप्ता पाली
राजमल मीणा कोटा
रामकिशन चौधरी नोहर
नीरज नवीन चंद्र शाह बांसवाड़ा
डीडी मेघानी बाड़मेर

बाड़मेर। एक वर्ष से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर। एक वर्ष से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर। एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी मुन्ना को पुलिस ने किया गिरफ्तार । पुलिस थाना नागाणा में ईनामी व स्थाई वारंटी मनोज उर्फ मुन्ना उर्फ मोहनलाल पुत्र केषाराम जाति जाट निवासी काउ खेड़ा कवास जो मुकदमा संख्या 49 दिनांक 26.04.2014 उक्त प्रकरण के बाद से फरार चल रहा था जिसकों दिनांक 10.06.2015 को पुलिस अधीक्षक परिस देषमुख के निर्देषानुसार गठित विषेष टीम श्री आन्नद कुमार उप निरीक्षक, श्री मोहन लाल हैड कानिस्टेबल, श्री महिपालसिंह कानि, श्री रामलाल कानि0, श्री घर्मपाल कानि0 द्वारा बाड़मेर उतरलाई रोड़ पर गिरफ्तार किया गया।

IMG-20150610-WA0011.jpg दिखाया जा रहा है

कोटा। हथियार सहित दो तस्कर गिरफ्तार

कोटा। हथियार सहित दो तस्कर गिरफ्तार


कोटा। गुमानपुरा थाना पुलिस ने सुचना के आधार पर हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ कर हथियारों की खेप बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।गौरतलब है कि कोटा की गुमानपुरा थाना पुलिस ने दो शातिर अपराधियो को मुखबिर की सुचना के बाद हथियारो सहित पकडा है। दोनो अपराधियों से 2 पिस्टल, 3 तीन देशी कटटे और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए है।

two-weapon-smugglers-arrested-with-weapons-23563

पकडे गए आरोपी शरीफ और हमीद उर्फ गूडडू दोनों पर विभिन्न थानों में दर्जनों मामले लूट, हत्या और नकबजनी के दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस की शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि पिछले कई दिनों से शरीफ हथियारों की तस्करी कर रहा था और कोटा सहित आसपास के जिलों में उसने बडी तादाद में हथियार सप्लाई किए हैं। पुलिस अब दोनो आरोपियो से गहनता से पूछताछ करने में लगी है। पुलिस को उम्मीद है की पकडे गए दोनों शातिर अपराधियों से अहम खुलासे होंगे और अवैध हथियार भी बरामद होंगे।

जयपुर मेट्रो में आई खामी की वजह का हुआ खुलासा

जयपुर मेट्रो में आई खामी की वजह का हुआ खुलासा


जयपुर। शहर में गत मंगलवार को चांदपोल मेट्रो स्टेशन के ट्रेक पर चलते हुए अचानक मेट्रो के रुकने की वजह का खुलासा हो गया है। मेट्रो ट्रेन में आई तकनीकी खामी की वजह थी एटीपी फ्यूज का उडना था। यह खुलासा हुआ है मेट्रो प्रशासन की ओर से आई रिपोर्ट में।

cause-was-disclosed-of-jaipur-metro-12546

मेट्रो स्टेशन पर चलती ट्रेन के दौरान मेट्रो के आपातकालीन ब्रेक लगाए थे। इसके चलते मेट्रो करीब 35 मिनट तक रोकी गई। ऐसे में मेट्रो प्रशासन की ओर से मामले की जांच करने के निर्देश मिले थे। जांच में सामने आया है कि ये ट्रेन एटीवी फ्यूज उडने की वजह से रूक गई थी। हैरानी की बात तो ये है की ये एटीपी फ्यूज भी मेट्रो कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उडा था।



इस मामले पर जेएमआरसी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने फ्यूज उडने की वजह मेट्रो कर्मचारियों में अनुभव की कमी को बताया। इतना ही नही, 3 जून से मेट्रो के 9 फेरे 2 मिनट से लेकर 35 मिनट लेट हो रहे हैं ऐसे में उसकी वजह भी एटीपी फ्यूज का उडना रहा है।



हालांकि मेट्रो के अधिकारी एटीपी फ्यूज को मेट्रो की सुरक्षा के लिए अहम बता रहे है। लेकिन ताज्जुब तो ये है कि मेट्रो को पटरी पर दौड़ाने से पहले कर्मचारियों को करीब डेढ साल तक ट्रेनिंग दी गई थी। फिर कैसे अनुभव की कमी के चलते एटीपी फ्यूज उड रहे हैं।

श्री गंगानगर। सीमा सुरक्षा बल ने संदिग्ध को लिया हिरासत में, पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले किया

श्री गंगानगर। सीमा सुरक्षा बल ने संदिग्ध को लिया हिरासत में, पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले किया

श्री गंगानगर। सीमा पर तैनात चौकस सीमा प्रहरियों ने धर दबोचा एक पाकिस्तानी नागरिक। राजस्थान के साथ लगती भारत पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा केे नजदीक सजग सीमा प्रहरियों द्वारा एक पाकिस्तानी जिसने अंर्तराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया को धर दबोचा।

suspect-taken-into-custody-by-bsf-63299

घटना है श्रीगंगानगर जिले की 09 जून 2015 की। रात्रि में लगभग 09 बजकर 45 मिनट पर तैनात 52 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम सीमा चौकी के सजग सीमा प्रहरियों ने एक संदिग्ध को सीमा स्तम्भ 3552 एस के नजदीक से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुये देखा। सजग सीमा प्रहरियों द्वारा संदिग्ध को चेतावनी दी गयी जिसके बाद उसे भारतीय सीमा में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया।



पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम मोहम्मद नदिम पुत्र मोहम्मद बषी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी 26 फरीदकोट दरारा पाकिस्तान बताया। तलाशी के दौरान संदिग्ध के पास से साईकिल मोबाईल फोन अतिरिक्त बैटरी, शीशा, हेड फोन, कंघी और नसरवाल प्राप्त हुआ। संबंधित जाँच एजेंसियों द्वारा संदिग्ध से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदिग्ध से कोई भी आप्पतिजनक सूचना या सामान प्राप्त नहीं हुआ।



इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की गई। पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा इस संबंध में संदिग्ध के द्वारा बताये गये पते का सत्यापन करवाकर सीमा सुरक्षा बल के साथ संदिग्ध को वापस प्राप्त करने बाबत मीटिंग की गई। सांयकाल लगभग साढ़े चार बजे उक्त पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद नदीम को पाकिस्तान रेंजर के हवाले कर दिया गया।

जयपुर मेट्रो को पहले सप्ताह में हुई 65 लाख की आमदनी

जयपुर मेट्रो को पहले सप्ताह में हुई 65 लाख की आमदनी

जयपुर। शहर में मेट्रो के संचालन का बुधवार को एक सप्ताह पूरा हो गया है। वहीं मेट्रो के संचालन के दिन से ही इसमें यात्रा करने के लिए लोगों में भारी उत्साह बना हुआ। मेट्रो के एक सप्ताह के संचालन पर जयपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निहालचंद गोयल ने बताया कि जयपुर मेट्रो के शुरूआत वाले दिन से ही यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन बढोतरी होती गई है।

65-lac-income-in-first-week-of-jaipur-metro-74589

उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह में जेएमआरसी द्वारा 1077 मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया गया और लगभग 5 लाख यात्रियों ने जयपुर मेट्रो में सफर किया। इसके साथ ही जेएमआरसी को अब तक लगभग 65 लाख रूपये की आय एक सप्ताह में हुई है। ​वहीं वीकेंड वाले दिनों में जयपुर मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी अधिक रही, रविवार को एक लाख पांच हजार से ज्यादा यात्रियों ने जयपुर मेट्रो की यात्रा का आनन्द लिया।



गोयल ने मेट्रों के यात्रियों से अपील भी की है कि ​कोई यात्री अपने साथ अगर पानी की बोतल या अन्य पेय पदार्थ लेकर आता है तो उसे अच्छी तरह से बंद करके रखे ताकि तरल पदार्थ लीक नहीं हो, क्योंकि कुछ दिनों पूर्व एक एक्स रे स्कैनर मशीन पर पानी लीक होकर गिर जाने से मशीन खराब हो गयी थी, जिससे मेट्रो की सुरक्षा जांच में बाधा एवं देरी हुई थी।