श्री गंगानगर। सीमा सुरक्षा बल ने संदिग्ध को लिया हिरासत में, पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले किया
श्री गंगानगर। सीमा पर तैनात चौकस सीमा प्रहरियों ने धर दबोचा एक पाकिस्तानी नागरिक। राजस्थान के साथ लगती भारत पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा केे नजदीक सजग सीमा प्रहरियों द्वारा एक पाकिस्तानी जिसने अंर्तराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया को धर दबोचा।
घटना है श्रीगंगानगर जिले की 09 जून 2015 की। रात्रि में लगभग 09 बजकर 45 मिनट पर तैनात 52 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम सीमा चौकी के सजग सीमा प्रहरियों ने एक संदिग्ध को सीमा स्तम्भ 3552 एस के नजदीक से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुये देखा। सजग सीमा प्रहरियों द्वारा संदिग्ध को चेतावनी दी गयी जिसके बाद उसे भारतीय सीमा में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम मोहम्मद नदिम पुत्र मोहम्मद बषी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी 26 फरीदकोट दरारा पाकिस्तान बताया। तलाशी के दौरान संदिग्ध के पास से साईकिल मोबाईल फोन अतिरिक्त बैटरी, शीशा, हेड फोन, कंघी और नसरवाल प्राप्त हुआ। संबंधित जाँच एजेंसियों द्वारा संदिग्ध से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदिग्ध से कोई भी आप्पतिजनक सूचना या सामान प्राप्त नहीं हुआ।
इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की गई। पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा इस संबंध में संदिग्ध के द्वारा बताये गये पते का सत्यापन करवाकर सीमा सुरक्षा बल के साथ संदिग्ध को वापस प्राप्त करने बाबत मीटिंग की गई। सांयकाल लगभग साढ़े चार बजे उक्त पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद नदीम को पाकिस्तान रेंजर के हवाले कर दिया गया।
घटना है श्रीगंगानगर जिले की 09 जून 2015 की। रात्रि में लगभग 09 बजकर 45 मिनट पर तैनात 52 बटालियन सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम सीमा चौकी के सजग सीमा प्रहरियों ने एक संदिग्ध को सीमा स्तम्भ 3552 एस के नजदीक से भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुये देखा। सजग सीमा प्रहरियों द्वारा संदिग्ध को चेतावनी दी गयी जिसके बाद उसे भारतीय सीमा में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने अपना नाम मोहम्मद नदिम पुत्र मोहम्मद बषी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी 26 फरीदकोट दरारा पाकिस्तान बताया। तलाशी के दौरान संदिग्ध के पास से साईकिल मोबाईल फोन अतिरिक्त बैटरी, शीशा, हेड फोन, कंघी और नसरवाल प्राप्त हुआ। संबंधित जाँच एजेंसियों द्वारा संदिग्ध से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदिग्ध से कोई भी आप्पतिजनक सूचना या सामान प्राप्त नहीं हुआ।
इस संबंध में सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की गई। पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा इस संबंध में संदिग्ध के द्वारा बताये गये पते का सत्यापन करवाकर सीमा सुरक्षा बल के साथ संदिग्ध को वापस प्राप्त करने बाबत मीटिंग की गई। सांयकाल लगभग साढ़े चार बजे उक्त पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद नदीम को पाकिस्तान रेंजर के हवाले कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें