गुरुवार, 11 जून 2015

परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, 38 डीटीओ के तबादले, डीडी मेघानी बाड़मेर के नये जिला परिवहन अधिकारी

परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, 38 डीटीओ के तबादले, डीडी मेघानी बाड़मेर के नये जिला परिवहन अधिकारी 


जयपुर। परिवहन विभाग में डीटीओ स्तर के अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। विभाग ने गुरुवार को 38 डीटीओ को तबादले कर दिए है। इसमें करीब 10 डीटीओ ऐसे हैं, जाे लंबे समय से एक ही सीट पर लग हुए थे। इन्हें परिवहन मंत्री यूनुस खान ने बदल दिया है। सूची में एपीओ चल रहे अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है।



किसे कहां लगाया
नाम नवीन पद
अशोक शर्मा डीटीओ झालाना (पीवी), जयपुर
राकेश चतुर्वेदी करौली
विजयवीर यादव अलवर
एकता काबरा चौमू
मनोज वर्मा गैर परिवहन, झालना, जयपुर
राधाकृष्ण गर्ग प्रवर्तन, झालाना, जयपुर
ओम प्रकाश बैरवा राजसमंद
वीरेंद्र सिंह सड़क, सुरक्षा प्रकोष्ठ, मुख्यालय
ग्यारसी लाल मीणा गैर परिवहन , विधाधर नगर, जयपुर
राजेंद्र गहलोत परिवहन मुख्यालय
रवि गुप्ता दूदू
राजेंद्र के पपड़ी - प्रवर्तन शाखा, झालाना ,जयपुर
इंदू मीणा अलवर
भवानी सिंह शेखावत शाहपुरा
राजवी त्यागी टोंक
सुधीर बंसल भरतपुर
सत्यप्रकाश शर्मा दौसा
जगदीश अमरावत झुंझुनूं
जे.पी. मीणा बीकानेर
जुगल किशोर माथुर नोखा
अनिल पण्ड्य़ा शाहपुरा (भीलवाड़ा)
प्रकाश टहलयानी अजमेर
अरूण कुमार माथुर किशनगढ़
संजीव भारद्धाज कोटा
आर के वैष्णव डीडवाना
दयाशंकर गुप्ता रामगंजमंडी
गणपत लाल पुनड जोधपुर
मोहम्मद रफीक आबूरोड
राजेंद्र दवे फलौदी
मनीष कुमार शर्मा भीनमाल
अचला राम बालोतरा
कानसिंह परिहार सिरोही
ललित चौधरी उदयपुर
सीपी गुप्ता पाली
राजमल मीणा कोटा
रामकिशन चौधरी नोहर
नीरज नवीन चंद्र शाह बांसवाड़ा
डीडी मेघानी बाड़मेर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें