शुक्रवार, 12 जून 2015

बालोतरा । 10 माह बाद हत्या के मामले से उठा पर्दा ,पुलिस के हथे चढ़ा अपराधी

बालोतरा । 10 माह बाद हत्या के मामले से उठा पर्दा ,पुलिस के हथे चढ़ा अपराधी


रिपोर्ट :-ओम प्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा ।। दस माह पूर्व घर के बाहर सोये युवक को जिन्दा जलाने व् हत्या करने के मामले का पुलिस ने किया पर्दाफास। प्रेमिका के मंगेतर साले खा को रास्ते से हटाने को लेकर वारदात को दिया गया अंजाम। लेकिन मंगेतर की जगह उसके भांजे सफी खा की गयी जान। रात के समय पेट्रोल डालकर जलाया था जिन्दा। पुलिस ने आरोपी पहाड़े खा को किया गिरफ्तार सहयोगी जमाल खा की तलाश जारी मंडली थाने के मेघवास का है मामला।
IMG-20150611-WA0160.jpg दिखाया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें