गुरुवार, 11 जून 2015

जयपुर मेट्रो को पहले सप्ताह में हुई 65 लाख की आमदनी

जयपुर मेट्रो को पहले सप्ताह में हुई 65 लाख की आमदनी

जयपुर। शहर में मेट्रो के संचालन का बुधवार को एक सप्ताह पूरा हो गया है। वहीं मेट्रो के संचालन के दिन से ही इसमें यात्रा करने के लिए लोगों में भारी उत्साह बना हुआ। मेट्रो के एक सप्ताह के संचालन पर जयपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक निहालचंद गोयल ने बताया कि जयपुर मेट्रो के शुरूआत वाले दिन से ही यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन बढोतरी होती गई है।

65-lac-income-in-first-week-of-jaipur-metro-74589

उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह में जेएमआरसी द्वारा 1077 मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया गया और लगभग 5 लाख यात्रियों ने जयपुर मेट्रो में सफर किया। इसके साथ ही जेएमआरसी को अब तक लगभग 65 लाख रूपये की आय एक सप्ताह में हुई है। ​वहीं वीकेंड वाले दिनों में जयपुर मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी अधिक रही, रविवार को एक लाख पांच हजार से ज्यादा यात्रियों ने जयपुर मेट्रो की यात्रा का आनन्द लिया।



गोयल ने मेट्रों के यात्रियों से अपील भी की है कि ​कोई यात्री अपने साथ अगर पानी की बोतल या अन्य पेय पदार्थ लेकर आता है तो उसे अच्छी तरह से बंद करके रखे ताकि तरल पदार्थ लीक नहीं हो, क्योंकि कुछ दिनों पूर्व एक एक्स रे स्कैनर मशीन पर पानी लीक होकर गिर जाने से मशीन खराब हो गयी थी, जिससे मेट्रो की सुरक्षा जांच में बाधा एवं देरी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें