शुक्रवार, 5 जून 2015

मोहनगढ व भणियाणा शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

मोहनगढ व भणियाणा शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण
      


जैसलमेर, 5 जून। जिले के मोहनगढ तथा भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
      जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि मोहनगढ में धारा 135 में नामांतरणकरण के 127, धारा 53 में खाता विभाजन के 12 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 27 प्रकरण तथा सीमा ज्ञान के 22 आवेदन सहित विभिन्न प्रकरण निपटाए गए। इसी क्रम में 157 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।
      इसी प्रकार पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 135 में नामांतरणकरण के 41, धारा 136 के तहत खाता दुुरूस्तीकरण के 5, खाता दुरूस्ती फर्द के 2, धारा 53 के तहत खाता विभाजन के 6 तथा इसी क्रम में 36 को राजस्व नकले प्रदान की गई।

बाड़मेर डायरी आज के कचहरी परिसर से

 बाड़मेर डायरी आज के कचहरी परिसर से 

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज 
बालोतरा में अभाव अभियोग सुनेंगे
बाडमेर, 5 जून। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) अमराराम चैधरी शनिवार 6 जून को बालोतरा में लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 6 व 7 जून को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात् वे 7 जून को सायं 7.15 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।


न्याय आपके द्वार अभियान
आज सरणू चिमनजी में राजस्व 
लोक अदालत का आयोजन
बाडमेर, 5 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 6 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरणू चिमनजी, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत बीजावल व रोहिडाला के लिए बिजावल, सिणधरी उपखण्ड में करना तथा बायतु उपखण्ड में भीमडा में राजस्व लोक अदालत/केम्प कोर्ट का आयोजन किया जाएगा।
-0-
राष्ट्रीय पोषाहर कार्यक्रम
संचालन समिति की बैठक 15 को
बाडमेर, 5 जून। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 15 जून को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में खाद्यान्न के आवंटन, उठाव व वितरण की स्थिति, कुक कम हेल्पर एवं कुकिंग कन्वर्जन भुगतान की स्थिति, विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-

बाड़मेर। रचना परियोजना - स्वस्थ्य सहेली, उज्जवल भविष्य

बाड़मेर। रचना परियोजना - स्वस्थ्य सहेली, उज्जवल भविष्य

बाडमेर जिले में केयर इण्डिया एवं केयर्न इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में महिला बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के संचालित रचना परियोजना द्वारा जिले में मातृृ मृृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर को कम करने के लिये पिछले महिनों स्वास्थ्य, पोषण एवं माहवारी स्वच्छता विषय पर खण्ड गुड़ामालानी, बायतु एवं सिणधरी में विभिन्न प्रकार कार्यक्रम विभाग के समन्वय से आयोजित किये गये।

केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रचना परियोजना द्वारा तैयार किये गये आईईसी वाहन के उपयोग से आमजन में टीकाकरण की उपयोगिता के बारे में समझाया गया। आईईसी वाहन द्वारा गुड़ामालानी, सिणधरी एवं बायतु ब्लाॅक की विभिन्न पंचायतों में वाहन द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।

1.JPG दिखाया जा रहा है

महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी को लेकर व्याप्त विभिन्न प्रकार की भ्रान्तियों को दूर करने के लिये माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन विषय पर जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में जिला स्तर पर माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये रेशम सेनेटरी पैड का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया।

मातृृ एवं शिशु स्वास्थ्य आधारित मुद््दों पर मैदानी अमलों के क्षमतावर्द्धन हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण महिला बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के संचालित किये गये।

बाड़मेर। वृक्ष धरती का श्रंगार हैं - भादू

बाड़मेर। वृक्ष धरती का श्रंगार हैं - भादू


बाड़मेर। शुक्रवार को स्थानीय किसान केसरी स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक प्रेमाराम भादू ने कहा कि वृक्ष धरती के श्रंगार हैं भादू ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का आहान किया। 



विद्यालय के प्रधानाचार्य जी.आर. मंगल ने बताया कि पर्यावरण दिवस के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर ’’वृक्ष लगाओ - प्रदूषण भगाओं’’ के नारे लगाते हुए रैली निकाली। इस मौके पर समाजसेवी दुर्गाराम सऊ, प्रेमाराम सियाग, अमराराम, लक्ष्मणराम, विजय कुमार, भागीरथ गर्ग, धर्माराम, श्रवण कुमार, भंवरलाल, गेनाराम सारण, ओमप्रकाश गर्ग, देवीलाल भादू, हेमाराम सारण, उगराराम, विक्रमसिंह, दानसिंह राजपुरोहित, रवि कुमार, प्रभुराम सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थें।

पुष्कर में 14 जून को होगा जाट प्रतिभाओं का सम्मान

पुष्कर में 14 जून को होगा जाट प्रतिभाओं का सम्मान

बाड़मेर। शुक्रवार को स्थानीय जाट काॅलोनी स्थित महासभा के कार्यालय में आदर्श जाट महासभा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष प्रेमाराम भादू की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। महासभा के जिला प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी ने बताया कि बैठक में 10 से 14 जून तक जाट विश्राम स्थली पुष्कर में प्रतिवर्ष की भांति महासभा द्वारा आयोजित होने वाले जाट संस्कार शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा निर्णय लिया कि 10 जून को प्रातः 6 बजे महासभा के जिलाध्यक्ष प्रेमाराम भादू के नेतृत्व में जाट समाज के युवा शिविर में भाग लेने पुष्कर के लिए रवाना होंगे।

news के लिए चित्र परिणाम

चैधरी ने बताया कि पिछले पांच वर्षो से महासभा द्वारा इस शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं। शिविर में प्रदेश भर से सैकड़ो युवा भाग लेते हैं शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व युवाओं को आवास व भोजन सहित सभी सुविधाए महासभा की ओर से निःशुल्क दी जाती हैं। शिविर में समाज के विद्वान महापुरूषों द्वारा समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जाता हैं तथा महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी जाती हैं। शिविर के समापन अवसर पर 14 जून को प्रातः 10 बजे सीकर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, नागौर सांसद सी.आर. चैधरी, जोधपुर जिला प्रमुख पूनाराम चैधरी व महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत बनवाला तथा प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण चैधरी के आथित्य में विभिन्न क्षैत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। 13 जून को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणीयों के चुनाव सम्पन होगे।

जैसलमेर। बकाया पेन्शन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक 16 जून को

जैसलमेर। बकाया पेन्शन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक 16 जून को


जैसलमेर, 5 जून। जिले में राज्य सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया पेन्शन प्रकरण के निस्तारण की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना की माॅनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में त्रैमासिक बैठक का आयोजन 16 जून को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। 

news के लिए चित्र परिणाम

घोषणाधिकारी दिनेश चारण ने विभागीय अधिकारियों को कहा है कि वे 31 मई 2015 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बकाया पेन्शन प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही व 1 जून से आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूचना, निर्धारित प्रपत्र संख्या 1 व 2 में कार्यालय कोषाधिकारी, जैसलमेर को 15 जून तक अनिवार्य रूप से भिजवावें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित होने का भी आग्रह किया है।

जैसलमेर। विशेष अभियान के तहत जैसलमेर में भी होगी मैगी के नमूनों की जांच

जैसलमेर। विशेष अभियान के तहत जैसलमेर में भी होगी मैगी के नमूनों की जांच


जिला कलक्टर शर्मा ने अभियान के दौरान प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के दिये निर्देश


जैसलमेर, 5 जून। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक को निर्देश दिये कि वे जिले में पैक्ड खाद्य पदार्थ मैगी (नेस्ले इण्डिया) के संबंध में 4 जून से लेकर 10 जून तक विशेष अभियान चलावें एवं एफएसएस एक्ट के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिदिन 5 निरीक्षण करेंगे एवं 2 नमूने लिया जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। 

मैगी नमूने लेने के लिए चित्र परिणाम

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस विशेष अभियान के दौरान खाद्य पदार्थ मैगी से मिलते-जुलते समानान्तर अन्य खाद्य पदार्थाे के संबंध में भी नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इस संबंध में प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही की पालना रिपोर्ट एफएसएसए अनुभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर एवं जिला कलक्टर को भी नियमित रूप से भेजने की कार्यवाही करेंगे।









जैसलमेर। साल एक शुरूआत अनेक मोबाइल वैन जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर। साल एक शुरूआत अनेक मोबाइल वैन जैसलमेर दौरे पर


गोमट एवं लाठी में विचार गोष्ठी का अयोजन, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी



जैसलमेर, 5 जून। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर एवं क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर जिले की संाकड़ा पंचायत समिति के ग्राम गोमट एवं ग्राम पंचायत लाठी के सभाकक्ष भारत सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के. आर. सोनी ने बताया कि मानव जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी हैं इसकेे लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर के साथ आस-पास के इलाकों में सफाई को बढावा देने के लिए सरकार के साथ आम नागरिक यह बात समझेगा तो ही सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान कारगार सिद्व होगा।

6.JPG दिखाया जा रहा है

क्षेत्रीय प्रदर्शनी, जयपुर के सुपरवाईजर राकेश ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत लाठी में मोबाइल गाड़ी पर लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें दृश्य एवं श्रृव्य उपकरणों के माध्यम ग्रामीणवासीयों को विभिन्न भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रदर्शनी में लगी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रंगीन छाया-चित्रों को ग्रामीणों ने बड़ी उत्साह से देखा और जन-कल्याणकारी योजनाओं को समझा तथा जन-प्रतिक्रियाओं के माध्यम से जानकारी दी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के. आर. सोनी ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के साथ कई योजनाओं पर सक्षिप्त प्रकाश डाला और एक शपथ बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत ली, जिसमें लिंग भेद तथा लिंग चयन जो बेटियों के जन्म एवं जीवन के लिऐं खतरा पैदा करती हैं को मिटाने व बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने का संकल्प दिलवाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की ए.एन.एम. धापू विश्नोई एवं ग्राम पंचायत लाठी के भुरसिह भाटी तथा हरपालसिह, भवंरसिहतंवर, का सराहनीय सहयोग रहा।

जैसलमेर में समारोह पूर्वक मनाया गया विष्व पर्यावरण दिवस

जैसलमेर में समारोह पूर्वक मनाया गया विष्व पर्यावरण दिवस
            
            जिला कलक्टर शर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर, 5 जून। जैसलमेर में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को समारोहपूर्वक मनाया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग एवं स्काउट के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण चेतना रैली का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सुथार पाड़ा से स्काउट एवं विद्यालयी छात्रों द्वारा पर्यावरण चेतना रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित यह रैली आमजन मंे पर्यावरण के प्रति चेतना जगायेगी । इस अवसर पर उपवन संरक्षक वन्यजीव अनूप के.आर., सहायक वन संरक्षक बी.एम. गुप्ता, सीओ स्काउट जसवंतसिंह राजपुरोहित, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकिशोर सैनी, वन्यजीव प्रेमी मालमसिंह के साथ ही अन्य वन विभाग के कार्मिक भी उपस्थित थें ।

1.JPG दिखाया जा रहा है

यह पर्यावरण चेतना रैली सुथार पाड़ा से आसनी रोड़ से गड़सीसर चैराहा, मुख्य बाजार, गोपा चैक, गांधी चैक होती हुई हनुमान चैराहा पहुंची। रैली में नगर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली के सम्भागियों ने पर्यावरण प्रदुषण नहीं करे, पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखें, अधिकाधिक वृक्षारोपण करने इत्यादि के संबंध में नारे लगाते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागृत रहने का संदेश दिया।

समारोह का वन विभाग कार्यालय में किया आयोजन

विष्व पर्यावरण दिवस का आयोजन जिला पर्यावरण समिति, जैसलमेर द्वारा षिक्षाविद्व बालकृष्ण जोषी के मुख्य आतिथ्य व साहित्यकार डाॅ दीनदयाल ओझा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर अनूप के.आर., उप वन संरक्षक, वन्य जीव, जैसलमेर, डाॅ महाराज सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक काजरी, वी.एस. जोरा, उप वन सरंक्षक, इ.गा.न.प.-ाा, जैसलमेर विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर नाथाराम चैधरी, बी.एल.यादव. एव बी.एम. गुप्ता सहायक वन संरक्षक एवं जसवन्त सिंह राजपुरोहित सी.ओ. स्काउट उपस्थित थे।

पृथ्वी दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुये वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. सिंह ने आस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलेण्ड देषों का उदाहरण देते हुये कहा कि वहां खाने पीने की वस्तुएं बाहर से ले जाने का प्रतिबंध है और वहां कानून के डर से लोग इसका पालन भी करते हैै। हमें प्रकृति से डरने की आवष्यकता है। ताकि प्रकृति हमें सजा न दें।

जैव विविधता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुये अनूप के.आर. उपवन संरक्षक वन्यजीव ने प्रकृति के विभिन्न घटकों में आवष्यक तालमेल की बात कही। उन्होने कहा की जिस तरह गाडी में लाईट या टायर ट्यूब संबंधी गड़बड़ होने से गाडी नहीं चलती है, उसी तरह जिन्दगी की गाडी आराम से दोडे़ इसलिए पर्यावरण संरक्षण आवष्यक है।

भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुये मुख्य अतिथि श्री बालकृष्ण जोषी रियासत कालीन जैसलमेर में पर्यावरण संरक्षण से आज के दौर में हो रहे पर्यावरण संरक्षण के अनुभव साझा किये। उन्होने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालिकाओं द्वारा अधिकांष पुरूस्कार जितने पर उन्हें बधाई देते हुए इसे महिला सषक्तिकरण की ओर एक अहम कदम बताया। उन्होने स्वच्छ जैसलमेर स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय सहभागिता के लिये आह्वान किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डाॅ. दीनदयाल ओझा ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कार देते हुये पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया। उन्होने जल को बचाने व ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान प्राची पुरोहित व जया खत्री ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विजय बलाणी ने किया। सहायक वन संरक्षक, मोहनगढ नाथाराम चैधरी ने सबका आभार प्रकट किया।

इन्होने किया स्वागत

मुख्य अतिथि जोषी का बी.एम.गुप्ता, सहायक वन संरक्षक, अध्यक्ष ओझा का मंगलाराम शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, जैसलमेर, अनूप के.आर. का भंवर सिंह, डाॅ सिंह का अभय सिंह, जोरा का श्रीराम सैनी, नाथाराम चैधरी का हीराराम, बी.एल.यादव का जगदीष बिष्नोई, राजपुरोहित का श्याम सुन्दर नागौरा ने स्वागत किया।

बाड़मेर। टाईगर फोर्स ने शहीद धर्माराम को अशोक चक्र से सम्मानित करने की मांग की

बाड़मेर। टाईगर फोर्स ने शहीद धर्माराम को अशोक चक्र से सम्मानित करने की मांग की
              
                 सरकार धर्माराम की वीरता को अशोक चक्र प्रदान करे- टाईगर फोर्स

बाड़मेर। श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के अध्यक्ष प्रेमाराम भादू व वरिष्ठ अधिवक्ता डालूराम सारण के नेतृत्व में फोर्स के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा को ज्ञापन सौपकर तारातरा निवासी शहीद धर्माराम को भारतीय सेना के सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित करने की मांग की। 



फोर्स के प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी ने बताया कि भारत माता के सपूत शहीद धर्माराम ने 25 मई को जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के ईनामी अपराधी कुख्यात आंतकवादी हयातउला खां जिसने पूर्व में भारतीय सेना पर कई हमले किये तथा सेना के कर्नल को गोलियों से भून डाला था। शहीद धर्माराम ने अपने सीने में दो गोलियां लगने के बाद अदम्य साहस व पराक्रम तथा शूरवीरता का परिचय देते हुए भारतीय सेना के कर्नल के हत्यारे उस कुख्यात आतंकवादी हयातउला खां को 30 गोलियों से भूनकर मार डाला तथा देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया इसलिए शहीद धर्माराम की वीरता का सम्मान करते हुए इन्हें भारतीय सेना का सम्मान ’’अशोक चक्र’’ प्रदान कर सम्मानित किया जाये। इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट व किसान छात्रावास के प्रतिनिधि डालूराम सारण, एडवोकेट मजूर अहमद, युवा नेता गोविन्द थोरी, समाजसेवी सताराम बेनिवाल, मीठड़ा के सरपंच पोकरराम भांभू, खारी के पूर्व सरपंच गुमनाराम, एडवोकेट पदमाराम जयपाल, भजन गायक रमेश सारण व छात्र नेता भूराराम गोदारा सहित सैकड़ो मौजीज लोग उपस्थित थें।

जयपुर| आरपीएससी से जुडे मुकदमों की अलग से मॉनिटरिंग करेगी सरकार

जयपुर| आरपीएससी से जुडे मुकदमों की अलग से मॉनिटरिंग करेगी सरकार

— कार्मिक विभाग और न्याय विभाग करेंगे अलग से मॉनिटरिंग
— आरपीएससी से जुडे मुकदमे लगातार बढने से किया फैसला
— न्याय मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सरकार के खिलाफ लंबित मुकदमों पर ली 14 विभागों की बैठक
— मुकदमों के रिकॉर्ड के लिए राज्य और जिला स्तर पर लगेंगे नॉडल अधिकारी




जयपुर| राजस्थान लोक सेवा आयोग — आरपीएससी— के खिलाफ अदालतों में चल रहे मुकदमों की सरकार अब अलग से मॉनिटरिंग करेगी। आरपीएससी के खिलाफ मुकदमे लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार ये मुकदमे हार रही है जिससे सरकार को पैसे का बहुत नुकसान हो रहा है। इसके चलते अब कार्मिक विभाग के साथ साथ न्याय विभाग भी इनकी अलग से मॉनिटरिंग करेगा। न्याय मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

rajasthan-government-will-monitor-cases-involving-rpsc-44544

सरकारी विभागों के खिलाफ अदालतों में चल रहे मुकदमों की मॉनिटरिंग के सिलसिले में कटारिया ने गुरुवार को 14 विभागों के अफसरों की बैठक ली। सरकारी विभागों के खिलाफ चल रहे मुकदमों के बारे में हालत यह है कि उनका रिकॉर्ड तक कई विभागों के पास नहीं है। बैठक में कटारिया ने मुकदमों की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर विभागवार और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी लगाने के निर्देश दिए हैं।



बैठक के बाद गृह व न्याय मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि सरकारी विभागों के विभिन्न अदालतों में चल रहे मुकदमों का पहले तो रिकॉर्ड तैयार करवाया जा रहा है। अभी तो कई विभागों के पास ही रिकॉर्ड ही नहीं है कि उनके कितने मुकदमे किस स्थिति में है। अब विभागवार मुकदमों का रिकॉर्ड तैयार करवाकर बाद में उनकी लगातार मॉनिटरिंग करवाई जाएगी ताकि सरकार के खिलाफ फैसले कम से कम हों।

जयपुर। शहर में हाथी का अपहरण हुआ

जयपुर। शहर में हाथी का अपहरण हुआ


जयपुर। शहर के आमेर किले में पर्यटकों को सैर कराने वाली एक हथिनी के गत दिवस कहीं गुम होने की खबर है। हथिनी को उसके मालिक ने एक शादी समारोह में भेजा था जिसके बाद से ही वह लापता है। हथिनी का अपहरण किये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं।

elephant-was-kidnapped-in-jaipur-19732

गौरतलब है की आमेर महल में पर्यटकों को सैर कराने वाली एक हथिनी चंचल को बुधवार रात उसके मालिक ने एक विवाह समारोह में महावत के साथ भेजा था। रात को विवाह समारोह से लौटते समय से अब तक चंचल लापता है। गुरुवार सुबह जब चंचल की तलाश तेज हुई तो पता चला स्टेचू सर्कल पर महावत बेहोश मिला और हथिनी चंचल गायब थी।



हथिनी के अपहरण होने की आशंका से आमेर के हाथी गांव में सनसनी फैल गई है। सभी महावत और हाथियों के मालिक हथिनी की तलाश में जुट गए हैं। हथिनी के मालिक ने वन विभाग में मामला दर्ज कराया है। शहर में हाथी का अपहरण को लेकर ये पहला मामला दर्ज हुआ है। वन विभाग ने अब तक शहर के आस-पास के सभी जंगल छान मारे पर चंचल का कोई पता नहीं लग पाया है।

टोंक| स्कूल से लाखों के कम्प्यूटर चोरी

टोंक| स्कूल से लाखों के कम्प्यूटर चोरी


टोंक| टोंक जिले के उनियारा तहसील के ढिकोलिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से 10 कम्प्यूटर सहित कई सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जिस कमरे में कम्प्यूटर रखे हुए थे उस कमरे का ताला आज सुबह टुटा हुआ मिला| इसकी सुचना प्रधानाचार्य को दी गई, जिसके बाद उनियारा पुलिस को सुचना दी गई।

computers-stolen-from-school-in-tonk-rajasthan-31451

सुचना मिलने पर उनियारा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने करीब 3 लाख रूपए के कम्प्यूटर, सहित कई समान चोरी होने का मामला उनियारा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।



ढिकोलिया गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष संचालित हो रहा था, मगर ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण कोई चौकीदार स्कूल में मौजूद नहीं था| अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर गुरुवार रात को चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है|

जोधपुर : दुष्कर्म प्रयास व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर : दुष्कर्म प्रयास व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार


जोधपुर, बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के बालेसर दुर्गावता गांव में एक व्यक्ति के घर में घुसकर उसकी लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास तथा बचाव में आए पिता के साथ मारपीट करने का मामले में बालेसर पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप गिरफ्तार किया।

जोधपुर : दुष्कर्म प्रयास व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

बालेसर थाने के एएसआई पर्बतसिंह ने बताया कि बुधवार को बालेसर दुर्गावता निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी भतीजी घर पर थी इसी दौरान मोतीसिंह पुत्र भंवरसिंह इंदा निवासी बालेसर दुर्गावता जबरदस्ती घर में आया एवं उसके साथ ज्यादती करने लगा। भतीजी के चिल्लाने पर घर में मौजूद उसके पिता उसे छुड़ाने के लिए आए तो उसने लोहे के पंच से उनके सिर एवं मुंह पर मारी जिससे उनके सिर में चोटें आई एवं खून बहने लगा। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

जोधपुर : दुष्कर्म का आरोपी सरपंच दो दिन के रिमाण्ड पर

जोधपुर : दुष्कर्म का आरोपी सरपंच दो दिन के रिमाण्ड पर

                                        सहयोगी को बाल सुधार गृह भेजा
जोधपुर, जिले की लूणी तहसील में नाबालिग का यौन शोषण-गर्भपात कराने के बाद जान से मारने की धमकियां देने के मामले में आरोपी डोली सरपंच किशनाराम मेघवाल को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। वहीं सहयोगी को अदालत के आदेश पर बाल सुधार गृह भिजवा दिया गया है।

जोधपुर : दुष्कर्म का आरोपी सरपंच दो दिन के रिमाण्ड पर
पुलिस ने बताया कि डोली सरपंच किशनाराम मेघवाल व उसके रिश्ते के भाई लालाराम के खिलाफ लूनी थाने में दुष्कर्म, पोक्सो अधिनियम व धमकियां देने सहित आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले दर्ज है। गत वर्ष दीपावली के बाद सरपंच ने चौदह वर्षीय पीड़िता से दुष्कर्म किया था। फिर वह उसका यौन शोषण करने लगा। आरोपी के रिश्ते में भाई लालाराम ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया था। गर्भवती होने पर आरोपियों ने जबरन उसका गर्भपात भी करवाया। पुलिस तक पहुंचने पर आरोपी व परिवार के लोगों ने पीड़िता तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी थी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला बिगड़ने पर आरोपियों को पकड़ा।