शुक्रवार, 5 जून 2015

बाड़मेर डायरी आज के कचहरी परिसर से

 बाड़मेर डायरी आज के कचहरी परिसर से 

राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज 
बालोतरा में अभाव अभियोग सुनेंगे
बाडमेर, 5 जून। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) अमराराम चैधरी शनिवार 6 जून को बालोतरा में लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 6 व 7 जून को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात् वे 7 जून को सायं 7.15 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।


न्याय आपके द्वार अभियान
आज सरणू चिमनजी में राजस्व 
लोक अदालत का आयोजन
बाडमेर, 5 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 6 जून को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरणू चिमनजी, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत बीजावल व रोहिडाला के लिए बिजावल, सिणधरी उपखण्ड में करना तथा बायतु उपखण्ड में भीमडा में राजस्व लोक अदालत/केम्प कोर्ट का आयोजन किया जाएगा।
-0-
राष्ट्रीय पोषाहर कार्यक्रम
संचालन समिति की बैठक 15 को
बाडमेर, 5 जून। राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के क्रियान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 15 जून को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में खाद्यान्न के आवंटन, उठाव व वितरण की स्थिति, कुक कम हेल्पर एवं कुकिंग कन्वर्जन भुगतान की स्थिति, विद्यालयों में भौतिक सुविधाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें