शुक्रवार, 5 जून 2015

बाड़मेर। रचना परियोजना - स्वस्थ्य सहेली, उज्जवल भविष्य

बाड़मेर। रचना परियोजना - स्वस्थ्य सहेली, उज्जवल भविष्य

बाडमेर जिले में केयर इण्डिया एवं केयर्न इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में महिला बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के संचालित रचना परियोजना द्वारा जिले में मातृृ मृृत्यु दर एवं शिशु मृृत्यु दर को कम करने के लिये पिछले महिनों स्वास्थ्य, पोषण एवं माहवारी स्वच्छता विषय पर खण्ड गुड़ामालानी, बायतु एवं सिणधरी में विभिन्न प्रकार कार्यक्रम विभाग के समन्वय से आयोजित किये गये।

केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रचना परियोजना द्वारा तैयार किये गये आईईसी वाहन के उपयोग से आमजन में टीकाकरण की उपयोगिता के बारे में समझाया गया। आईईसी वाहन द्वारा गुड़ामालानी, सिणधरी एवं बायतु ब्लाॅक की विभिन्न पंचायतों में वाहन द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।

1.JPG दिखाया जा रहा है

महिलाओं एवं किशोरियों में माहवारी को लेकर व्याप्त विभिन्न प्रकार की भ्रान्तियों को दूर करने के लिये माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन विषय पर जानकारी प्रदान की गई। इसी क्रम में जिला स्तर पर माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं उप निदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये रेशम सेनेटरी पैड का प्रदर्शन एवं वितरण किया गया।

मातृृ एवं शिशु स्वास्थ्य आधारित मुद््दों पर मैदानी अमलों के क्षमतावर्द्धन हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण महिला बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के संचालित किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें