मोहनगढ व भणियाणा शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण
जैसलमेर, 5 जून। जिले के मोहनगढ तथा भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि मोहनगढ में धारा 135 में नामांतरणकरण के 127, धारा 53 में खाता विभाजन के 12 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 27 प्रकरण तथा सीमा ज्ञान के 22 आवेदन सहित विभिन्न प्रकरण निपटाए गए। इसी क्रम में 157 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।
इसी प्रकार पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 135 में नामांतरणकरण के 41, धारा 136 के तहत खाता दुुरूस्तीकरण के 5, खाता दुरूस्ती फर्द के 2, धारा 53 के तहत खाता विभाजन के 6 तथा इसी क्रम में 36 को राजस्व नकले प्रदान की गई।
जैसलमेर, 5 जून। जिले के मोहनगढ तथा भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि मोहनगढ में धारा 135 में नामांतरणकरण के 127, धारा 53 में खाता विभाजन के 12 प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 27 प्रकरण तथा सीमा ज्ञान के 22 आवेदन सहित विभिन्न प्रकरण निपटाए गए। इसी क्रम में 157 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।
इसी प्रकार पोकरण उपखण्ड क्षेत्र के भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 135 में नामांतरणकरण के 41, धारा 136 के तहत खाता दुुरूस्तीकरण के 5, खाता दुरूस्ती फर्द के 2, धारा 53 के तहत खाता विभाजन के 6 तथा इसी क्रम में 36 को राजस्व नकले प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें