शुक्रवार, 5 जून 2015

बाड़मेर। टाईगर फोर्स ने शहीद धर्माराम को अशोक चक्र से सम्मानित करने की मांग की

बाड़मेर। टाईगर फोर्स ने शहीद धर्माराम को अशोक चक्र से सम्मानित करने की मांग की
              
                 सरकार धर्माराम की वीरता को अशोक चक्र प्रदान करे- टाईगर फोर्स

बाड़मेर। श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के अध्यक्ष प्रेमाराम भादू व वरिष्ठ अधिवक्ता डालूराम सारण के नेतृत्व में फोर्स के एक प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा को ज्ञापन सौपकर तारातरा निवासी शहीद धर्माराम को भारतीय सेना के सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित करने की मांग की। 



फोर्स के प्रवक्ता गजेन्द्र चैधरी ने बताया कि भारत माता के सपूत शहीद धर्माराम ने 25 मई को जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना के ईनामी अपराधी कुख्यात आंतकवादी हयातउला खां जिसने पूर्व में भारतीय सेना पर कई हमले किये तथा सेना के कर्नल को गोलियों से भून डाला था। शहीद धर्माराम ने अपने सीने में दो गोलियां लगने के बाद अदम्य साहस व पराक्रम तथा शूरवीरता का परिचय देते हुए भारतीय सेना के कर्नल के हत्यारे उस कुख्यात आतंकवादी हयातउला खां को 30 गोलियों से भूनकर मार डाला तथा देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया इसलिए शहीद धर्माराम की वीरता का सम्मान करते हुए इन्हें भारतीय सेना का सम्मान ’’अशोक चक्र’’ प्रदान कर सम्मानित किया जाये। इस मौके पर वरिष्ठ एडवोकेट व किसान छात्रावास के प्रतिनिधि डालूराम सारण, एडवोकेट मजूर अहमद, युवा नेता गोविन्द थोरी, समाजसेवी सताराम बेनिवाल, मीठड़ा के सरपंच पोकरराम भांभू, खारी के पूर्व सरपंच गुमनाराम, एडवोकेट पदमाराम जयपाल, भजन गायक रमेश सारण व छात्र नेता भूराराम गोदारा सहित सैकड़ो मौजीज लोग उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें