शुक्रवार, 5 जून 2015

जयपुर। शहर में हाथी का अपहरण हुआ

जयपुर। शहर में हाथी का अपहरण हुआ


जयपुर। शहर के आमेर किले में पर्यटकों को सैर कराने वाली एक हथिनी के गत दिवस कहीं गुम होने की खबर है। हथिनी को उसके मालिक ने एक शादी समारोह में भेजा था जिसके बाद से ही वह लापता है। हथिनी का अपहरण किये जाने के कयास लगाये जा रहे हैं।

elephant-was-kidnapped-in-jaipur-19732

गौरतलब है की आमेर महल में पर्यटकों को सैर कराने वाली एक हथिनी चंचल को बुधवार रात उसके मालिक ने एक विवाह समारोह में महावत के साथ भेजा था। रात को विवाह समारोह से लौटते समय से अब तक चंचल लापता है। गुरुवार सुबह जब चंचल की तलाश तेज हुई तो पता चला स्टेचू सर्कल पर महावत बेहोश मिला और हथिनी चंचल गायब थी।



हथिनी के अपहरण होने की आशंका से आमेर के हाथी गांव में सनसनी फैल गई है। सभी महावत और हाथियों के मालिक हथिनी की तलाश में जुट गए हैं। हथिनी के मालिक ने वन विभाग में मामला दर्ज कराया है। शहर में हाथी का अपहरण को लेकर ये पहला मामला दर्ज हुआ है। वन विभाग ने अब तक शहर के आस-पास के सभी जंगल छान मारे पर चंचल का कोई पता नहीं लग पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें