शुक्रवार, 5 जून 2015

जैसलमेर। साल एक शुरूआत अनेक मोबाइल वैन जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर। साल एक शुरूआत अनेक मोबाइल वैन जैसलमेर दौरे पर


गोमट एवं लाठी में विचार गोष्ठी का अयोजन, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी



जैसलमेर, 5 जून। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जैसलमेर एवं क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर जिले की संाकड़ा पंचायत समिति के ग्राम गोमट एवं ग्राम पंचायत लाठी के सभाकक्ष भारत सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के. आर. सोनी ने बताया कि मानव जीवन के लिए स्वच्छता जरूरी हैं इसकेे लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर के साथ आस-पास के इलाकों में सफाई को बढावा देने के लिए सरकार के साथ आम नागरिक यह बात समझेगा तो ही सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान कारगार सिद्व होगा।

6.JPG दिखाया जा रहा है

क्षेत्रीय प्रदर्शनी, जयपुर के सुपरवाईजर राकेश ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत लाठी में मोबाइल गाड़ी पर लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें दृश्य एवं श्रृव्य उपकरणों के माध्यम ग्रामीणवासीयों को विभिन्न भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रदर्शनी में लगी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रंगीन छाया-चित्रों को ग्रामीणों ने बड़ी उत्साह से देखा और जन-कल्याणकारी योजनाओं को समझा तथा जन-प्रतिक्रियाओं के माध्यम से जानकारी दी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के. आर. सोनी ने बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण के साथ कई योजनाओं पर सक्षिप्त प्रकाश डाला और एक शपथ बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत ली, जिसमें लिंग भेद तथा लिंग चयन जो बेटियों के जन्म एवं जीवन के लिऐं खतरा पैदा करती हैं को मिटाने व बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने का संकल्प दिलवाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र की ए.एन.एम. धापू विश्नोई एवं ग्राम पंचायत लाठी के भुरसिह भाटी तथा हरपालसिह, भवंरसिहतंवर, का सराहनीय सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें