पटना।
पत्रकार नगर क्षेत्र में जिस्मफरोशी करते पुलिस ने दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक मोहल्ले में जिस्मफरोशी का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी कर दो युवतियों औश्र तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सेक्स रैकेट का संचालक मकान मालिक अशोक यादव ही है, जो फरार हो गया।
आरोपियों को दबोचने के बाद जब पुलिस उन्हें लेकर जा रही थी तो स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई कर डाली। थानेदार आइसी विद्यासागर ने बताया कि मुक्त कराई गई युवतियों में एक हाजीपुर व दूसरी बुद्धा कॉलोनी की रहने वाली है, जो यहां आती-जाती रहती थीं।
इस मामले में कंकड़बाग के दिनेश, छोटू और अशोक नगर के राहुल को गिरफ्तार किया गया है। कमरे से अश्लील साहित्य, शराब की बोतलें व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
वहीं पुलिस अशोक को पकडऩे में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक अशोक यादव का दो मंजिला मकान है। ऊपरी तल पर वह परिवार के साथ रहता है, जबकि निचले तल पर देह व्यापार कराता था।