शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015

होलाष्टक शुरू, 5 मार्च बाद आएंगे अच्छे दिन



गुरुवार से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है, जो 5 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान शुभ एवं मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषीय दृष्टि से होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक रहते हैं।



इनमें शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इन दिनों में अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहू ग्रह उग्र रूप में रहते हैं।




ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार ग्रहों की इन अवस्थाओं में मांगलिक कार्य करना वर्जित बताया गया है। इन आठ दिनों में आम आदमी के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां रहती हैं।




5 मार्च के बाद 7 मार्च, 9 मार्च व 10 मार्च को सावे रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर से विराम लग जाएगा। 21 अप्रेल के सात रेखीय सावे का साथ पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे।

होलाष्टक शुरू, 5 मार्च बाद आएंगे अच्छे दिन



गुरुवार से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है, जो 5 मार्च तक चलेंगे। इस दौरान शुभ एवं मांगलिक कार्य नहीं हो पाएंगे। ज्योतिषीय दृष्टि से होली के आठ दिन पूर्व होलाष्टक रहते हैं।



इनमें शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। इन दिनों में अष्टमी को चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को शुक्र, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहू ग्रह उग्र रूप में रहते हैं।




ज्योतिषाचार्य पं. चंद्रमोहन दाधीच के अनुसार ग्रहों की इन अवस्थाओं में मांगलिक कार्य करना वर्जित बताया गया है। इन आठ दिनों में आम आदमी के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां रहती हैं।




5 मार्च के बाद 7 मार्च, 9 मार्च व 10 मार्च को सावे रहेंगे। इसके बाद 15 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन मलमास के चलते मांगलिक कार्यों पर एक बार फिर से विराम लग जाएगा। 21 अप्रेल के सात रेखीय सावे का साथ पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे।

बाड़मेर छात्र का आपत्तिजनक वीडियो सार्वजनिक किया



बाड़मेर

शहर के एक नाबालिग लड़के का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने का मामला रात दस बजे पुलिस थाने में दर्ज किया गया।



घटना इसी दिन तिलवाड़ा गांव के आस-पास हुई। जानकारी के अनुसार गांधीपुरा स्थित एक विद्यालय में अध्ययनरत आठ-दस छात्र बुधवार को निकटवर्ती खेड़ गांव घूमने गए।




ये सभी नाबालिग हैं। खेड़ के बाद ये तिलवाड़ा गांव पहुंच गए। जहां इनमें से एक छात्र का अन्य छात्रों ने कपड़े उतरवाकर आपत्तिजनक वीडियो बना दिया।




जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य को भेजने के बाद यह वायरल हो गया। परिजन और अन्य को जब इस बात का पता लगा तो करीब सौ लोग पुलिस थाना पहुंच गए और आक्रोश जताया।




इस पर पुलिस ने नाबालिग छात्रों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

नागौर नहीं बंद होगा डोडा पोस्त



नागौर

राज्य सरकार ने वर्ष 2015-16 के लिए नई नीति जारी कर पुराने ठेकों को यथावत रखा है और 31 मार्च 2016 तक के लिए नई नीति लागू कर दी है।



डोडा पोस्त के ठेकों को एक साल तक बढ़ाने के कारण डोडा के बंधाणियों के लिए यह राहत की खबर है। दूसरी ओर, सरकार की ओर से नया सवेरा योजना भी चलाई जा रही है, जिसमें नशेडिय़ों को डोडा पोस्त छुड़वाने की कवायद जारी है।




सरकार की नई नीति में खास बात यह है कि इस दौरान नशेडिय़ों के लाइसेंस का भी नवीनीकरण होगा।




शराब की दरें एवं लाइसेंस फीस बढ़ी सरकार ने डोडा पोस्त की दरों एवं ठेका फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। लेकिन राजस्व प्राप्ति के लिए शराब की दरों में 14 प्रतिशत बढ़ोतरी की है।




देशी शराब अब प्रति पेटी 50 रुपए मंहेगी मिलेगी। लाइसेंस फीस 8.40 लाख रुपए से बढ़ाकर 10.50 लाख रुपए कर दी। होटलों की लाइसेंस फीस भी बढ़ाई गई है।

दो महिलाओं से सामूहिक बलात्कार के दो मामले दर्ज



बीकानेर जिले में बुधवार को विवाहिताओं से सामूहिक दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं। इनमें से बीकानेर के गंगाशहर थाने में दर्ज मामले में पीडिता ने चार युवकों पर घर में घुस तो नोखा तहसील के पांचू थाने में दर्ज अन्य मामले में दो युवकों पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। दोनों मामले ही वारदात के कुछ दिन बाद दर्ज कराए गए हैं। इन प्रकरणों में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।



गंगाशहर थाने में दर्ज मामले में बंगलानगर निवासी पीडिता ने बताया कि 15 फरवरी को उसका पति मजदूरी करने खारा गया था। रात साढे दस बजे राकेश तर्ड, सुभाष बिश्नोई, रतनाराम आचार्य व भैराराम दीवार कूद कर घर में घुसे। राकेश ने उसके मुंह पर हाथ रखा और सुभाष ने चाकू दिखा जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चारों ने दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद सीओ सदर नसीमुल्ला खान ने जांच शुरू की और पीबीएम अस्पताल में पीडिता का मेडिकल कराया। मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुई है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। साथ ही विवाहिता के कलमबंद बयान कराने के लिए अदालत में अर्जी दी जाएगी। वारदात 15 फरवरी की है, लेकिन पीडिता को क्षेत्राधिकार के बारे में अस्पष्टता के कारण कई दिन नयाशहर व गंगाशहर थाने के चक्कर काटने पड़े।




पांचू संवाददाता के अनुसार बुधवार को सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली विवाहिता के बारे में पहले 22 फरवरी को उसके जेठ ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पीडिता ने अपने पिता के साथ थाने आ अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। एसएचओ सुभाष चंद्र ने बताया कि गुमशुदगी मामले में चार बच्चों की मां पीडिता को नोखा से बरामद किया गया और दूसरा मामला दर्ज होने पर नोखा में ही उसका मेडिकल कराया गया।




पीडिता के अनुसार 22 फरवरी को ढाणी से बाहर निकलने पर दोपहर दो बजे मोटरसाइकिल पर सवार राकेश व अन्य उसे श्मशान भूमि पर ले गए व बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपित राकेश की बहन पांचू में ब्याही हुई है इसलिए वह उसे पहले से जानती थी। दुष्कर्म के बाद राकेश उसे डरा-धमका कर बस में नोखा ले गया। वहां अपने रिश्तेदार के घर छोड़ कर चला गया। उसका पति राजकोट में मजदूरी करता है और वह चार बच्चों के साथ रहती है। एसएचओ ने बताया राकेश व दूसरे आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

राजस्थान के भाजपा सांसदों ने की रेल बजट की सराहना



नई दिल्ली राजस्थान के सांसदों ने रेल बजट को यात्रियों की सुविधाओं के लिए समर्पित बजट करार दिया है। सांसदों का कहना है कि इससे रेल यात्रा न सिर्फ और सुरक्षित होगी बल्कि माल ढुलाई में भी उल्लेखनीय प्रगति होगी।




सांसदों ने रेल बजट में यात्रियों के लिए रेल यात्रा में कोई किराया नही बढ़ाने, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और स्वच्छ रेल, आधुनिक रेल शौचालय, ऑनलाइन बुकिंग, यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नं. 138,महिलाओं की सुरक्षा के लिए के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, टोल फ्री नं. 182, अनारक्षित सीटों के टिकट पांच मिनट में टिकट प्राप्त करने की गई सुविधा, रेलवे स्टेशनों का अपग्रेडेशन, रेल में मनचाहा भोजन प्राप्त करने, ऑनलाइन ई-केटरिंग सुविधा, स्वच्छ जल की सुविधा, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन व्हीलचेयर की व्यवस्था आदि घोषणाओं का स्वागत किया है।




सांसद राम चरण बोहरा, मनोज राजोरिया, दुष्यंत सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, ओम बिरला, कर्नल सोना राम, बहादुर सिंह कोली, अर्जुन लाल मीणा, सी.आर. चौधरी, मंहत चांदनाथ, चन्द्र प्रकाश जोशी ने रेल बजट का स्वागत करते हुए कहा कि ये रेल बजट पूरी तरह से जनता को समर्पित है।




इसके अलावा गजेन्द्र सिंह शेखावत, हरिओम सिंह राठौड़, हरीश चंद्र मीना, पी.पी. चौधरी, सुखवीर सिंह जौनपुरिया, स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, संतोष अहलावत, सुभाष बहेडिय़ा, मानशंकर निनामा, देवजी पटेल, राहुल कस्वां के साथ ही राज्यसभा के सांसद नारायण लाल पंचारिया, भूपेन्द्र यादव, रामनारायण डूडी, विजय गोयल और वी.पी. सिंह ने भी बजट में यात्री सुविधा एवं सुरक्षा के साथ-साथ रेल स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का स्वागत किया।




इधर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अश्क अली टांक, नरेन्द्र बुडानिया ने रेलबजट को पूरी तरह निराशाजनक बताया।

जोधपुर रिश्वत के आरोप में एक्सईएन गिरफ्तार


जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की विशेष विंग ने पाली के सोजत सिटी स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता दिलीप परिहार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पहले से चौकन्ने आरोपित ने दबिश से पहले रिश्वत राशि गायब कर दी।




उसने शौचालय के बहाने भागने का भी प्रयास किया। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह के अनुसार मोहम्मद युनूस की सपना कन्स्ट्रक्शंस नामक फर्म को करीब एक वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी से बगड़ी स्थित उप तहसील भवन के निर्माण के लिए 143 लाख रुपए का कार्यादेश मिला था। उसने भवन का कार्य पूरा कर दिया।




पांच लाख रुपए की लाइट फिटिंग का कार्य शेष था। शेष 43 लाख रुपए की राशि का भुगतान के लिए उसने अधिशासी अभियंता दिलीप परिहार से सम्पर्क किया तो उसने एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की। 20 फरवरी को उसने ब्यूरो को शिकायत की।




ब्यूरो ने मंगलवार को शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया। इस दौरान अदिलीप परिहार ने पच्चीस हजार रुपए ले लिए। पचास हजार रुपए और देने के लिए मोहम्मद युनूस को बुधवार को कार्यालय में बुलाया। तय समय पर परिवादी उसके कार्यालय जा पहुंचा और पचास हजार रुपए दिए, लेकिन पहले से सचेत परिहार ने राशि हाथ में लेने की बजाय टेबल के पेन स्टैण्ड में रखवा दिए।




तभी कोई व्यक्ति उससे मिलने आ गया। कुछ ही देर में ब्यूरो के एएसपी नरपतसिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी, लेकिन तब तक आरोपित ने रिश्वत राशि गायब कर दी। ब्यूरो की टीम ने राशि के लिए पूरा कार्यालय व भवन छान मारा, लेकिन राशि का पता नहीं लग पाया। हालांकि पेन स्टैण्ड को धुलवाने पर रंग लगा मिल गया। जिसे बतौर साक्ष्य कब्जे में लिया गया है। रात को एसीबी ने आवास से दिलीप परिहार को गिरफ्तार कर लिया।




बाथरूम से भागने का प्रयास

कार्रवाई के दौरान परिहार ने लघुशंका का बहाना बनाया और कार्यालय में बने शौचालय में गया, जहां उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पीछे की तरफ खिड़की से भागने का प्रयास किया। काफी देर तक उसके बाहर न आने पर एसीबी को संदेह हुआ। दरवाजा न खोलने पर ब्यूरो पीछे पहुंची और भागने का प्रयास कर रहे एक्सईएन को दबोच लिया।

बाड़मेर नगरपरिषद में आयुक्त के खिलाफ तीन घंटे हंगामा

 बाड़मेर नगरपरिषद में आयुक्त के खिलाफ तीन घंटे हंगामा


घटना | नाराज कार्मिकों का फूटा गुस्सा, सफाई कर्मचारियों समेत सभी कर्मचारी हड़ताल पर उतरे



{कर्मचारियों ने कहा माफी मांगे आयुक्त, नहीं तो काम पर नहीं लौटेंगे

 बाड़मेर

नगरपरिषद में बुधवार को आयुक्त धर्मपाल जाट द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारी विष्णु घारू के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद सभी कर्मचारी भड़क गए। परिषद में तीन घंटे तक जोरदार हंगामा चला। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी पहुंचे। नारेबाजी कर परिषद कार्यालय के भीतर घुस गए। तनाव बढ़ता देख आयुक्त कार्यालय से निकल गए। इसके बाद कर्मचारियों ने आयुक्त की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक आयुक्त माफी नहीं मांगेगे तब तक हड़ताल पर रहेंगे। कार्य का बहिष्कार करते हुए कार्मिकों ने जुलूस निकालकर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की मांग है कि आयुक्त का कर्मचारियों के साथ बर्ताव अशोभनीय है। इसको लेकर पूर्व में भी शिकायतें की है, लेकिन प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं हो रही है। आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

सोमवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे आयुक्त ने एक फाइल के मामले में कार्यरत लिपिक को बुलाकर फाइल के बारे में जानकारी मांगी थी। इस बीच पता चला कि फाइल नगर परिषद में नहीं है। इसको लेकर आयुक्त और लिपिक के बीच कहासुनी हुई। लिपिक का आरोप है कि आयुक्त ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। अभद्र व्यवहार की जानकारी परिषद के अन्य कर्मचारियों को मिलने के बाद सभी कर्मचारी लामबद्ध हो गए। जमादार, सफाई कर्मचारी, मंत्रालयिक तकनीकी कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। इस बीच बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी महिलाएं पुरुष नगर परिषद के ऑफिस में घुस गए। तनाव को बढ़ते देख आयुक्त कुर्सी छोड़ भाग निकले। कर्मचारियों ने आयुक्त कार्यालय का घेराव कर सीट पर कब्जा कर लिया।

आयुक्त की सीट पर बैठा सफाई कर्मचारी

आयुक्तकी सीट पर सफाई कर्मचारी बैठ गया। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन तब तक आयुक्त ऑफिस से निकल चुके थे। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी जुलूस के रूप कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत की गई।

आयुक्त को नोटिस दिया है

^आयुक्तके व्यवहार को लेकर नगर परिषद कर्मचारियों की शिकायत मिली है। इसके बाद आयुक्त को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कर्मचारियों से भी समझाइश की है कि वे हड़ताल नहीं करें। मधुसूदनशर्मा, कलेक्टर, बाड़मेर

मामला दर्ज होगा

^पिछलेकाफी दिन से फाइल मांगी जा रही है, लेकिन लिपिक फाइल नहीं दे रहा है। कर्मचारी ने खुद के बचाव को लेकर ड्रामा किया है। फाइल नहीं उपलब्ध करवाई तो मामला दर्ज करवाया जाएगा। धर्मपालजाट, आयुक्त, नगर परिषद

किया अभद्र व्यवहार

^फाइलके बारे में आयुक्त ने पूछा तो मैने भामाशाह शिविर में फाइल इधर-उधर होने की जानकारी दी। इस पर आयुक्त अभद्र व्यवहार करने लगे। कर्मचारियों के साथ उनका बर्ताव ठीक नहीं है। विष्णुघारू, लिपिक

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

बाड़मेर भतीजे ने चाचा को मौत घाट उतारा

बाड़मेर भतीजे ने  चाचा को मौत  घाट  उतारा 
कवास।भतीजो ने उतारा चाचा को मौत के घाट  आपसी घरेलु विवाद को लेकर किया हमला

भतीजो ने लाठी से सिर में किया वार  इलाज के लिये जोधपुर जाते वक्त रास्ते में तोडा दम

मृतक विशनाराम पुत्र देवाराम की हुई मौत  बायतु थाना क्षेत्र के कोसरिया गांव की घटना

शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में  पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

बाड़मेर सिमरखियाँ पुरोहितान को मिली 108 एम्बुलेंस की सौगात।


~~~~~~~~~~~~~~~

बाड़मेर पचपदरा तहसील के सिमरखियाँ पुरोहितान गाँव के वाशिंदों को आज राज्य सरकार द्वारा संचालित 108 की नई एम्बुलेंस का तोहफा मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सिमरखियाँ पुरोहितान के प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर बायतू विधायक माननीय श्री कैलाश चौधरी द्वारा नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर ग्रामवासियों को समर्पित की गई। इस मौके पर सिमरखियाँ पुरोहितान के सरपंच श्री श्रवणसिंह ,108 के स्टाफ ईएमटी मुकेश कुमार और पायलट सुखदेव गांगुली एवम् समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

पुलिस कार्रवाई लीक हुई, सटोरिए भागने में कामयाब



सीकर वल्र्ड कप क्रिकेट मैच में सटोरियों का सूचना तंत्र पुलिस से ज्यादा पुख्ता निकला। सटोरियों के खिलाफ सीकर पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक हो गई। पुलिस उनके ठिकाने पर पहुंचती, इससे पहले ही अपना सामान समेटकर भागने में कामयाब रहे। हालांकि इसके बाद शहर में सटोरियों ने अपना कारोबार बंद रखा लेकिन पुलिस की पहली कार्रवाई ही लीक होना शहर में चर्चा का विषय बना रहा।




दो ठिकानों पर दबिश

शहर कोतवाल गोपीचंद ने बताया कि रविवार सुबह डोलियो का बास स्थित सूर्या अपार्टमेंट में किराए के एक फ्लेट व सालासर बस स्टैंड के पास एक अपार्टमेंट के फ्लेट में क्रिकेट सट्टे की सूचना मिली। इस पर पुलिस की दो टीम बनाकर दबिश दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सटोरिए भाग छूटे।




बड़ों को बचाने के लिए छोटों पर निशाना

शहर में कई बडे क्रिकेट सटोरिए सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि इनको बचाने के लिए पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है।




इनका कहना है

कार्रवाई की सूचना लीक होने जैसी कोई बात नहीं है। कई बार पुलिस को सफलता मिल जाती है तो कई बार सफल नहीं हो पाती। सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

डॉ. रवि, पुलिस अधीक्षक, सीकर

राजस्थान: कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले



सीएम वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट की मीटिंग में निर्णय लिया गया कि राज्य में अन्नपूर्णा भंडार योजना लागू होगी। इसके लिए 5,000 अन्नपूर्णा दुकानें खोलने की तैयारी है। साथ ही उद्योगों के विकास के लिए डवलपमेंट कमीशन बनाया जाएगा।



कैबिनेट ने अपने फैसले में कहा कि अब प्रदेश में बिक्री होने वाली हर चीज एमआरपी अंकित होगा। मंडी शुल्क के स्थान पर यूजर चार्ज वसूला जाएगा। लेकिन फल और सब्जियों को यूजर चार्ज से मुक्त रखा जाएगा।




राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान हैरिटेज कंजर्वेशन बिल 2014 और राजस्थान अपार्टमेंट ऑनरशिप विधेयक 2014 का अनुमोदन हुआ।




बैठक में विधानसभा में रखे जाने पर बिलों को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य में उपस्थित विरासत (हैरिटेज) वाली संपत्तियों के संरक्षण के लिए विधानसभा में बिल लाया जाएगा। साथ ही अलग से फंड की भी व्यवस्था की जाएगी। काम पर निगरानी के लिए सीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें यूडीएच मंत्री सहित तीन मंत्री शामिल होंगे।




स्टेट आयुष सोसायटी का होगा गठन

सरकार स्टेट आयुष सोसायटी का गठन करेगी। साथ ही शासी परिषद का भी गठन किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष आयुर्वेद मंत्री होंगे। इसमें पुरानी पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के आयुष मिशन से सहायता दी जाएगी।




विशेष आर्थिक जोन बिल 2015

राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार विधानसभा में विशेष आर्थिक जोन बिल 2015 पेश करेगी। जिसके तहत एकल खिड़की के जरिए निवेश की सुविधा और उद्योग लगाने की मंजूरी मिलेगी। साथ ही सरकार ने वैट, स्टांप ड्यूटी, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी पर 100 फीसदी छूट की घोषणा की है।

बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया - जोशी

बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया - जोशी
बाड़मेर:- बाड़मेर की टीम ने राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है यह उद्गार जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा बाड़मेर ने सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले मे भाग लेकर लौटी बाड़मेर जिले के विजेता बच्चों की टीम का स्वागत करते हुए कही । उन्होने कहा कि पिछले दो वर्षों से बाड़मेर जिले के बच्चे इस मेले में आवो गीत गायें प्रतियोगिता में व क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते रहे है । इस बार बाड़मेर जिले की टीम ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, भूमि का निर्वहन (रोल प्ले) में दूसरा स्थान व आओ चित्र बनायें में दूसरा स्थान प्राप्त कर बाड़मेर जिले का गौरव बढ़ाया है । राज्य स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले में जाने वाले दल का नेतृत्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेगवालों की बस्ती बाड़मेर आगोर के प्रधानाध्यापक गोपीकिशन शर्मा ने किया । इनके ही विद्यालय के छात्रों ने वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान, भूमि का निर्वहन (रोल प्ले) में दूसरा स्थान व आओ चित्र बनायें में दूसरा स्थान प्राप्त किया । यह बाड़मेर जिले के लिये सौभाग्य की बात है । ऐसे मेलों से बालक बालिकाओं में अन्तर्निहित प्रतिभाओं को उजागार करने का अवसर मिलता है । बच्चों में उत्साहवर्द्धन होता है । उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है । इस राज्य स्तरीय दल में अध्यापिका लक्ष्मी चौधरी, अमृत जैन व देविका शर्मा भी शामिल थे । बालिका जानकी जो कि वाद विवाद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम आई है उसका कहना है कि वह जीवन में पहली बार बाड़मेर जिले से बाहर विद्यालय के कार्यक्रम में गई। मैने घरेलू कार्यों में माता पिता का समान दायित्व विषय पर पक्ष में अपने विचार व्यक्त किये । मुझे बहुत ही अच्छा लगा । ऐसा लग रहा है कि जीवन में कोई भी कार्य अंसभव नहीं है । अगर किसी कार्य को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व मेहनत से किया जाये तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है । ऐसा मुझे महसूस हो रहा है । भूमिका निर्वहन में हितेश मंसुरिया, नपेश मंसूरिया, हेमलता मंसूरिया व उर्मिला चैहान तथा आओ चित्र बनायें में विजेता छात्रा गायत्री मंसूरिया भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे । अध्यापिका लक्ष्मी चैधरी का कहना है कि ऐसे मेलों मंे जाने से बालक को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है और उनमें समूह में रहकर कार्य करने की भावना का संचारा होता है ।

अध्यापिका देविका शर्मा ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कला कौशलों के माध्यम से जीवन जीने का कौशल सीखने का अवसर मिलता है । अध्यापक अमृत जैन का कहना है कि राज्य स्तर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए बालक बालिकाओं का परस्पर परिचय होना और क्षैत्रीय विभिन्नता का परिचय भी प्राप्त होता है ।






बाडमेर परिवार कल्याण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश

बाडमेर परिवार कल्याण कार्यक्रम  में तेजी लाने के निर्देश
बाडमेर, 23 फरवरी। जिलें में परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्यों के विपरित धीमी प्रगति पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने विशेष कार्ययोजना बनाकर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में चिकित्सा व्यवस्थाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा कीे तथा अगले माह तक विशेष कार्ययोजना बनाकर परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में स्वाईन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की तथा हाई रिस्क वाले क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर टेमी फ्लू बांटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने स्वाइन फ्लू के लक्ष्णों, बचाव एवं निःशुल्क उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत पर्याप्त मात्रा मंे दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी के कनेक्शन पर टोंटी नहीं लगाने तथा व्यर्थ में पानी बहाने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा जल कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में विभिन्न काॅलोनियों में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति के संबंध में समय सारणी निर्धारित कर व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पेयजल व्यवधान की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से देने के निर्देश दिए।

बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतितकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने जनता जल योजना के कनेक्शन जोडने के निर्देश दिए। उन्होने शहर में सिवरेज लाईन के कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों से व्यर्थ में बहने वाले पानी पर नाराजगी जताते हुए क्षतिग्रस्त पाईप लाईनों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई संबंधी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

रविवार, 22 फ़रवरी 2015

प्रेस क्लब ने पत्रकारिता में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की

मुंबई: मुंबई प्रेस क्लब ने पत्रकारिता के क्षेत्र प्रतिष्ठित रेडइंक अवार्ड के लिए 10 श्रेणियों में बेहतरीन 10 खबरों के लिए देश भर से पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की है. यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पुरस्कार के लिए 28 फरवरी से प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया से प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी है और इसके लिए कुल 20 लाख रुपया पुरस्कार दिया जाएगा.



अपने पांच साल के इतिहास में पहली बार, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के साथ-साथ टेलीविजन और दृश्य खबरों को भी इस पुरस्कार में शामिल किया गया है. खोजी पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने के क्रम में और अलग तरह की खबरों के लिए मानवाधिकारों और पर्यावरण पर बेहतरीन लेखन और टीवी खबरों की श्रेणियों के लिए भी अलग से पुरस्कार दिये जाएंगे.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रेस क्लब इस साल एक विशेष ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार भी देगी. व्यापार, राजनीति, अपराध, खेल, लाइफस्टाइल और मनोरंजन, ‘बिग पिक्चर’ ऑफ द ईयर, विज्ञान और तकनीक और स्वास्थ्य अन्य श्रेणियों में शामिल है. यह पुरस्कार 25 अप्रैल को मुंबई में एनसीपीए के जमशेद भाभा थियेटर में दिया जाएगा.