रविवार, 11 जनवरी 2015

बाडमेर निष्पक्ष तथा तटस्थ निर्वाचन के लिए माकूल प्रबन्धों की हिदायत



पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव चुनाव तैयारियों की समीक्षा
बाडमेर निष्पक्ष तथा तटस्थ निर्वाचन के लिए माकूल प्रबन्धों की हिदायत
बाडमेर, 11 जनवरी। पंचायती राज चुनाव 2015 की अब तक तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार प्रातः जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निष्पक्ष तथा तटस्थ निर्वाचन के लिए किए गए प्रबन्धों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव के तहत प्रथम चरण का नामांकन कार्य पूर्ण हो चुका है तथा द्वितीय चरण का नामांकन जारी है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण के तहत 16 जनवरी को जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्यों तथा 18 जनवरी को सरपंच तथा पंच का चुनाव होना है। उन्होने बताया कि पंचायती राज चुनाव शांतिपूर्ण करवाना ही अपने आप में मुख्य चुनौती है। यह चुनाव लोकसभा तथा विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है इसलिए सभी रिटर्निग अधिकारी नियमों व कानूनों की बारीकी से न केवल खुद जानकारी कर ले अपितु सरपंच चुनाव के रिटर्निग अधिकारियों तथा जोनल मजिस्टेªट को भी भली भांति अवगत करवा दें। क्योंकि उनका सीधा वास्ता संबंधित पंचायत समिति के आर.ओ. से ही होना है।

शर्मा ने बताया कि रिटर्निग अधिकारी अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाए तथा संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगाह रखें। साथ ही संवेदनशीलता का प्रतिदिन की परिस्थितियों के मद्दे नजर फीडबैक लेते रहें। उन्होने बताया कि जिले में ऐसे 279 मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा बन्दोबस्त किए जाएगंे।

उन्होने बताया कि पंचायती राज चुनाव में होर्डिग तथा कट आउट पर पूर्णतः प्रतिबन्घ है तथा किसी भी स्थान पर किसी प्रत्याशी के होडिंग व कट आउट पाए जाने पर उसकी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करवाकर तुरन्त प्रकरण भिजवाए। ऐसे अभ्यर्थियों को सीधे छः वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा। पंचायती राज चुनावों में निर्धारित व्यय सीमा के भीतर चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी अपने पोस्टर, बैनर तथा झण्डियों का प्रयोग कर सकते है। व्यय सीमा जिला परिषद सदस्य के लिए 80 हजार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 40 हजार तथा सरपंच के लिए 20 हजार निर्धारित है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रचार के दौरान ध्वनि प्रसारक यन्त्रों की बिना अनुमति उपयोग पर पाबन्दी रहेगी। केवल संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट की अनुमति से ही इनका प्रयोग किया जा सकेगा। जिले में निषेधाज्ञा प्रवर्तन में है इसलिए आर.ओ. इसकी पालना सुनिश्चित कराए। साथ ही आर.ओ. मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर इस पर जिम्मेदार कार्मिक तैनात करवाए।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पंचायती राज चुनाव में लगाये जाने वाले सुरक्षा जाब्ते के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक पुलिस तथा होमगार्ड कर्मी तैनात किया जाएगा। साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1-4 का जाब्ता तैनात रहेगा एवं प्रत्येक जोनल मजिस्टेªट के साथ एक मोबाईल पुलिस दल तैनात किया जाएगा। साथ ही सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

इससे पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने मतदान तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, सभी रिटर्निग अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

-2-

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव

राजनैतिक दलों से आदर्श आचार

संहिता की पालना की अपील

बाडमेर, 11 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के तहत जिला परिषद तथा पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड रहे अभ्यर्थियों तथा राजनैतिक दलों से जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने की अपील की है।

प्रथम चरण के तहत नामांकन कर चुके अभ्यर्थियों तथा राजनैतिक दलों की शनिवार सायं आयोजित संयुक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता व चुनाव से जुडे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होने सभी उम्मीदवारों से सौहार्द व समन्वय के साथ चुनाव लडने का संकल्प दिलाते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना का भरोसा जताया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि जिले में धारा 144 प्रवर्तन में है तथा कोई भी उम्मीदवार बिना उपखण्ड की सक्षम अनुमति के सभा जुलूस नहीं निकाल सकेगा तथा न ही ध्वनि प्रसारक यन्त्रों का उपयोग कर सकेगा। उन्होने बताया कि पंचायती राज चुनाव में होर्डिग तथा कट आउट पर पूर्णतः प्रतिबन्घ है तथा किसी भी स्थान पर किसी प्रत्याशी के होडिंग व कट आउट पाए जाने पर उसकी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करवाकर तुरन्त प्रकरण भिजवाए। ऐसे अभ्यर्थियों को सीधे छः वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा। पंचायती राज चुनावों में निर्धारित व्यय सीमा के भीतर चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी अपने पोस्टर, बैनर तथा झण्डियों का प्रयोग कर सकते है। व्यय सीमा जिला परिषद सदस्य के लिए 80 हजार, पंचायत समिति सदस्य के लिए 40 हजार तथा सरपंच के लिए 20 हजार निर्धारित है।

शर्मा ने बताया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि का सीमांकन किया जाएगा तथा इसके बाहर ही उम्मीदवार अपने निर्वाचन बूथ लगा सकेंगे। यहां पर केवल एक टेबल तथा दो कुर्सिया लगाई जा सकेगी तथा इसके अलावा कनात का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। उन्होेने बताया कि मतदान केन्द्र पर प्रत्येक अभ्यर्थी का केवल एक पोलिंग एजेन्ट नियुक्त होगा जो किसी भी परिस्थिति में अपना विकल्प नहीं रख सकेगा। साथ ही उसे मतदान केन्द्र के भीतर मोबाईल का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा। उन्होने बताया कि राजनैतिक दल तथा उम्मीदवार अपने सभी पोलिंग एजेन्टों को सभी प्रावधानों से अवगत करा दें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव नियमों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विधायक तरूणराय कागा समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा चुनाव लड रहे उम्मीदवार तथा उनके चुनाव एजेन्ट मौजुद थे।

जैसलमेर राजीव गांधी केन्द्र से सौर ऊर्जा की प्लेटे चोरी करने वाले 02 गिरफ्तार




जैसलमेर  राजीव गांधी केन्द्र से सौर ऊर्जा की प्लेटे चोरी करने वाले 02 गिरफ्तार 
02 सौर ऊर्जा प्लेट बरामद

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के ओदशनुसार जिले में चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वारदातों के खुलाशे हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना खुहडी में दिनंाक 13.11.2014 को ग्राम अडबाला के राजीव गांधी केन्द्र से सौर ऊर्जा प्लेट चुराकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया जाकर जाॅच गिरधरसिंह सउनि को सुपूर्द की गई। दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा अज्ञात मुलजिमों की तलाश पुलिस थाना खुहडी एवं अन्य थानो क्षेत्रों में की गई। पुलिस की लगातार तलाशी एवं मेहनत से आज दिनंाक 11.01.2015 को गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता कानि. मिन्तेश कुमार, प्रहलादसिंह एवं जगदीश कुमार द्वारा 02 मुलजिम नभसिह उर्फ नरपतसिह पुत्र गुमानसिह जाति राजपूत नि0 फुलिया पु.था. खुहडी  जिला जैसलमेर  तथा वीरसिह पुत्र महादानसिह जाति राजपूत निवासी फुलिया पु.था. खुहडी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की गई 02 सौर उर्जा प्लेट बरामद की गई। 

मैंगलोर: पुलिस ने पकड़े इंडियन मुजाहिद्दीन के 4 संदिग्ध आतंकी, विस्फोटक भी बरामद


Police detain fourth IM suspect from Mangalore in Karnataka

मैंगलोर: पुलिस ने पकड़े इंडियन मुजाहिद्दीन के 4 संदिग्ध आतंकी, विस्फोटक भी बरामद



मैंगलोर। कर्नाटक पुलिस ने रविवार को मैंगलोर से चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए हैं। ये चारों आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। चारों से पास से पुलिस ने विस्फोटक भी बरामद किया है। -  

पोरबंदर ब्लास्ट: बोट जलने के बाद 6 जनवरी तक ऑन था आतंकियों का सैटेलाइट फोन

SYMBOLIC IMAGE


पोरबंदर ब्लास्ट: बोट जलने के बाद 6 जनवरी तक ऑन था आतंकियों का सैटेलाइट फोन


 

नए साल के जश्न से ठीक पहले गुजरात के पोरबंदर तट पर जलकर डूबने वाली पाकिस्तानी बोट को लेकर जांच एजेंसियों ने नया खुलासा किया है. बताया जाता है कि बोट डूबने के बाद 6 जनवरी तक नाव पर सवार संदिग्ध आतंकियों के सैटेलाइट फोन ऑन रहे थे.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, इन दोनों नंबरों को संदिग्धों ने बोट पर इस्तेमाल किया था. बोट डूबने के बाद मिली टेक्निकल रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. दोनों नंबरों को कई महीने से नेशनल टेक्निकल रिसर्च संगठन (एनटीआरओ) की निगरानी पर रखा गया था. इन नंबरों के आधार पर ही कोस्ट गार्ड को समंदर में बोट की हरकत के बारे में पता चला था.




इन फोन पर थाइलैंड और यूएई के नंबरों से फोन किया जाता था. एनटीआरओ ने इस बात की आशंका जताई थी कि ये नंबर किसी स्मगलिंग रैकेट के हैं और ये लोग किसी बड़े सौदे को अंजाम दे सकते हैं.




गौरतलब है कि कोस्ट गार्ड ने इस मामले में दोनों नंबरों के आधार पर जानकारी दी थी कि पोरबंदर में तट पर मौजूद बोट पर 4 लोग देखे गए, जिन्होंने कोस्ट गार्ड की चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन इससे पहले ही कोस्टगार्ड उन तक पहुंच पाती नाव सवारों ने बोट को धमाके से उड़ा दिया. खुफिया एजेंसि‍यों ने बताया कि नाव कराची से चली थी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने बयान में कहा कि बोट पाकिस्तानी सेवा के संपर्क में थी.










 

कराची में बस-टैंकर की टक्कर में झुलस गए 55 जिंदा जले

कराची में बस-टैंकर की टक्कर में झुलस गए 55 जिंदा जले
कराची। पाकिस्तान के शहर कराची में आज सुबह एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 55 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसा बस और तेल टैंकर की भिड़ंत से हुआ। इस टक्कर के बाद बस में सवार ज्यादातर लोगों की मौत हो गई।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुुताबिक बस सुपर हाइवे लिंक पर कराची से शिकारपुर जा रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार में एक तेल टैंकर आ रहा था। रफ्तार ज्यादा होने की वजह से टैंकर का ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद दोनों ही गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने से बस में सवार सभी लोग बुरी तरह झुलस गए।

पुलिस सूत्रों की मानें तो बस पूरी तरह से सवारियों से भरी थी। यहां तक की बस की छत पर भी लोग सवार थे। हादसे के बाद बस की छत पर सवार कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद गए। जबकि बस के भीतर सवार 55 लोग बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं।

मासूम बच्चों पर ऎसी दरिंदगी देख पुलिस भी सिहर उठी



जयपुर। नरक-सी अंधेरी कोठरी... 8-10 साल के 35 मासूम... और सिर पर मंडराता निर्दयी। खाने के नाम पर सूखे चावल वो भी दिन में सिर्फ एक बार। दिन के 20 घंटे हाड़तोड़ काम। जरा-सी झपकी आते ही डंडे से पिटाई...और रूलाई फूटी तो और मार।
jaipur police 35 child workers freed in jaipur


जुल्म की इंतेहा यहीं खत्म नहीं होती, दो महीने में एक बार भी नहाने नहीं दिया...मैल से चमड़ी कट गई...पर उन दरिंदों को रहम ना आया। भला हो मुखबिर का जिसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उन्हें मुक्त करा लिया, नहीं तो बचपन यूं ही सिसकियां भरता रहता।




दिल को झकझोर देने वाली ये दास्तां है जयसिंहपुरा खोर की शिव वाटिका कॉलोनी से शनिवार को मुक्त कराए 35 बाल श्रमिकों की। सभी से कॉलोनी के मकान नंबर 9 के तहखाने में बंधक बना चूडियां बनवाई जाती थीं।




बच्चों को पढ़ाने-काम दिलाने के नाम पर बिहार के समस्तीपुर से लाया गया था। बच्चों को लाने वाले बिहार निवासी अकबर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है।




लालटेन की रोशनी में काम

तहखाने में हवा और रोशनी पर्याप्त नहीं थी। बच्चों से लालटेन की रोशनी में काम कराया जाता था। जरा-सी गलती होने पर पीटा जाता था।




खुल नहीं पा रहे मुंह

बच्चों के होंठ बुरी तरह फटे हुए हैं। चमड़ी कटने से गले पर घाव बन गए हैं। पीने के लिए भी पूरा पानी न मिलने से इनके मुंह भी ठीक से नहीं खुल पाते।




दरिंदगी के निशान

बच्चों के पूरे शरीर पर दरिंदगी के निशान हैं। माथे से पांव तक पिटाई के कारण बने घाव तो हैं ही, एलर्जी से भी घाव बन गए हैं।




इसलिए नहीं नहाने दिया?

नहाने के लिए पानी और समय दोनों लगते। सर्दी के कारण पानी भी गर्म देना पड़ता।




काम सिखाने और पढ़ाने की कहकर लाया था

पुलिस की ओर से बच्चों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अकबर खान बच्चों के माता-पिता से काम सिखाने और पढ़ाने की बात कहकर जयपुर लाया था।




बच्चों के परिजन को कुछ पैसे भी देने की बात सामने आ रही है। मानव तस्करी विरोधी यूनिट में कांस्टेबल अरविंद कुमार और उनकी टीम दो वष्ाü में 61 जगह कार्रवाई कर 784 बच्चों को मुक्त करा चुके हैं।




अधिकांश बच्चे बिहार, झारखंड के

अरविंद ने बताया कि मुक्त कराए अधिकांश बच्चे बिहार, झारखण्ड व छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं। ये कार्रवाइयां मुखबिर की सूचना पर राजधानी के भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, ब्रह्मपुरी, संजय सर्कल, विद्याधर नगर व गलता गेट आदि थाना क्षेत्र में की है। - 

सीकर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में "वो" कौन थी



सीकर। सीकर पुलिस अधीक्षक की सरकारी जीप शनिवार दोपहर राणोली थाना इलाके में बघाला की ढाणी के पास पलट गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मौजूद नहीं थे। पुलिस ने दावा किया कि जीप गश्त पर थी और हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई।
sikar sp car accident in sikar


जबकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जीप में चालक के साथ एक महिला सवार थी। दोनों को हादसे में मामूली चोटें भी आई। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने दावा किया कि दुर्घटना के समय चालक अकेला था।




इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक की पत्नी शनिवार दोपहर जयपुर से नीली बत्ती लगी जीप से सीकर लौट रही थीं। पलसाना के पास एक्सल टूटने से जीप पलट गई।




मौके पर एकत्र लोगों ने उनकी मदद की। कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी गाड़ी से एसपी की पत्नी व चालक को रवाना कर दिया।




गाड़ी पलटने से पुलिस में हड़कंप मच गया। ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक कलमसिंह चौहान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद क्रेन मंगवाकर क्षत्रिग्रस्त जीप को पुलिस लाइन भेज दिया गया।




महिला की बात अफवाह

पुलिस ने बताया कि एसपी ऑफिस की रिजर्व गाड़ी गश्त पर थी। एक्सल टूटने से पलट गई। गाडी चालक भूपसिंह चला रहा था। इसमें महिला होने की बात अफवाह है।




पता करवाएंगे

डीजी ओमेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है। हकीकत का पता करवाया जाएगा।  

शनिवार, 10 जनवरी 2015

जैसलमेर मे "मिर्जियां" की शूटिंग की अवधि बढ़ी

जैसलमेर। मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म "मिर्जिया" की शूटिंग की अवधि बढ़ा दी गई है। पूर्व मे यह शूूटिंग 10 जनवरी तक की जानी थी। अब शूटिंग के लिए अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है। In Jaisalmer "Mirjian" shooting extended

गौरतलब है कि फिल्म मे मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता हर्षवर्घन कपूर शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद शूटिंग मे व्यवधान आ गया था। हर्षवर्घन कपूर के पिता व मशहूर बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर अपने बेटे की कुशलक्षेम पूछने के बाद शुक्रवार को जैसलमेर से रवाना हुए।


गौरतलब है कि इन दिनों जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र के समीप जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर फिल्म "मिर्जिया" की शूटिंग की जा रही है। सूत्रो के मुताबिक फिल्म की शूटिंग गिरदूवाला, रणाऊ व फुलिया आदि क्षेत्रो मे की जा रही है। जैसलमेर जिले मे फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा फिल्माया जाना है।


अगले चरण मे फिल्म के कुछ दृश्यो का फिल्मांकन करने के लिए जैसलमेर मे ऎतिहासिक पृष्ठभूमि रखने वाली कलात्मक हवेलियो को देखा जा रहा है सूत्र बताते हैं कि निर्देशक मेहरा ने सोनार किले मे एक हवेली को शूटिंग के लिए फाइनल भी कर लिया है। यहां मार्च महीने मे शूटिंग की जाएगी।


फिल्म में दोनो नए चेहरे
फिल्म के नायक हर्षवर्द्धन कपूर के साथ नायिका सैमी खेर है। फिल्म मे दोनो ही नए चेहरे हैं। जैसलमेर के रामगढ़ के पास गिरदूवाला क्षेत्र मे फिल्म शूटिंग के दौरान फिल्म मे मुख्य किरदार निभा रहे अनिल कपूर के पुत्र हर्षवर्द्धन कपूर के चोटिल होने व उनका जोधपुर मे उपचार होने के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी।


यह है "मिर्जिया" की कहानी
यह फिल्म एक प्रेमी की कहानी है। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस फिल्म को लेकर उत्साहित है। गीतकार गुलजार ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है। सूत्रो के मुताबिक यह फिल्म वर्ष 2016 तक रीलिज होगी। फिल्म की शूटिंग राजस्थान व लद्दाख के इलाको मे होगी। -  

जैसलमेर चुनाव लड़ने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के प्रमाणपत्र लगा दिए -



जैसलमेर चुनाव लड़ने के लिए पाकिस्तान और अमेरिका के प्रमाणपत्र लगा दिए - 


जैसलमेर राजस्थान के पंचायत चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किए जाने का नतीजा यह हुआ कि चुनाव लड़ने वाले कैसे भी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र जुटा रहे हैं। जैसलमेर में दो लोगों ने पाकिस्तान और अमेरिका से जारी प्रमाण पत्र लगा दिए। हालांकि जिला प्रशासन ने दोनों को ही खारिज कर दिया।




पंचायत चुनाव में शैक्षणिक योग्यता लागू किए जाने से सबसे बड़ी समस्या उन लोगों को आ रही है जो 60 की उम्र पार कर चुके हैं। इनमें से ज्यादातर या तो चुनाव लड़ने की दौड से ही बाहर हो गए हैं और जिनके पास निर्धारित योग्यता थी वे अब अपने प्रमाण पत्रों को सम्भाल रहे हैं। कई तो ऐसे हैं, जिनके पास प्रमाण पत्र थे भी तो खो गए।




उधर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास 1970 से पहले का रिकार्ड ही नहीं है। सीमावर्ती जिलों जैसलमेर और बाडमेर में कई लोग ऐसे हैं जो पाकिसतान में रहते थे और कुछ वर्षों पहले भारत में आ कर रहने लगे हैं। इनके पास भारत के किसी बोर्ड का प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे ही एक व्यक्ति नाथू सिंह ने हैदराबाद पाकिस्तान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं का प्रमाणपत्र नामांकन पत्र के साथ लगा दिया।




इसी तरह एकश्‍याम सिंह है, जिन्होंने अमेरिका के किसी बोर्ड का प्रमाण पत्र लगा दिया। हालांकि इस अमेरिकी बोर्ड का प्रमाण पत्र तो पूरी तरह फर्जी था, क्योंकि ऐसा कोई बोर्ड मिला ही नहीं, लेकिन पाकिस्तानी प्रमाण पत्र सही था। जैसलमेर जिला प्रशासन ने जांच में दोनों ही नामांकन पत्र खारिज कर दिए। जैसलमेर जिला कलेक्टर एन एल मीणा का कहना है कि दोनों नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं, क्योंकि ये दोनों ही प्रमाण पत्र हमारे यहां वैध नहीं है।




 

पंचायत चुनाव के मध्यनजर पुलिस थाना धोरीमन्ना के क्षेत्र में फ्लेग मार्च



पंचायत चुनाव के मध्यनजर पुलिस थाना धोरीमन्ना के क्षेत्र में फ्लेग मार्च


प्रकाश चंद विश्नोई 
धोरीमन्ना क्षैत्र में पंचायतीराज चुनाव के मध्य नजर निष्पक्ष एव शान्तिपूर्ण मतदान के लिए शनिवार को उपखण्ड मुख्यालय पर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के नेतृत्व में फ्लैग किया। थानाधिकारी देवीचन्द ढ़ाका ने बताया कि इस दौरान आरएसी कम्पनी के प्लाटून कमाडर उम्मेदसिंह एवं पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के लोहारवा, भीमथल, बोर चारणान, डबाली, अरणियाली, चैनपुरा, कोजा, राणासर, भूणिया, नवापुरा, बामणोर, बाछड़ाऊ, मांगता, शौभाला, रोहिला, लूखू होते हुए धोरीमन्ना कस्बे मे मतदान केन्दों तक फ्लैग मार्च किया। कस्बे में उपखण्ड कार्यालय से शुरू होकर चार रास्ता मुख्य बाजार हनुमानजी का मन्दिर नया बाजार होते हुए पुलिस थाना तक हथियारबंध जवानों द्वारा पैदल रूठ मार्च किया गया।

फ्लेग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा समस्त मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने तथा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इसके साथ-साथ क्षेत्र में निवासरत आमजन से चुनाव के समय अपने हथियार पुलिस थानों में जमा करने के निर्देश दिये गये। चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा समस्त आमजन को मतदान के दौरान पुलिस द्वारा कि गई व्यवस्थाओं की पालना करने तथा शांति बनाये रखने हेतु अपील की जाकर निर्देश दिये गये।

अजमेर आत्मदाह की धमकी देने वाले परिवार को हिरासत में लिया


family gives burnt alive threat in ajmer


आत्मदाह की धमकी देने वाले परिवार को हिरासत में लिया

अजमेर। अजमेर जिले में किशनगढ़ के एक मार्बल व्यवसायी के खिलाफ गत पांच साल से मोर्चा खोले भोपों का बाड़ा निवासी पीरदान सिंह की जिला प्रशासन के साथ वार्ता असफल होने के बाद परिवार सहित सामूहिक आत्मदाह की धमकी से सकते में आई पुलिस ने शनिवार को पीरदान और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया।




हालांकि बाद में दस दस हजार रूपए की जमानत पर रिहा कर दिया गया। मार्बल व्यवसायी के खिलाफ चल रहे विवाद के चलते पीरदान से गत छह जनवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर दण्डनायक ने करीब तीन घंटे वार्ता की थी।




वार्ता असफल रहने के बाद पीरदान ने ऎलान किया था कि यदि 10 जनवरी तक उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों के साथ सामूहिक आत्मदाह कर लेगा।




पीरदान की धमकी से सकपकाये पुलिस प्रशासन ने सुबह उसके घर पर पहुंच कर परिवार के सभी सदस्यों को धारा 151 के तहत हिरासत में ले लिया। बाद में नगर दण्डनायक के समक्ष पेश किया जहां उस उस हजार रूपए की जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया।

 

थर एक्सप्रेस भारत पाक रेल ट्रेक की सुरक्षा पारखी ,दो यात्रियों को पाक जाने से रोक


थर एक्सप्रेस भारत पाक रेल ट्रेक की सुरक्षा पारखी ,दो यात्रियों को पाक जाने से रोक 
बाड़मेर


भारत पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस में शनिवार को इमिग्रेशन जाँच के दौरान वीजा में कान्त छंट के चलते दो पाक यात्रियों को रोक दिया। थर एक्सप्रेस से भारत से पाक जाने वाले यात्री है 1285
  वही पाकिस्तान से भारत आने वाले यात्री है 559
. यात्रियों की तादाद ज्यादा होने के करम कम समय के चलते इमिग्रेशन पूण नही हो पाया। यात्री ज्यादा होने के चलते कस्टम को जांच मे हो रही परेशानी  । 

थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने मुनाबाव से जीरोपॉइंट तक पूरे ट्रैक को खंगाला,थर एक्सप्रेस को भारत के मुनाबाव से पाकिस्तान के ज़ीरो पॉइंट तक रवाना करने से पूर्व सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे ट्रेक को पूरी तरह जांचा ,आंतकवादी घटनाओ क पाकिस्तान में बढ़ोतरी के मद्देनज़र ट्रेक को विशेष रूप से जांचा गया।



गौरतलब हैं दिल्ली से लाहौर जाने वाली बस सेवा को आतंकवादी हमले के कारण रोका जा रहा हैं

बाडमेर मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

बाडमेर मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन  क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित
बाडमेर, 10जनवरी। जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 हेतु जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों, ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंचों के लिए होने वाले मतदान दिवसों पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों, उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत प्रथम चरण में पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र सिवाना, बालोतरा, धोरीमना, गिडा, पाटोदी व गुडामालानी में 16 जनवरी व 18 जनवरी, द्वितीय चरण में पंचायत समिति सिणधरी, शिव, बाडमेर, कल्याणपुर, समदडी व गडरारोड में 22 व 24 जनवरी तथा तृतीय चरण में बायतु, चैहटन, रामसर, धनाऊ व सेडवा पंचायत समिति क्षेत्रों में 30 जनवरी व 1 फरवरी, 2015 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सार्वजनिक अवकाश मतदान दिवसों पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों, उपक्रमों में घोषित किया है।

-0-




--













बाडमेर पंचायत चुनाव के मद्दे नजर निषेधाज्ञा बिना अनुमति ध्वनि प्रसारक यंत्रों के उपयोग पर पाबन्दी

बाडमेर पंचायत चुनाव के मद्दे नजर निषेधाज्ञा  बिना अनुमति ध्वनि प्रसारक यंत्रों के उपयोग पर पाबन्दी

बाडमेर, 10 जनवरी। जिले में पंचायत राज चुनाव के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निष्पादन तथा कानून एवं व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करने के लिए निषेधाज्ञा प्रवर्तन में है। इसके अन्तर्गत चुनाव वाले क्षेत्रों में बिना सक्षम पूर्वानुमति के ध्वनि प्रसारक यन्त्रों के प्रयोग पर पाबन्दी रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव से पूर्व चुनाव सभाओं में चुनाव के दिन तथा मतगणना के समय एवं मतगणना के पश्चात् उक्त चुनाव संबंधी प्रचार एवं प्रसार तथा मतगणना के परिणामों के कारण स्थानीय विवाद तथा तनाव उत्पन्न होने की आशंका के मद्दे नजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की जा चुकी है जो कि 10 फरवरी को रात्रि 12.00 बजे तक प्रवर्तन में रहेगी।
उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिले में स्थित समस्त पंचायत समितियों की ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस, धरना, प्रदर्शन, महापडाव, पुतला जलाना एवं सार्वजनिक मीटिंग आदि का आयोजन नहीं कर सकेगा। परन्तु यह प्रतिबन्ध विवाह समारोह, शवयात्रा पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति बाडमेर जिले में स्थित समस्त पंचायत समितियों की ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संबंध्ेिात उपखण्ड मजिस्टेªट की पूर्व अनुमति के बिना लाउड स्पीकर, एम्पीफायर, रेडियो, टेप अथवा अन्य ध्वनि प्रसारक यन्त्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा। उन्होने बताया कि आवश्यकता पडने पर संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट की अनुमति से इनका उपयोग किया जा सकेगा। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है तथा अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जायेगा।
-0-

बाडमेर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावशनिवार को 25 नामांकन पत्र दाखिल

बाडमेर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनावशनिवार को 25 नामांकन पत्र दाखिल 


बाडमेर, 10 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2015 के तहत द्वितीय चरण में शनिवार को  जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए 25 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले में द्वितीय चरण के तहत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जीतू कंवर ने 2 व भारतीय जनता पार्टी से सांगर कंवर ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 में भारतीय जनता पार्टी से संतोष व इंडियन नेशनल कांग्रेस से मांगी देवी ने 2, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 में निर्दलीय दरिया, भारतीय जनता पार्टी से मोहनलाल, निर्दलीय मोहनलाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से किशनलाल ने 2, भारतीय जनता पार्टी से ताजाराम, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से कपिल देव, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 में निर्दलीय जुझारसिंह ने 2, भारतीय जनता पार्टी से भंवरलाल डूडी, निर्दलीय भंवरलाल डूडी व इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीपाराम, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सोहनलाल, निर्वाचन क्षेत्र संख्या 36 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से बीजाराम ने 2, भारतीय जनता पार्टी से सवाईराम व इंडियन नेशनल कांग्रेस से भौमसिंह राठौड़ तथा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 37 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से गोपी देवी मेघवाल ने 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।
 इसी तरह पंचायत समिति बाड़मेर में सदस्यों के निर्वाचन के लिए शनीवार को 66 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
 रिटर्निग अधिकारी तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट मुकेश चैधरी ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से माडूदेवी ने भारतीय जनता पार्टी, 2 से नेनाराम भारतीय जनता पार्टी, गजेन्द्रसिंह ने भारतीय जनता पार्टी, गुमनाराम ने इण्डियन नेशनल कांग्र्रेस, 4 से जयपाल चारण ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, 5 से पारस कंवर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, 6 से अंजना देवी ने कांग्रेस, 7 से श्रवणसिंह ने कांग्रेस, मोहनराम ने भाजपा, 8 से मींरा देवी ने कांग्रेस, 10 से रेणू ने भाजपा, चन्द्रा ने कांग्रेस, 11 से प्रवीणा चैधरी ने भाजपा, 13 से जेठाराम सारण ने कंाग्रेस, वालाराम ने कांग्रेस, 15 से सरस्वती ने भाजपा, ज्योतीदेवी ने कांग्रेस, 16 से चम्पादेवी ने कांग्रेस, 17 से रेवताराम ने भाजपा, कुटलाराम ने कांग्रेस, 18 से मंजूदेवी ने कांग्रेस, 19 से लेहरी ने कांग्रेस, अशोक कुमार ने निर्दलीय, 20 से दुर्गाराम ने भाजपा, रामलाल चैधरी ने भाजपा, अचलाराम ने कांग्रेस तथा राजेन्द्रसिंह चैधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
 इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21 से खरथाराम ने कंाग्रेस, 22 से अचलीदेवी ने कांग्रेस, 23 से बजरंगलाल ने कांग्रेस, 24 से रूखमणाराम ने कांग्रेस, शिवगिरी ने भाजपा, 25 से शान्तिदेवी ने कांग्रेस, शंकुतला ने भाजपा, 26 से पवनीदेवी ने कांग्रेस, भीखी ने भाजपा, 27 से रेणू चैधरी ने निर्दलीय, संगीता ने भाजपा, 28 से कमलादेवी ने कांग्रेस, शान्ति ने भाजपा, पुष्पा ने भाजपा, 29 से विनोद कुमार ने निर्दलीय, गणपतलाल ने निर्दलीय, गोविन्द ने कांग्रेस, 31 से छोटूसिंह ने कांग्रेस, 32 से हरिसिंह ने कांग्रेस व निर्दलीय, 34 से पुष्पादेवी ने कांग्रेस, 35 से पवनी ने कांग्रेस, 37 से कमलादेवी भाजपा, शान्तिदेवी ने कांग्रेस, हंसा ने निर्दलीय, नौजी देवी ने भाजपा, 38 से दाउलाल ने भाजपा, खुमानसिंह ने कांग्रेस, 39 से गेनाराम ने भाजपा, पत्ताराम ने भाजपा तथा आसू ने कांग्रेस की तरफ से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
-2-