शनिवार, 10 जनवरी 2015

थर एक्सप्रेस भारत पाक रेल ट्रेक की सुरक्षा पारखी ,दो यात्रियों को पाक जाने से रोक


थर एक्सप्रेस भारत पाक रेल ट्रेक की सुरक्षा पारखी ,दो यात्रियों को पाक जाने से रोक 
बाड़मेर


भारत पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस में शनिवार को इमिग्रेशन जाँच के दौरान वीजा में कान्त छंट के चलते दो पाक यात्रियों को रोक दिया। थर एक्सप्रेस से भारत से पाक जाने वाले यात्री है 1285
  वही पाकिस्तान से भारत आने वाले यात्री है 559
. यात्रियों की तादाद ज्यादा होने के करम कम समय के चलते इमिग्रेशन पूण नही हो पाया। यात्री ज्यादा होने के चलते कस्टम को जांच मे हो रही परेशानी  । 

थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने मुनाबाव से जीरोपॉइंट तक पूरे ट्रैक को खंगाला,थर एक्सप्रेस को भारत के मुनाबाव से पाकिस्तान के ज़ीरो पॉइंट तक रवाना करने से पूर्व सुरक्षा एजेंसियों ने रेलवे ट्रेक को पूरी तरह जांचा ,आंतकवादी घटनाओ क पाकिस्तान में बढ़ोतरी के मद्देनज़र ट्रेक को विशेष रूप से जांचा गया।



गौरतलब हैं दिल्ली से लाहौर जाने वाली बस सेवा को आतंकवादी हमले के कारण रोका जा रहा हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें