शनिवार, 10 जनवरी 2015

अजमेर आत्मदाह की धमकी देने वाले परिवार को हिरासत में लिया


family gives burnt alive threat in ajmer


आत्मदाह की धमकी देने वाले परिवार को हिरासत में लिया

अजमेर। अजमेर जिले में किशनगढ़ के एक मार्बल व्यवसायी के खिलाफ गत पांच साल से मोर्चा खोले भोपों का बाड़ा निवासी पीरदान सिंह की जिला प्रशासन के साथ वार्ता असफल होने के बाद परिवार सहित सामूहिक आत्मदाह की धमकी से सकते में आई पुलिस ने शनिवार को पीरदान और उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया।




हालांकि बाद में दस दस हजार रूपए की जमानत पर रिहा कर दिया गया। मार्बल व्यवसायी के खिलाफ चल रहे विवाद के चलते पीरदान से गत छह जनवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर दण्डनायक ने करीब तीन घंटे वार्ता की थी।




वार्ता असफल रहने के बाद पीरदान ने ऎलान किया था कि यदि 10 जनवरी तक उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों के साथ सामूहिक आत्मदाह कर लेगा।




पीरदान की धमकी से सकपकाये पुलिस प्रशासन ने सुबह उसके घर पर पहुंच कर परिवार के सभी सदस्यों को धारा 151 के तहत हिरासत में ले लिया। बाद में नगर दण्डनायक के समक्ष पेश किया जहां उस उस हजार रूपए की जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें