पंचायत चुनाव के मध्यनजर पुलिस थाना धोरीमन्ना के क्षेत्र में फ्लेग मार्च
प्रकाश चंद विश्नोई
धोरीमन्ना क्षैत्र में पंचायतीराज चुनाव के मध्य नजर निष्पक्ष एव शान्तिपूर्ण मतदान के लिए शनिवार को उपखण्ड मुख्यालय पर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के नेतृत्व में फ्लैग किया। थानाधिकारी देवीचन्द ढ़ाका ने बताया कि इस दौरान आरएसी कम्पनी के प्लाटून कमाडर उम्मेदसिंह एवं पुलिस के जवानों ने क्षेत्र के लोहारवा, भीमथल, बोर चारणान, डबाली, अरणियाली, चैनपुरा, कोजा, राणासर, भूणिया, नवापुरा, बामणोर, बाछड़ाऊ, मांगता, शौभाला, रोहिला, लूखू होते हुए धोरीमन्ना कस्बे मे मतदान केन्दों तक फ्लैग मार्च किया। कस्बे में उपखण्ड कार्यालय से शुरू होकर चार रास्ता मुख्य बाजार हनुमानजी का मन्दिर नया बाजार होते हुए पुलिस थाना तक हथियारबंध जवानों द्वारा पैदल रूठ मार्च किया गया।
फ्लेग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा समस्त मतदाताओं को भयमुक्त मतदान करने तथा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इसके साथ-साथ क्षेत्र में निवासरत आमजन से चुनाव के समय अपने हथियार पुलिस थानों में जमा करने के निर्देश दिये गये। चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा समस्त आमजन को मतदान के दौरान पुलिस द्वारा कि गई व्यवस्थाओं की पालना करने तथा शांति बनाये रखने हेतु अपील की जाकर निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें