गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

मनचलों को सबक सिखाने के लिए बेटियों को मार्शल आर्ट सिखाएगी सरकार

मनचलों को सबक सिखाने के लिए बेटियों को मार्शल आर्ट सिखाएगी सरकार

महिला बाल विकास विभाग ने बनाया पायलट प्रोजेक्ट
— जनवरी से शुरू किया जाएगा प्रशिक्षण का काम
— पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद प्रदेश भर में लागू होगी योजना



अजमेर| महिलाओं के प्रति लगातार बढ रहे अपराधों के बीच अब सरकार बेटियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण् दिलवाएगी ताकि वे खुद अपनी रक्षा कर सकें। सरकार महिलाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाने की योजना लागू करने जा रही है। स्कूल में छात्राओं को जुडो कराटे का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। साथ ही स्कूल में काउंसलिंग कर छात्राओं को अनैतिक गतिविधियों से बचने और मुश्किल के वक़्त कैसे सहायता ले सके। इस बारे में भी जानकारी देने का प्रोग्राम महिला एवं बाल विकास विभाग ने बनाया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जनवरी से इन कार्यक्रमों की शुरुआत होगी।

government-will-initiate-martial-art-training-for-girls


अजमेर में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में पायलट प्रोजेक्ट पर चर्चा की। बदलते सामाजिक परिवेश में जहां कामकाजी महिलाओं की संख्सा बढ रही है तो महिलाओं को अब कामकाज के सिलसिले में देर रात भी घर से बाहर निकलना होता है। ऐसे में आत्मरक्षा के गुर आने जरूरी हैं। इसी भावना को देखते हुए सरकार ने यह प्रोजेक्ट हाथ में लिया है। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता केे बाद इस योजना को प्रदेश भर में लागू किया जाएगा। ​

शराब पीकर गाड़ी चलाई तो जा सकती है आपकी नौकरी

शराब पीकर गाड़ी चलाई तो जा सकती है आपकी नौकरी


नए साल से लागू होंगे संशाधित नियम

— दो धाराओं में मामला दर्ज करेगी पुलिस

— पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती

— बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर रोक की कवायद ​






जयपुर| शराब पीकर गाड़ी ड्राईव करने वालो की अब खैर नहीं है। शराब पीकर गाड़ी चलने पर आपको हवालात की हवा तो खाने ही पड़ेगी आपकी नौकरी भी जा सकती है। साल 2015 की शुरुआत में पुलिस ये सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत एम वी एक्ट की धारा 184 और 185 के तहत अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 2 धाराओं में मामला दर्ज किया जाऐगा। इतना ही नहीं मामला दर्ज होने के बाद आप सरकारी नौकरी से भी महरुम हो जाऐगें।

drinking-alcohol-and-driving-will-lead-to-loss-of-job

हालांकि अभी नियमों में संशोधन को लेकर समय लग रहा है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नऐ साल से ये लागु कर दिया जाऐगा। अब तक शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर पुलिस एमवी एक्ट के तहत गाडी जब्त करती है| जिसे आरोपी कोर्ट में जुर्माना राशि जमा करवाकर छुडा लेता है। यह कानून लागू होने के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस प्रकार के वाहन चालन ने कुछ कमी जरुर होगी।



बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर काबू करने के लिए सरकार नियमों को सख्त बना रही है। सड़क दुर्घटनाओं में एक बढ़ा कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना होता है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर इसी के चलते सख्ती की तैयारी की जा रही है। कई देशों में इस तरह के प्रावधान लागू है।बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर विशेषज्ञों ने भी नियम कड़े करने की सलाह दी थी।

भारत और रूस के बीच हुए 16 समझौते

भारत और रूस के बीच हुए 16 समझौते


दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर भारत आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद उनकी मौजूदगी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई जिसमें 16 समझौतों पर सहमति बनी। इनमें सबसे महत्वपूर्ण समझौतों में परमाणु करार और दोनो देशो के सहयोग से आने वाले समय के लिए स्पेस क्राफ्ट का निर्माण करना शामिल है।इस मौके पर हुए संयुक्त संबोधन के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने विकास में भागेदारी के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच हुए समझौतों को जहां भारत और रूस की दोस्ती में नया अध्याय बताया वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसको विकास की ओर अग्रसर एक कदम कहा।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि रूस हमेशा ही भारत का सैन्य सहयोगी रहा है और आगे भी रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रूस के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। पुतिन ने अपने इस दौरे को सफल बताते हुए कहा कि आज हुए विभिन्न समझौतों से दोनों ही देश आगे की ओर अग्रसर होंगे। दोनों देशों के बीच आज हुए 16 समझौतों में गैस और तेल से संबंधित समझौता, दोनों देशों की सेनाओं की साझा ट्रेनिंग शामिल है।

putin-a-key-architect-of-india-russia-partnerships-says-pm-modi

इससे पूर्व रूसी राष्ट्रपति पुतिन बुधवार रात 15वें दौर की वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचे। हवाईअड्डे पर पेट्रोलियम व रसायन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिये पुतिन का स्वागत किया। उन्होंने रूसी भाषा में ट्वीट करते हुए कहा कि यह वार्ता काफी सकारात्मक और सफल होगी।भारत यात्रा से पहले एक साक्षात्कार में पुतिन ने भारत-रूस संबंधों में आपसी तालमेल को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता से ठोस नतीजों की उम्मीद जताई। वार्ता के व्यापक एजेंडे की बानगी देते हुए रूसी राष्ट्रपति ने नागरिक इस्तेमाल के लिए नाभिकीय सहयोग, अंतरिक्ष तकनीक, हाइड्रोकार्बन, नए विमानों की आपूर्ति और हेलीकॉप्टर उत्पादन से सिंथेटिक रबर उत्पादन तक अनेक विषय गिनाए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद पुतिन आज देर शाम ही स्वदेश लौट जाएंगे।



बाड़मेर। भाजपा के प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन को लेकर जसवंत सिंह बिश्नोई का बाड़मेर दौरा

बाड़मेर। भाजपा के प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन को लेकर जसवंत सिंह बिश्नोई का बाड़मेर दौरा

बाड़मेर. जयपुर में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाड़मेर जिले के संगठन प्रभारी एवं पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई गुरुवार को बाड़मेर के दौरे पर पहुँचे ।विश्नोई ने आज सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में बाड़मेर, चौहटन, शिव, गुड़ामालानी ,बायतु विधानसभा क्षेत्रों की बैठक ली । इसके बाद दोपहर 2 बजे बालोतरा में पचपदरा सिवाना विधानसभा क्षेत्रों की बैठक लेंने के लिए रवाना हुए । 


आज बाड़मेर जिले में जसवंत सिंह बिश्नोई के द्वारा ली जाने वाली बैठको में क्षेत्र के विधायक, सम्मेलन के विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी, मंडलों के प्रभारी, सह प्रभारी पार्टी के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.जालमसिंह रावलोत ने बताया कि भाजपा नीत राज्य सरकार का यह एक वर्ष राजस्थान के नवनिर्माण और सुराज की आधारशिला रखने का वर्ष रहा है। जिसके उपलक्ष्य में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हो रहा है। इसको लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समारोह में भाग लेंगे। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से 20 बसें, गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से 21 बसें, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से 17 बसें, सिवाना विधानसभा क्षेत्र से 20 बसें भरकर प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जयपुर पहुंचेंगे।

समदड़ी। पाली गोली कांड को लेकर स्वर्णकार समाज ने प्रतिष्ठान बंद रख सौपा ज्ञापन,आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की माँग

समदड़ी। पाली गोली कांड को लेकर स्वर्णकार समाज ने प्रतिष्ठान बंद रख सौपा ज्ञापन,आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की माँग 



रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बाड़मेर के समदड़ी कस्बे में अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के बैनर तले समदड़ी में स्वर्णकार बन्धुओ ने पाली में हुए दिनदहाड़े गोली कांड को लेकर आज समदड़ी तहसीलदार बद्रिदान चारण और समदड़ी थानाधिकारी को ज्ञापन सौपा और आरोपियों को शीघ्र गिफ्तार करने की मांग की । आज समदड़ी स्वर्णकार ब्रामण सामज के लोगो ने अपने प्रतिस्ठान बंद रखे मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार सोमनाथ मन्दिर स्थित भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े तीन नकाब पोश बाइक सवार लुटरों ने लूट के इरादे से आभूषण व्यवसायी दीपक पुत्र घेवरचन्द की गोली मार कर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आए दो अन्य जनो को गोलियों से घायल करके फरार हो गए । 


अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा पुलिस को अतिसिघ्र नकाब पोश फरार लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग करती हैं । पाली के एक भीड़ भरे मुख्य बाजार में दिन दहाड़े सबके सामने लुटेरे एक ज्वैलरी व्यापारी ( दीपक सोनी ) को गोली मारकर भाग जाते हैं और बीच बचाव करने वाले दो नौजवानो को भी घायल करके फरार हो जाते हैं और पुलिस उन लुटेरों को पकड़ने में अभी तक कामयाब नही हुई । ऐसे दी दहाड़े हो रही हत्याओ से व्यापारियो में भय का माहोल हैं। ज्ञापन में कहा की कुछ समाज कंटको द्वारा दिन दहाड़े दीपक पुत्र घेवरचंद सोनी की रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार में दीपक ही एक मात्र कमाने वाला था तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कारवाही की जाए। इस घटना से प्रदेश के ब्राह्मण स्वर्णकार समाज में भारी आक्रोश हैं ।

आज पाली में अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के पदाधिकारी देंगे पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन


आज  पाली में अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के पदाधिकारी देंगे पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। पाली में सोनी समाज के युवक की हत्या के विरोध में गुरूवार को अखिल भारतीय ब्राहमण स्वर्णकार महासभा द्वारा पाली के पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया जायेगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की राष्ट्रिय अध्यक्षा मनीषा सोनी ने बताया कि पाली में स्वर्णकार समाज के युवक की हत्या के विरोध में गुरूवार को महासभा के पदाधिकारी पाली पहुचेंगे ओर पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया जायेगा।



आई जी को भेजा ज्ञापन

पाली में सोनी समाज के युवक के हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा ने बुधवार को पुलिस आई जी जोधपुर को ज्ञापन भेजकर आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में महासभा के स्थानिय सदस्य पुरूषोतम सोनी समदड़ी ने बताया कि सोनी समाज ओर ज्वेलर्स पर लूट की नियत से हमलो की वारदाते बढ रही है जिससे स्वर्णकार समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया गया कि आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार नही किया गया तो महासभा आंदोलन करेंगी।

जैसलमेर-लोंगेवाला तक 13 को होगी विजय दौड़

जैसलमेर-लोंगेवाला तक 13 को होगी विजय दौड़

जैसलमेर। वायुसेना स्टेशन जैसलमेर द्वारा लोंगेवाला युद्ध की विजय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 13 दिसम्बर को विजय दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

यह दौड जैसलमेर-लोंगेवाला विजय दौड 2014 के नाम से जानी जाएगी। इस दौड़ में सेना के अधिकारी एवं जवान जैसलमेर से दौड़ लगाते हुए लोंगेवाला तक पहंुचेंगे।
longewala victory day run on december 13

इस विजय दौड़ की तैयारी के संबंध में जिला कलक्टर एन.एल मीना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें एक कमोडोर चंद्रमौली वी एस एम, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पंचार, ग्रुप कै प्टन बी.के शर्मा, विंग कमांडर एस वशिष्ठ के साथ ही अन्य अधिकारी एवं रामगढ सोनू के सरपंच भी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर एन.एल मीना ने जिला परिवहन अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, नगर निकाय के अधिकारी, खेल अधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एयरफोर्स अधिकारियों की मांग पर इस विजय रैली को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग प्रदान करें एवं इसके लिए अधिक से अधिक लोगों की जन भागीदारी भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने रैली के लिए आवश्यक वाहन, एम्बुलेंस उपलब्ध कराने, पूनम स्टेडियम की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरफोर्स स्टेशन कमोडोर को विश्वास दिलाया की इस विजय दौड़ के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रचार ने विश्वास दिलाया कि इस रैली के लिए जैसलमेर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस कर्मियों का पूरा सहयोग दिया जाएगा।

जिला कलक्टर ने सरपंच रामगढ, सोनू एवं मोकला को भी कहा कि वे इस रैली के लिए ग्राम पंचायत की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करें एवं रैली के संभागियों का उनके ग्राम पंचायत में पहुंचने पर हौसला अफजाई करें। वहीं रैली के संभागियों को रात्रि में सहयोग देने के लिए युवा मोटर साईकिल धारकों की भी व्यवस्था करें।

प्रेमी संग कमरे में पकड़ी गई बहू, सास का कत्ल

प्रेमी संग कमरे में पकड़ी गई बहू, सास का कत्ल

सीकर। प्रेम संबंधों में बाधक बनी सास की पुत्रवधू और उसके पे्रमी ने तीन दिन पहले गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बहू अपने कमरे में सो गई और प्रेमी पैदल अपने घर चला गया।

पुलिस को उलटे-सीधे सवालों का जवाब दे रही बहू पर पहले दिन से ही शक था, लेकिन वह पूछताछ में हत्या करने से इनकार करती रही। बाद में उसके मोबाइल ने हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया।
daughter in law and boyfriend was killed by mother in law in sikar

नीमकाथाना के मंढोली गांव में रविवार रात को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को बहू व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुलिस गुरूवार को न्यायालय में पेश करेगी।

प्रेमी को बहू के कमरे से आते देख लिया था सास ने
सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हत्या की शिकार महिला की बहू आशा (20) व उसका प्रेमी झुंझुनूं जिले के खेतड़ी थाना इलाके के रूपा का बास, बोराणा की ढाणी निवासी राकेश कुमार जाट (21) हैं।

सात दिसंबर की रात को आशा व उसकी सास सुवा देवी घर पर थीं। रात को प्रेमी आशा से मिलकर उसके कमरे से नीचे उतर रहा था। इस दौरान सास ने उसको देख लिया।

प्रेम संबंधों का राज खुलता देख आशा व उसके प्रेमी राकेश ने सास का मंुह दबा कर गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में दोनों ने शव को नाले में डाल दिया। रात को घर आए ससुर के पूछने पर बहू ने सुवा देवी के कहीं जाने की बात कही। इसके बाद बहू सो गई।

बोली, मेरे पास नहीं है मोबाइल
पुलिस ने आरोपित आशा से इस बारे में पूछताछ की तो उसने हत्या से अंभिज्ञता जताई और स्वयं के पास मोबाइल होने से भी इनकार कर दिया। बाद में पति ने पुलिस को बताया कि करीब एक वर्ष पहले आशा के पास उसने मोबाइल पकड़ा था।

तब उसने मोबाइल किसी सहेली का होना बताया था। सहेली से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने साफ इनकार कर दिया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि आशा से मिलने के लिए राकेश अक्सर यहां आता रहता है। दोनों से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या से पर्दा उठ गया।

छुपा कर रखा था मोबाइल
दोनों के बीच दो वर्ष से अवैध संबंध थे, राकेश ने ही दो वर्ष पहले बात करने के लिए आशा को मोबाइल दिया था। दोनों के प्रेम संबंध में सास बाधक बन रही थी। वह कई बार आशा को इस बारे में टोक भी चुकी थी। -

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने फर्जी पट्टा प्रकरण में तीन सदस्य की जाँच कमिटी गठित की। FIR के निर्देश

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने फर्जी पट्टा प्रकरण में तीन सदस्य की जाँच कमिटी गठित की। FIR  के निर्देश

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर आये प्रकरण प्लाट 415 के मामले में आयुक्त से फ़ाइल तलब करने के बाद प्रकरण की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी आर ओ की तीन सदस्यीय जांच कमिटी का गठन कर तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए वाही फर्जी दस्तावेज से पट्टा बनाने वाले सम्बंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।


नगर परिषद् में ऐसे सेकड़ो फर्जी पत्ते बने हे।जिनमे कई फरियाद नगर परिषद् के पास आने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई।मगर जिला कलेक्टर के इस निर्णय से नगर परिषद् में हड़कंप मच गया।जय हो।

Breking news :-बालोतरा। बस और ट्रक में भिड़ंत ,एक यात्री गंभीर घायल

Breking news :-बालोतरा। बस और ट्रक में भिड़ंत ,एक यात्री गंभीर घायल

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा


बालोतरा।जोधपुर हाईवे पर निजी बस ने आगे चल रही ट्रक को मारी टक्कर।एक यात्री गंभीर घायल हो गया।बस के मुसाफिरों को आई मामूली चोटे। टला हादसा।घायलों को पचपदरा व् बालोतरा नाहटा अस्पताल पहुचाया! बस ड्राईवर मौके से फरार। ट्रक ड्राईवर गिरफ्तार। घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष

बाड़मेर। पुलिस और सीमा सुरक्षा बल फिर घुसपैठ तस्करी को लेकर आमने सामने

 बाड़मेर। पुलिस और सीमा सुरक्षा बल फिर घुसपैठ तस्करी को लेकर आमने सामने।
बाड़मेर में पकडे गए नकली नॉट चौहटन के जानपालिया सीमा से बाड़मेर आने सम्बंधित पुलिस ने अधिकृत बयान दिया वाही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने पुलिस के इस बयान को सिरे से ख़ारिज किया।सीमा सुरक्षा बल की सरहद पर कड़ी चौकसी और नियमित गस्त पर पुलिस के बयान से सवाल खड़े हो गए।


पुलिस का बयां इस बात का सबूत हे की सरहद पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।रमधे का भाई इसी सीमा से पाकिस्तान गय्या और पाकिस्तान के कुख्यात तस्कर अलिया और फोटिया से माल ले के तारबंदी से भारत वापस आया।इस खुलासे के बाद सीमा सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली पर फिर उंगलिया उठेगी।

बुधवार, 10 दिसंबर 2014

कांग्रेस के गोपाराम मेगवाल जुटे अजा वोटरों को एक करने में

कांग्रेस के गोपाराम मेगवाल जुटे अजा वोटरों को एक करने में
रिपोर्ट : सुनील दवे / समदड़ी
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अजा विभाग द्वारा "जोधपुर संभागीय समन्वयक" के पद पर नियुक्ति के बाद से ही वे निरंतर संभाग में कांग्रेस संगठन के अजा विभाग को मजबूती देने में जुटे है। वे अभी तक संभाग के सभी छः जिलों का दौरा कर अजा संगठन की जिला स्तरीय बैठकें ले चुके है।


 ब्लाकों में अजा विभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। उनकी सक्रियता ने वर्षों से सुस्त पड़े कांग्रेस अजा विभाग में नई जान डाल दी है। अजा विभाग के कार्यकर्ताओं,ब्लाक अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों में भी नया जोश नजर आ रहा है। मेघवाल के निर्देश पर ब्लाक स्तर, ग्राम स्तर से लेकर बूथ स्तर तक नयी कार्यकारीणियां बनाई जा रही है गौरतलब है कि राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर राष्ट्रीय अजा विभाग ने अजा वोट को पुनः कांग्रेस से जोड़ने के लिये विभिन्न राज्यों में अजा विभाग के प्रदेश संगठनों के बजाय संभाग स्तर पर समन्वयक नियुक्त करने का फैसला किया था। राष्ट्रीय कांग्रेस के अजा विभाग ने राजस्थान को तवज्जो देते हुये प्रयोगात्मक तौर पर इस फार्मूले को सर्वप्रथम राजस्थान में लागू करते हुये दो माह पूर्व प्रदेश के सातों संभागों में कांग्रेस पार्टी में वर्षों से सक्रिय अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले वरिष्ठ नेताओं को इस पद पर नियुक्त किया था। अगर प्रदेश में यह प्रयोग सफल होता हैं तो इसे देशभर में लागू किया जायेगा।

समदड़ी। काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ हुई कार्यवाही

समदड़ी।  काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ हुई कार्यवाही 

रिपोटर : सुनील दवे / समदड़ी
बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में आज बुधवार को स्थानीय पुलिस के एस.एच.ओ.अमर सिंह के साथ पुलिस टीम ने काली फिल्म लगे शीशो वाले वाहनों पर कारवाही की । गौरतलब हैं की पिछले दिनों बाड़मेर पुलिस अधीक्षक अनिल देशमुख पारिस के निर्देशन में जिले भर में एक अभियान चलाया था जिसमे अवैध रूप से प्रेस लिखे और काली फिल्म लगे शीशे वाले वाहनों पर कारवाही के दौरान जिले भर में दर्जनों वाहनों पर कारवाही की थी।



 जिससे वाहन चालको में हड़कंप मच गया था। आज समदड़ी में भी ऐसा ही हुआ पुलिस ने जो भी काली फिल्म लगी गाड़ी देखी तुरंत रुकवाकर हाथो हाथ काली फिल्म निकलवाई । ज्ञात रहे की इन दिनों में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने वाले आरोपियों द्वारा ज्यादातर काली फिल्म लगी शीशे वाले वाहनों का प्रयोग होने से अपराधी भागने में सफल हो जाते हैं । और ऐसी गाड़ियों में बैठे लोगो की पहचान कर पाना भी मुश्किल होता हैं। इसके लिए ही पुलिस ने यह अभियान चला रखा हैं ।

मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

बाड़मेर। जलदाय विभाग में स्वच्छ राजस्थान सप्ताह का आयोेजन

बाड़मेर। जलदाय विभाग में स्वच्छ राजस्थान सप्ताह का आयोेजन

बाड़मेर।स्वच्छता को हर किसी को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से उतारना चाहिए हर किसी को अपने घर, आंगन, और कार्यालय को साफ सुथरा रखना चाहिए इस कार्य से पर्यावरण सुधार होने के साथ-साथ स्वच्छता हर कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का अदा करती है यह कहना जनस्वास्थ्य अभिया़त्रिक विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार का। परिहार ने यह बात जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में आयोजित स्वच्छ राजस्थान सप्ताह के आयोजन के दौरान कहीं। 



Displaying IMG_20141209_104025.jpgसीसीडीयू के आईईसी कन्सलटेंट अषोकसिंह ने बताया कि आम जनता के साथ साथ अब सरकारी कार्यालयों में भी स्वचछता की मुहीम नजर आने लगी है। राजस्थान सरकार के स्वच्छ राजस्थान सप्ताह के तहत बाड़मेर के जलदाय विभाग में सफाई और शपथ कार्यक्रम का आयोेजन किया गया। बाड़मेर के जलदाय विभाग परिसर मे स्वच्छता सप्ताह के तहत विभाग में कार्यरत अधिकारियो और कर्मचारियों ने विभाग परिसर की सफाई की। इस दौरान विभाग के अधीक्षण अभियंता वृत बाड़मेर नेमाराम परिहार ने को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गंदगी से किस प्रकार कई तरह की बीमारियां फैलती है हमें अपने घर और ऑफिस के आस पास गंदगी के ढेर नहीं लगने देना चाहिए क्योंकि इन गंदगी पर मक्खियां बैठी रहती है जो बाद में हमारे खाने को दूषित कर देती है। इस अवशर पर शपथ का आयोजन भी किया गया जिसमे विभाग के अधिकारियो और कर्मिकों को शपथ दिलाई गई इस मोके पर विभाग के अधिशासी अभियंता आर आर शर्मा ने कहा कि लोगों को स्वच्छता के बारे में बाते हुए कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छता रखें। खुले में शौच करें गंदगी को खुले में फेंके। उन्होंने शपथ के माध्यम से विभाग के कारिंदो को आस-पास के माहौल में सफाई बनाए रखने, घर की सफाई, शरीर की सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस मोके पर विभाग के अधिाकरियो ने झाडू लगाकर परिसर को साफ किया। इस अवसर पर विभाग के अधिषाषी अभियन्ता आर.आर शर्मा, बी.बी. वषिष्ठ, एस.आर. बेनिवाल, एस.आर. बलवा, रामजीलाल मीणा व विभाग के षिवजीराम, सत्यनारायण योगी, आरती परिहार, हरिसिंह प्रभूलाल गौड़, जमील अहमद गौरी, हेमन्त लीलड़, महेष सुथार, और लालाराम सहित विभाग के सभी कर्मिक मौजुद थे।

बालोतरा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाधय्क्ष ने ली मीटिंग

बालोतरा। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाधय्क्ष ने ली मीटिंग
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बाड़मेर/बालोतरा स्थानीय सरकारी विश्राम गृह डाक बंगले में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष वनिता सेठ ने पहुंचकर डाक बंगलो में कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग की और जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यकर्त्ता सम्मलेन की तैयारियो को लेकर की चर्चा की पदाधिकारियो से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ सदस्यताओ के बारे में बातचीत की इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति महेश बी.चौहान मदन चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।