गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

भारत और रूस के बीच हुए 16 समझौते

भारत और रूस के बीच हुए 16 समझौते


दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर भारत आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद उनकी मौजूदगी में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई जिसमें 16 समझौतों पर सहमति बनी। इनमें सबसे महत्वपूर्ण समझौतों में परमाणु करार और दोनो देशो के सहयोग से आने वाले समय के लिए स्पेस क्राफ्ट का निर्माण करना शामिल है।इस मौके पर हुए संयुक्त संबोधन के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने विकास में भागेदारी के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच हुए समझौतों को जहां भारत और रूस की दोस्ती में नया अध्याय बताया वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसको विकास की ओर अग्रसर एक कदम कहा।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि रूस हमेशा ही भारत का सैन्य सहयोगी रहा है और आगे भी रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रूस के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। पुतिन ने अपने इस दौरे को सफल बताते हुए कहा कि आज हुए विभिन्न समझौतों से दोनों ही देश आगे की ओर अग्रसर होंगे। दोनों देशों के बीच आज हुए 16 समझौतों में गैस और तेल से संबंधित समझौता, दोनों देशों की सेनाओं की साझा ट्रेनिंग शामिल है।

putin-a-key-architect-of-india-russia-partnerships-says-pm-modi

इससे पूर्व रूसी राष्ट्रपति पुतिन बुधवार रात 15वें दौर की वार्षिक शिखर वार्ता के लिए भारी भरकम प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली पहुंचे। हवाईअड्डे पर पेट्रोलियम व रसायन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिये पुतिन का स्वागत किया। उन्होंने रूसी भाषा में ट्वीट करते हुए कहा कि यह वार्ता काफी सकारात्मक और सफल होगी।भारत यात्रा से पहले एक साक्षात्कार में पुतिन ने भारत-रूस संबंधों में आपसी तालमेल को बेहतरीन बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता से ठोस नतीजों की उम्मीद जताई। वार्ता के व्यापक एजेंडे की बानगी देते हुए रूसी राष्ट्रपति ने नागरिक इस्तेमाल के लिए नाभिकीय सहयोग, अंतरिक्ष तकनीक, हाइड्रोकार्बन, नए विमानों की आपूर्ति और हेलीकॉप्टर उत्पादन से सिंथेटिक रबर उत्पादन तक अनेक विषय गिनाए। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद पुतिन आज देर शाम ही स्वदेश लौट जाएंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें