गुरुवार, 11 दिसंबर 2014

समदड़ी। पाली गोली कांड को लेकर स्वर्णकार समाज ने प्रतिष्ठान बंद रख सौपा ज्ञापन,आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की माँग

समदड़ी। पाली गोली कांड को लेकर स्वर्णकार समाज ने प्रतिष्ठान बंद रख सौपा ज्ञापन,आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की माँग 



रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बाड़मेर के समदड़ी कस्बे में अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा के बैनर तले समदड़ी में स्वर्णकार बन्धुओ ने पाली में हुए दिनदहाड़े गोली कांड को लेकर आज समदड़ी तहसीलदार बद्रिदान चारण और समदड़ी थानाधिकारी को ज्ञापन सौपा और आरोपियों को शीघ्र गिफ्तार करने की मांग की । आज समदड़ी स्वर्णकार ब्रामण सामज के लोगो ने अपने प्रतिस्ठान बंद रखे मंगलवार को शहर के मुख्य बाजार सोमनाथ मन्दिर स्थित भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े तीन नकाब पोश बाइक सवार लुटरों ने लूट के इरादे से आभूषण व्यवसायी दीपक पुत्र घेवरचन्द की गोली मार कर हत्या कर दी और बीच बचाव करने आए दो अन्य जनो को गोलियों से घायल करके फरार हो गए । 


अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा पुलिस को अतिसिघ्र नकाब पोश फरार लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग करती हैं । पाली के एक भीड़ भरे मुख्य बाजार में दिन दहाड़े सबके सामने लुटेरे एक ज्वैलरी व्यापारी ( दीपक सोनी ) को गोली मारकर भाग जाते हैं और बीच बचाव करने वाले दो नौजवानो को भी घायल करके फरार हो जाते हैं और पुलिस उन लुटेरों को पकड़ने में अभी तक कामयाब नही हुई । ऐसे दी दहाड़े हो रही हत्याओ से व्यापारियो में भय का माहोल हैं। ज्ञापन में कहा की कुछ समाज कंटको द्वारा दिन दहाड़े दीपक पुत्र घेवरचंद सोनी की रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवार में दीपक ही एक मात्र कमाने वाला था तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कारवाही की जाए। इस घटना से प्रदेश के ब्राह्मण स्वर्णकार समाज में भारी आक्रोश हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें