बाड़मेर। जलदाय विभाग में स्वच्छ राजस्थान सप्ताह का आयोेजन
बाड़मेर।स्वच्छता को हर किसी को अपने जीवन में अनिवार्य रूप से उतारना चाहिए हर किसी को अपने घर, आंगन, और कार्यालय को साफ सुथरा रखना चाहिए इस कार्य से पर्यावरण सुधार होने के साथ-साथ स्वच्छता हर कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का अदा करती है यह कहना जनस्वास्थ्य अभिया़त्रिक विभाग वृत बाड़मेर के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार का। परिहार ने यह बात जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में आयोजित स्वच्छ राजस्थान सप्ताह के आयोजन के दौरान कहीं।
सीसीडीयू के आईईसी कन्सलटेंट अषोकसिंह ने बताया कि आम जनता के साथ साथ अब सरकारी कार्यालयों में भी स्वचछता की मुहीम नजर आने लगी है। राजस्थान सरकार के स्वच्छ राजस्थान सप्ताह के तहत बाड़मेर के जलदाय विभाग में सफाई और शपथ कार्यक्रम का आयोेजन किया गया। बाड़मेर के जलदाय विभाग परिसर मे स्वच्छता सप्ताह के तहत विभाग में कार्यरत अधिकारियो और कर्मचारियों ने विभाग परिसर की सफाई की। इस दौरान विभाग के अधीक्षण अभियंता वृत बाड़मेर नेमाराम परिहार ने को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गंदगी से किस प्रकार कई तरह की बीमारियां फैलती है हमें अपने घर और ऑफिस के आस पास गंदगी के ढेर नहीं लगने देना चाहिए क्योंकि इन गंदगी पर मक्खियां बैठी रहती है जो बाद में हमारे खाने को दूषित कर देती है। इस अवशर पर शपथ का आयोजन भी किया गया जिसमे विभाग के अधिकारियो और कर्मिकों को शपथ दिलाई गई इस मोके पर विभाग के अधिशासी अभियंता आर आर शर्मा ने कहा कि लोगों को स्वच्छता के बारे में बाते हुए कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छता रखें। खुले में शौच करें गंदगी को खुले में फेंके। उन्होंने शपथ के माध्यम से विभाग के कारिंदो को आस-पास के माहौल में सफाई बनाए रखने, घर की सफाई, शरीर की सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस मोके पर विभाग के अधिाकरियो ने झाडू लगाकर परिसर को साफ किया। इस अवसर पर विभाग के अधिषाषी अभियन्ता आर.आर शर्मा, बी.बी. वषिष्ठ, एस.आर. बेनिवाल, एस.आर. बलवा, रामजीलाल मीणा व विभाग के षिवजीराम, सत्यनारायण योगी, आरती परिहार, हरिसिंह प्रभूलाल गौड़, जमील अहमद गौरी, हेमन्त लीलड़, महेष सुथार, और लालाराम सहित विभाग के सभी कर्मिक मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें