कांग्रेस के गोपाराम मेगवाल जुटे अजा वोटरों को एक करने में
रिपोर्ट : सुनील दवे / समदड़ी
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अजा विभाग द्वारा "जोधपुर संभागीय समन्वयक" के पद पर नियुक्ति के बाद से ही वे निरंतर संभाग में कांग्रेस संगठन के अजा विभाग को मजबूती देने में जुटे है। वे अभी तक संभाग के सभी छः जिलों का दौरा कर अजा संगठन की जिला स्तरीय बैठकें ले चुके है।
रिपोर्ट : सुनील दवे / समदड़ी
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सिवाना के पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अजा विभाग द्वारा "जोधपुर संभागीय समन्वयक" के पद पर नियुक्ति के बाद से ही वे निरंतर संभाग में कांग्रेस संगठन के अजा विभाग को मजबूती देने में जुटे है। वे अभी तक संभाग के सभी छः जिलों का दौरा कर अजा संगठन की जिला स्तरीय बैठकें ले चुके है।
ब्लाकों में अजा विभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। उनकी सक्रियता ने वर्षों से सुस्त पड़े कांग्रेस अजा विभाग में नई जान डाल दी है। अजा विभाग के कार्यकर्ताओं,ब्लाक अध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों में भी नया जोश नजर आ रहा है। मेघवाल के निर्देश पर ब्लाक स्तर, ग्राम स्तर से लेकर बूथ स्तर तक नयी कार्यकारीणियां बनाई जा रही है गौरतलब है कि राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर राष्ट्रीय अजा विभाग ने अजा वोट को पुनः कांग्रेस से जोड़ने के लिये विभिन्न राज्यों में अजा विभाग के प्रदेश संगठनों के बजाय संभाग स्तर पर समन्वयक नियुक्त करने का फैसला किया था। राष्ट्रीय कांग्रेस के अजा विभाग ने राजस्थान को तवज्जो देते हुये प्रयोगात्मक तौर पर इस फार्मूले को सर्वप्रथम राजस्थान में लागू करते हुये दो माह पूर्व प्रदेश के सातों संभागों में कांग्रेस पार्टी में वर्षों से सक्रिय अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले वरिष्ठ नेताओं को इस पद पर नियुक्त किया था। अगर प्रदेश में यह प्रयोग सफल होता हैं तो इसे देशभर में लागू किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें