बाड़मेर। भाजपा के प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन को लेकर जसवंत सिंह बिश्नोई का बाड़मेर दौरा
बाड़मेर. जयपुर में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाड़मेर जिले के संगठन प्रभारी एवं पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई गुरुवार को बाड़मेर के दौरे पर पहुँचे ।विश्नोई ने आज सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में बाड़मेर, चौहटन, शिव, गुड़ामालानी ,बायतु विधानसभा क्षेत्रों की बैठक ली । इसके बाद दोपहर 2 बजे बालोतरा में पचपदरा सिवाना विधानसभा क्षेत्रों की बैठक लेंने के लिए रवाना हुए ।
बाड़मेर. जयपुर में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाड़मेर जिले के संगठन प्रभारी एवं पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई गुरुवार को बाड़मेर के दौरे पर पहुँचे ।विश्नोई ने आज सुबह 11 बजे सर्किट हाउस में बाड़मेर, चौहटन, शिव, गुड़ामालानी ,बायतु विधानसभा क्षेत्रों की बैठक ली । इसके बाद दोपहर 2 बजे बालोतरा में पचपदरा सिवाना विधानसभा क्षेत्रों की बैठक लेंने के लिए रवाना हुए ।
आज बाड़मेर जिले में जसवंत सिंह बिश्नोई के द्वारा ली जाने वाली बैठको में क्षेत्र के विधायक, सम्मेलन के विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी, मंडलों के प्रभारी, सह प्रभारी पार्टी के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ.जालमसिंह रावलोत ने बताया कि भाजपा नीत राज्य सरकार का यह एक वर्ष राजस्थान के नवनिर्माण और सुराज की आधारशिला रखने का वर्ष रहा है। जिसके उपलक्ष्य में एक राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हो रहा है। इसको लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समारोह में भाग लेंगे। पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से 20 बसें, गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से 21 बसें, चौहटन विधानसभा क्षेत्र से 17 बसें, सिवाना विधानसभा क्षेत्र से 20 बसें भरकर प्रदेश स्तरीय बूथ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जयपुर पहुंचेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें