बाड़मेर। पुलिस और सीमा सुरक्षा बल फिर घुसपैठ तस्करी को लेकर आमने सामने।
बाड़मेर में पकडे गए नकली नॉट चौहटन के जानपालिया सीमा से बाड़मेर आने सम्बंधित पुलिस ने अधिकृत बयान दिया वाही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने पुलिस के इस बयान को सिरे से ख़ारिज किया।सीमा सुरक्षा बल की सरहद पर कड़ी चौकसी और नियमित गस्त पर पुलिस के बयान से सवाल खड़े हो गए।
पुलिस का बयां इस बात का सबूत हे की सरहद पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।रमधे का भाई इसी सीमा से पाकिस्तान गय्या और पाकिस्तान के कुख्यात तस्कर अलिया और फोटिया से माल ले के तारबंदी से भारत वापस आया।इस खुलासे के बाद सीमा सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली पर फिर उंगलिया उठेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें