शनिवार, 6 दिसंबर 2014

वकीलों ने पूर्व सांसद को जमकर पीटा, लखनऊ बंद

वकीलों ने पूर्व सांसद को जमकर पीटा, लखनऊ बंद


लखनऊ। सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद एवं व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल को शुक्रवार को शहर की एक अदालत परिसर में कुछ वकीलों ने जमकर पीटा।वकील इतने पर ही नहीं रूके और पूर्व सांसद को कोर्ट परिसर से खींचते हुए बाहर लाए और उनके कपड़े फाड़कर उन्हें निर्वस्त्र तक कर डाला। इसके बाद वकीलों ने बनवारी लाल को बीच सड़क पर मुर्गा बनाया। हैरत की बात तो ये रही कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी केवल मुकदर्शक बन तमाशा देखते रहे। इधर पूर्व सांसद और व्यापारी नेता के साथ हुई मारपीट के विरोध में शनिवार को शहर के व्यपारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
advocate beats former  mp banwari lal in lucknow


जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद और उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल अपने 17 साल पुराने एक जमीन विवाद के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद जैसे ही वो सीढियों के पास पहुंचे तो 25-30 वकीलों ने उन पर हमला बोल दिया।इसके बाद वकील उन्हें खींचते हुए कोर्ट से 3 मंजिल नीचे लाए और जमकर पीटा। वकीलों ने उनके कपडे फाड़ दिए और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कोर्ट के बाहर खुलेआम सड़क पर मुर्गा बनाया।

इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद वकीलों ने बनवारी लाल कंछल की बुरी तरह से पिटाई की और नंगा करके सड़क पर घुमाया। कोर्ट के अंदर और बाहर वकील इस तरह की दबंगई करते रहे, लेकिन ना तो पुलिस और ना ही कोई अन्य व्यक्ति इस पूर्व सांसद को बचाने आगे आया। कंछल ने देर शाम कुछ वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।बनवारी लाल ने बताया कि वकील उन्हें जान से मारने की बात कर रहे थे।

रोहतक की "बहादुर बहनों" को लेकर एक और बड़ा खुलासा

रोहतक की "बहादुर बहनों" को लेकर एक और बड़ा खुलासा

सोनीपत/खरखौदा। रोडवेज बस में मनचले लड़कों की पिटाई करने से सुर्खियों में आई थाना खुर्द गांव की दो सगी बहनों की बहादुरी को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

ऎसा ही नया खुलासा शुक्रवार को हुआ जब सिसाना निवासी सुमित ने दो बहनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने छेंड़खानी की कथित झूठी शिकायत लिखाकर उससे 20 हजार रूपए ऎंठे थे।

स्थानीय मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक सुमित का कहना था कि बदनामी के डर से न केवल उसके पिता ने उसके निर्दोष होते हुए भी 20 हजार रूपए इन लड़कियों को दिए बल्कि सुमित का कॉलेज जाना भी छुड़ा दिया।

हरियाणा की बहादुर बहनें आरती और पूजा

लड़के के पिता रामफल का कहना था कि जरूरत पड़ने पर वे पीडित लड़कों का साथ भी देंगे। सुमित ने मीडिया को बताया कि उसने इसी साल रोहतक कॉलेज में एडमिशन लिया था।

करीब पांच महीने बाद जब कॉलेज पहुंचा तो उसके दोस्तों ने बताया कि दो लड़कियों ने उसकी शिकायत की है उसने बस में आते वक्त उनसे छेड़खानी की है। जबकि वे उस दिन कॉलेज गया ही नहीं था।

पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर उसके पिता उसे साथ लेकर रोहतक थाने गए जहां पर उसने लड़कियों को पहचानने से इंकार कर दिया। हालांकि इसके बावजूद भी दोनों बहनों ने मुझ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि लड़कियों की बहादुरी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दोनों बहनों को 26 जनवरी पर सम्मानित करने का फैसला किया था लेकिन इस मामले में हर रोज नए-नए खुलासे होने के बाद सरकार ने जांच पूरी होने तक सम्मान पर रोक लगा दी है।

रोक हटी घोषित होगा छात्रसंघ चुनाव के परिणाम, विद्यार्थियों में हर्ष की लहर

रोक हटी घोषित होगा छात्रसंघ चुनाव के परिणाम, विद्यार्थियों में हर्ष की लहर
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुनील अम्बवानी की खण्डपीठ ने शुक्रवार को एकल पीठ के आदेश को पलटते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय तथा उसके संगठक कॉलेजों के छात्रसंघ के चुनाव परिणाम पर लगाई रोक को हटाते हुए परिणाम घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।



राजस्थान विश्वविद्यालय तथा उसके संगठक कालेजों के छात्रसंघ चुनाव रद्द करने को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश सुनील अम्बवानी ने एकल पीठ के गत 27 नवम्बर के फैसले को रद्द करते हुए अपने फैसले में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित करने को कहा है।

मालूम हो कि न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने अपने फैसले में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना नहीं करने का हवाला देते हुए करीब तीन माह पहले हुए चुनाव रद्द करने का आदेश दिया था। एकल पीठ के फैसले के बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने काफी उत्पात मचाया था और इस निर्णय के खिलाफ याचिका दायर करने की बात कही थी।

मुख्य न्यायाधीश ने विश्वविद्यालय प्रशासन को यथाशीघ्र छात्रसंंघ के चुनाव परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय के इस फैसले के बाद विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के बाद परिणाम जारी करने की बात कही है।

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबिया की निशानदेही पर बरामद किये 9 एम एम के 93 गोला बारूद

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबिया की निशानदेही पर बरामद किये 9 एम एम के 93 गोला बारूद
बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले के कुख्यात अंतर राष्ट्रीय तस्कर नवाब खा उर्फ़ नबिया की निशानदेही पर पुलिस ने गागरिया गाव से 9 एम एम के 93 गोला बारूद बरामद किये। नबिया से हो रही गहन पूछताछ हो रही है। नबिया से ओर बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

पुलिस अधीक्षक देशमुख पारिस अनिल ने बताया की शुक्रवार की रात को पुलिस थाना रामसर ने नबिया की निशानदेही पर उसके निवास स्थान गाव के एक ठिकाने से 9 एम एम के 93 गोला बारूद बरामद किये है। नबिया और कचरा खान से पुलिस और ए टीएस गहन पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर। दो मासूम बच्चो सहित माता -पिता ने टाके में कूदकर दी जान

बाड़मेर। दो मासूम बच्चो सहित माता -पिता ने टाके में कूदकर दी जान

बाड़मेर। बाड़मेर ज़िले के रागेश्वरी थानांतर्गत धोलानाडा इलाके पति पत्नी और दो बच्चो के साथ घर में बने टाके में खुदे और डूबने से उनकी मौत हो गई।


मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात धोलानाडा इलाके के एक ही परिवार के सदस्यों ने घर में बने टाके में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की कूदने वालो में पति पत्नी और उनके दो बच्चे थे। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस मौके पर पहुचे। और ग्रमीणों और परिजनों के सहयोग से शव को बाहर निकला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शनिवार को शवो का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आत्म हत्या के कारणों का खुलाशा नहीं हुआ है।

ज्यादा सदस्य बनाओ, शाह व राजे के साथ पीयो चाय

ज्यादा सदस्य बनाओ, शाह व राजे के साथ पीयो चाय

जयपुर। प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ चाय पर चर्चा का मौका मिलेगा। सबसे पहले दिया गया लक्ष्य पूरा करने वाली जिला इकाइयों को सदस्यता के पेटे मिलने वाली राशि पहले मिलेगी।
प्रदेश भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान को लेकर शुक्रवार को हुई कार्यशाला में आए जिला अध्यक्ष, संयोजक, सह संयोजक व कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेतृत्व की ओर से यह जानकारी दी गई। छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्र में अधिक सदस्य बनाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता से नगर निगमों वाली सात जिला इकाइयों को बाहर रखा गया है। 

if make the more member than get chance to take tea with raje and amit shah

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि निगम वाली जिला इकाइयों को 3-3 लाख और शेष्ा इकाइयों को 2-2 लाख सदस्य बनाने होंगे। जो जिला इकाई सबसे पहले 2 लाख का लक्ष्य पूरा करेगी, सदस्यता राशि के पेटे 5 लाख रूपए पहले दिए जाएंगे। इसके बाद लक्ष्य पूरा करने वाली इकाइयों को 2-2 लाख रूपए दिए जाएंगे।
दिखाना है हमसे अच्छा कोई नहीं 
मुख्यमंत्री राजे ने पदाधिकारी व कार्यकताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले चुनावों की तरह इस सदस्यता अभियान में फिर केन्द्रीय नेतृत्व को दिखाना है कि देश में हमसे अच्छा कोई नहीं हैं। कार्यशाला में तय किया गया कि प्रदेश में 75 हजार सक्रिय सदस्य हैं। इसकी संख्या बढ़ाकर करीब सवा लाख की जाएगी। हर सक्रिय सदस्य 100 साधारण सदस्य बनाएगा। राजे ने कहा कि वे भी 100 सदस्य बनाएंगी। 


एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य
प्रदेश भाजपा ने 31 मार्च तक चलने वाले अभियान में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। पहले यह लक्ष्य 50 लाख का था। 

झालावाड़ और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का साथ शुक्रवार को 25 साल का हो गया। झालावाड़ में खुद के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में राजे ने केक काटा। उन्होंने कहा जब वो झालावाड़ आई थीं, तब क्या था और अब क्या हो गया है। उनका यह सफर यादगार है। झालावाड़ उनके लिए हमेशा खास रहेगा। इसके विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राजे 1989 में पहली बार झालावाड़ से सांसद चुनी गई थीं। पांच बार यहां से सांसद रहने के बाद वे 2003 से झालावाड़ शहर वाली झालरापाटन सीट से विधायक हैं।

8वीं के छात्रों को बोर्ड का फार्म भरने को बाध्य करना गलत- डा. अर्चना शर्मा

8वीं के छात्रों को बोर्ड का फार्म भरने को बाध्य करना गलत- डा. अर्चना शर्मा

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डा. अर्चना शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा 8वीं कक्षा के छात्रों द्वारा बोर्ड का फार्म भरे जाने को बाध्यकारी किए जाने को गलत बताया है। डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जब प्रदेश में 8वीं की बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक है तो फिर प्रदेश के 15 लाख बच्चों को अनिवार्य रूप से बोर्ड का फार्म भरवाया जाना उन पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालने जैसा है।

congress questions why 8th class board exam 2015 registration form must by rbse ajmer

उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा हेतु ऑनलाईन फार्म भरे जाने पर न्यूनतम 100 से 150 रूपए का खर्चा हो जाता है ऎसे में गरीब तबके के परिवारों के लिए इस अनिवार्यता से विपरीत प्रभाव पडेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जितने भी नीतिगत फैसले शिक्षा के क्षेत्र में ले रही है उनके परिणाम प्रतिगामी साबित हुए हैं और 8वीं के बोर्ड के फार्म को भरवाए जाने का फैसला भी शिक्षा के अधिकार अधिनियम की खुली अवेहलना है। उन्होंने कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि येन केन प्रकारेण प्रदेश के सभी बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित किया जाए परंतु राज्य सरकार के ऎेसे कदम बच्चों में शिक्षा के प्रति अरूचि पैदा करेंगे।

एक आईएएस और 19 आरएएस के तबादले

एक आईएएस और 19 आरएएस के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों का तबादला किया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार उदयपुर जिले में गिर्वा में उपखण्ड अधिकारी पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी अभिमन्यु कुमार को कार्मिक विभाग में विशेष्ााधिकारी लगाया गया है।

इसी तरह आरएएस अधिकारी पुरूष्ाोत्तम शर्मा को जयपुर जिले में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (न्याय), कैलाश चन्द यादव को जयपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (जयपुर-चतुर्थ), कुंज बिहारी पण्डया को जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा का विशिष्ट सहायक, कृष्णकुमार शर्मा को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी का विशिष्ट सहायक, भगवत सिंह को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम में महाप्रबन्धक, उम्मेद सिंह को राज्य अन्वेष्ाण ब्यूरो जयपुर में उप निदेशक लगाया गया है।
rajasthan government transferred 19 ras
इसी तरह अनिल कुमार शर्मा को गिर्वा में उपखण्ड अधिकारी, रामदेव को खींवसर में उपखण्ड अधिकारी, राकेश कुमार गुप्ता को महुवा में उपखण्ड अधिकारी, रमेश चन्द जैन्थ को धरियाबाद में उपखण्ड अधिकारी, जय प्रकाश नारायण को नसीराबाद में उपखण्ड अधिकारी, नीतू यादव को सरवाड़ में उपखण्ड अधिकारी, शिवदत्त गौड़ को गढ़ी में उपखण्ड अधिकारी लगाया गया।

तरू सुराणा को रेलमगरा में उपखण्ड अधिकारी, बृजमोहन नोगिया को नैनवा में उपखण्ड अधिकारी, डॉ. नरेन्द्र चौधरी को टिब्बी में उपखण्ड अधिकारी, नाथूलाल राठी को आसीन्द में उपखण्ड अधिकारी, कृष्णपाल सिंह चौहान को बदनोर मेंउपखण्ड अधिकारी व लोकेश कुमार सहल को रावतभाटा में उपखण्ड अधिकारी लगाया गया है। - 

नागौर में दर्दनाक हादसा, एक परिवार के 9 लोगों की मौत

नागौर में दर्दनाक हादसा, एक परिवार के 9 लोगों की मौत
नागौर। खींवसर के निकट जोरावरपुरा फांटा पर शुक्रवार देर रात एक बोलेरो जीप और सिलेण्डर से भरे ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 9 जनों की मौत हो गई।

आठ जनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि जो गम्भीर घायलों में से एक की जोधपुर ले जाते समय रास्त में मौत हो गई। सभी मरने वाले नागौर के लुहारपुरा मोहल्ला आजाद चौक के रहने वाले थे।

एक ही परिवार के ये सभी लोग जोधपुर में एक शादी समारोह में शरीक होकर लौट रहे थे। दुर्घटना में साजिद गौरी (35)पत्नी मो. जाकिर एवं हामिद गौरी(25) घायल हो गए। घायलों को नागौर से जोधपुर रैफर किया गया है। घायल हामिद की रास्ते में मौत हो गई। बोलेरो में कुल 10 जने सवार थे।
9 killed in road accident in nagaur

3 शव रखने की जगह, 9 शव एक साथ पहुंचे
जिला अस्पताल की मोर्चरी में 3 शव रखने की जगह है। जबकि दुर्घटना में मरे नौलोगों के शव एक साथ यहां पहुंच गए। इससे यहां अव्यवस्थाओं का माहौल बन गया। मोर्चरी में एक साथ नौ शव देखकर हर कोई अंदर तक कांप गया।

"मेरे अब्बा को क्या हुआ"
मृतकों के बारे मे पता लगने पर परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। मृतक के पुत्र "मेरे अब्बा को क्या हुआ" कहकर रो रहा था। मौहल्ले के लोग मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते रहे। रात लगभग पौने दो बजे दो शब राजकीय अस्पताल मे लाए गए। जोधपुर विवाह समारोह में गए स्थानीय के लोगों के बारे में पूछताछ करते रहे। -

शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014

बाड़मेर।केयर्न तेल चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बाड़मेर।केयर्न तेल चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बाड़मेर। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा गत दिनों भाग्यम् और नगर तेल कुओं से भरे जाने वाले तेल टेंकरों को बीच में खाली करने का खुलासा किया था। जिस पर प्रकरन की पूर्ण जाँच की गयी। गुरूवार को नागाणा थाना में टेंकर ठेकेदार ने टेंकर चालको के खिलाफ तेल चोरी के मामले दर्ज कराये।



बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर तेल चोरी का मामला खुलने के बाद गुरुवार को दर्ज मुकदने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ चल रही हे।इससे तेल चोरी के अवेध स्टोरेज मालिको के चेहरों से नकाब उठेंगे।


बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबिया से नकली नोटों की खेप पकड़ी

बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबिया से नकली नोटों की खेप पकड़ी 
बाड़मेर से सटी पाकिस्तान सीमा पर कड़ी चोकसी के बावजुद तस्करो के लिए आसान राह बनी हुई है। यह बात पाकिस्तान से भेजी गई नकली नोटों के पकड़ने से साबित हो गई। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी और एटीएस ने बाड़मेर से बीती रात बाड़मेर के रामसर के हाथमा गाँव के पाद करीब ढाई लाख के नकली नोटों बड़ी खेप के साथ कुख्यात तस्कर नबिया को पकड़ा है। वह स्कार्पियो गाड़ी में नोटों की सप्लाई करने जा रहा था। तभी वहा पकड़ा गया। उससे पूछताछ के बाद सीमा पार से तस्करी में लिया उसके साथ उसके तीन साथियो को भी हिरासत में लिया गया। 


गैरतलब है नबिया पहले भी हेरोइन व हथियार तस्करी में पकड़ा जा चूका है। रामसर गाँव के नजदीक रहने वाले नबिया के सीमा पार से नकली नोटों के खेप लेन की सुचना एसओजी और एटीएस को बीते दिनों मिली थी। उस के बाद से उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी बीते दिनों पुलिस को सुचना मिली की वह स्कार्पियो गाड़ी में नोटों की सप्लाई करने जा था। तभी एसओजी और एटीएस ने बाड़मेर पुलिस की मदद से रामसर के हाथमा गाँव में नाकाबंदी के दौरान उसकी गाड़ी को रुकवाया। वह गाड़ी दौड़कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन उसका पीछा कर पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 2 लाख 70 हजार के नकली नोट बरामद किए गए। उससे पूछताछ के आधार पर एसओजी टीम ने रामसर के कुछ अन्य तस्करो को भी हिरासत में लिया गया। उनके घरो व फार्म हॉउस की तलाशी लेने पर नकली नोट व हथियार बरामद हुए है। उनसे पूछताछ जारी है।

यूपी के एमएलए की बेटी की एमपी पुलिस को तलाश

यूपी के एमएलए की बेटी की एमपी पुलिस को तलाश
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में इंडेक्स मेडिकल कालेज की एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा एवं उत्तरप्रदेश के एक विधायक की पुत्री रीमा वर्मा कि मूल्यांकन केंद्र से कापी बदलने के प्रकरण में गुरूवार को दो आरोपिओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

प्रकरण में अब तक प्रमुख आरोपी छात्रा रीमा वर्मा फरार हैं। डीएवीवी के मूल्यांकन प्रभारी वीवी गुप्ता गत ने 26 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी भंवरकुआ राजेंद्र सोनी ने बताया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय डीएवीवी के मुल्यांकन केंद्र प्रभारी वीवी गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी की छात्रा रीमा वर्मा ने मूल्यांकन केंद्र के कर्मचारियों से सांठ गाठ कर उत्तर पुस्तिका के भीतर के चार पेज बदलवा लिए हैं।

UP MLA's daughter forges MBBS answersheet, on run

शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारम्भ की। जांच के दरमियान छात्रा रीमा वर्मा कि मोबाइल काल डिटेल की तफ्तीश की गई जिसमे रीमा कि बात सबसे ज्यादा उमेश मंडलोई से होती थी। उमेश इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एमजीएम में एमबीबीएस का छात्र हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने उमेश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की।

पूछताछ में उमेश ने कबूल किया कि रीमा से उसकी दोस्ती थी और उसके कहने पर उमेश ने अपने मित्र निखिल जो कि डीएवीवी में संविदा नियुक्ति पर पदस्थ हैं की मदद से रीमा कि उत्तर पुस्तिका के भीतर के चार पेज जिस पर सहीं उतर लिखे थे बदल दिए थे। फिलहाल प्रकरण में प्रमुख आरोपी रीमा वर्मा की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।

पुलिस का दावा हैं आरोपी पूछताछ में और भी कई चौकाने वाले खुलासे कर सकते हैं। इसके पूर्व न्यायालय में गुरूवार को आरोपी निखिल के अधिवाकता विजय दुबे ने जमानत आवेदन पेश कर निखिल का बचाव किया। न्यायालय ने जमानती आवेदन खारिज करते हुए दोनों आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया हैं। - 

शौचालय न होने से विवाद, लौटी बारात

शौचालय न होने से विवाद, लौटी बारात

मिर्जापुर। टेलीविजन समेत प्रचार प्रसार के तमाम संसाधनों के जरिये शौचालय की जरूरत संबधी सरकारी विज्ञापन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक गांव में उस समय चरितार्थ साबित हो गई जब एक दुल्हन ने ससुराल में शौचालय न होने पर शादी करने से इंकार कर दिया।

मामला जिले के विन्ध्याचल क्षेत्र के भटेवारा गांव का है। पुलिस के अनुसार चुनार क्षेत्र के के वटान मोहना गांव से बुधवार को एक बारात यहां आई थी। द्वार पूजा के बाद विवाह भी सम्पन्न हो गया। बारात के साथ आई महिलाओं ने शौच के लिए बाहर जाने से इंकार कर दिया था।

dispute for toilet, marriage party backs without bride

कन्या पक्ष के मकान में शौचालय न होने पर कहासुनी के दौरान दुल्हे ने अपने ससुर को थप्पड़ जड़ दिया, फिर क्या था कि गांव वालों ने मिलकर न केवल दूल्हे की धुनाई कर दी बल्कि उसकी कार में आग लगा कर कुछ बारातियों को बन्धक बना लिया।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बन्धक बारातियों को मुक्त कराया गया मगर इस बीच दुल्हन को पता चला कि उसकी ससुराल में भी शौचालय नहीं है। यह जानकर भड़की दुल्हन ने अपने ससुराल जाने से मना कर दिया।

पुलिस और परिजनों ने दुल्हन को समझाने की हर मुमकिन कोशिश की मगर वह टस से मस नहीं हुई और आखिरकार बारात को बिना दुल्हन के बैंरग वापस जाना पड़ा।

रेलवे ने दी राजस्थान के लोगों को 4 ट्रेनों में खास सुविधा -

रेलवे ने दी राजस्थान के लोगों को 4 ट्रेनों में खास सुविधा - 

जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा कम दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए 4 रेलगाडियों में आंशिक दूरी के लिए शयनयान में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की अनुमति दी जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार कुछ रेल सेवाओं में कुछ स्टेशनों के मध्य शयनयान में प्राय: आरक्षित यात्री यात्रा नहीं करते हैं तथा अनारक्षित डिब्बों में भारी भीड़ रहती है।

अत: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु उन स्टेशनों के मध्य शयनयान डिब्बों में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की अनुमति प्रारंभ की गई है।
travel in sleeper coach with a general ticket

इन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा

गाडी संख्या 54702 लालगढ-अबोहर सवारी गाड़ी के शयनयान कोच में लालगढ-भटिन्डा स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को दिनांक 27.12.12 से यात्रा की अनुमति।

गाड़ी संख्या 14807 एवं 14808 जयपुर-अलवर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में जयपुर-अलवर-जयपुर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को जयपुर से 28 जनवरी से एवं अलवर से 27 जनवरी से यात्रा की अनुमति।

गाड़ी संख्या 59735 एवं 59736 जयपुर-फुलेरा-जयपुर सवारीगाड़ी के सभी 6 स्लीपर कोचों में जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को तुरंत प्रभाव से यात्रा की अनुमति।

गाड़ी संख्या 04805 और 04806 अलवर-खैरथल-अलवर स्पेशल के स्लीपर कोच में अलवर-खैरथल-अलवर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को तुरंत प्रभाव से यात्रा की अनुमति दी है।

बायतु। पांच वर्षो से फरार आरोपी तमिलनाडू में गिरफ्तार

बायतु। पांच वर्षो से फरार आरोपी तमिलनाडू में गिरफ्तार 

बाड़मेर। बाड़मेर ज़िले के बायतु थानांतर्गत पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहा वांछित अपराधी कैलाश कुमार जैन को कोयम्बटूर (तमिलनाडू) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बायतु पुलिस थाना के अंतर्गत पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहा वांछित अपराधी कैलाश कुमार जैन पुत्र श्री भानमल जैन उम्र 38 वर्ष निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर हाल गांधीपुरम कोयम्बटूर (तमिलनाडू) को उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मनोज मूढ के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा कोयम्बटूर (तमिलनाडू) से सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। 


अपराधी कैलाष कुमार बायतू थाना के प्रकरण में उदघोषित अपराधी घोषित किया जाकर इसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था जिसकी दस्तयाबी हेतु मनोज कुमार मूढ थानाधिकारी बायतू के नेतृत्व में पवन कुमार कानि. 362 व जैसाराम कानि. 353 की विषेष टीम बनाकर कोयम्बटूर भेजी गई थी। उक्त अपराधी पुलिस थाना बायतु के अलावा पुलिस थाना सदर व सिवाना के प्रकरणों में वांछित था तथा जालौर जिले की पुलिस को भी कैलाश जैन की तलाश थीं।