रेलवे ने दी राजस्थान के लोगों को 4 ट्रेनों में खास सुविधा -
जयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा कम दूरी की यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए 4 रेलगाडियों में आंशिक दूरी के लिए शयनयान में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की अनुमति दी जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार कुछ रेल सेवाओं में कुछ स्टेशनों के मध्य शयनयान में प्राय: आरक्षित यात्री यात्रा नहीं करते हैं तथा अनारक्षित डिब्बों में भारी भीड़ रहती है।
अत: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु उन स्टेशनों के मध्य शयनयान डिब्बों में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की अनुमति प्रारंभ की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार कुछ रेल सेवाओं में कुछ स्टेशनों के मध्य शयनयान में प्राय: आरक्षित यात्री यात्रा नहीं करते हैं तथा अनारक्षित डिब्बों में भारी भीड़ रहती है।
अत: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु उन स्टेशनों के मध्य शयनयान डिब्बों में द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की अनुमति प्रारंभ की गई है।
इन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा
गाडी संख्या 54702 लालगढ-अबोहर सवारी गाड़ी के शयनयान कोच में लालगढ-भटिन्डा स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को दिनांक 27.12.12 से यात्रा की अनुमति।
गाड़ी संख्या 14807 एवं 14808 जयपुर-अलवर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में जयपुर-अलवर-जयपुर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को जयपुर से 28 जनवरी से एवं अलवर से 27 जनवरी से यात्रा की अनुमति।
गाड़ी संख्या 59735 एवं 59736 जयपुर-फुलेरा-जयपुर सवारीगाड़ी के सभी 6 स्लीपर कोचों में जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को तुरंत प्रभाव से यात्रा की अनुमति।
गाड़ी संख्या 04805 और 04806 अलवर-खैरथल-अलवर स्पेशल के स्लीपर कोच में अलवर-खैरथल-अलवर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को तुरंत प्रभाव से यात्रा की अनुमति दी है।
गाडी संख्या 54702 लालगढ-अबोहर सवारी गाड़ी के शयनयान कोच में लालगढ-भटिन्डा स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को दिनांक 27.12.12 से यात्रा की अनुमति।
गाड़ी संख्या 14807 एवं 14808 जयपुर-अलवर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में जयपुर-अलवर-जयपुर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को जयपुर से 28 जनवरी से एवं अलवर से 27 जनवरी से यात्रा की अनुमति।
गाड़ी संख्या 59735 एवं 59736 जयपुर-फुलेरा-जयपुर सवारीगाड़ी के सभी 6 स्लीपर कोचों में जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को तुरंत प्रभाव से यात्रा की अनुमति।
गाड़ी संख्या 04805 और 04806 अलवर-खैरथल-अलवर स्पेशल के स्लीपर कोच में अलवर-खैरथल-अलवर स्टेशनों के मध्य द्वितीय साधारण टिकटधारी यात्रियों को तुरंत प्रभाव से यात्रा की अनुमति दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें