बायतु। पांच वर्षो से फरार आरोपी तमिलनाडू में गिरफ्तार
बाड़मेर। बाड़मेर ज़िले के बायतु थानांतर्गत पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहा वांछित अपराधी कैलाश कुमार जैन को कोयम्बटूर (तमिलनाडू) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बायतु पुलिस थाना के अंतर्गत पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहा वांछित अपराधी कैलाश कुमार जैन पुत्र श्री भानमल जैन उम्र 38 वर्ष निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर हाल गांधीपुरम कोयम्बटूर (तमिलनाडू) को उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मनोज मूढ के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा कोयम्बटूर (तमिलनाडू) से सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
बाड़मेर। बाड़मेर ज़िले के बायतु थानांतर्गत पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहा वांछित अपराधी कैलाश कुमार जैन को कोयम्बटूर (तमिलनाडू) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बायतु पुलिस थाना के अंतर्गत पिछले 5 वर्षो से फरार चल रहा वांछित अपराधी कैलाश कुमार जैन पुत्र श्री भानमल जैन उम्र 38 वर्ष निवासी दासपा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर हाल गांधीपुरम कोयम्बटूर (तमिलनाडू) को उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी मनोज मूढ के नेतृत्व में बनी टीम द्वारा कोयम्बटूर (तमिलनाडू) से सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अपराधी कैलाष कुमार बायतू थाना के प्रकरण में उदघोषित अपराधी घोषित किया जाकर इसकी गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 1000 रूपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था जिसकी दस्तयाबी हेतु मनोज कुमार मूढ थानाधिकारी बायतू के नेतृत्व में पवन कुमार कानि. 362 व जैसाराम कानि. 353 की विषेष टीम बनाकर कोयम्बटूर भेजी गई थी। उक्त अपराधी पुलिस थाना बायतु के अलावा पुलिस थाना सदर व सिवाना के प्रकरणों में वांछित था तथा जालौर जिले की पुलिस को भी कैलाश जैन की तलाश थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें