बाड़मेर। कुख्यात तस्कर नबिया की निशानदेही पर बरामद किये 9 एम एम के 93 गोला बारूद
बाड़मेर। सीमावर्ती बाड़मेर ज़िले के कुख्यात अंतर राष्ट्रीय तस्कर नवाब खा उर्फ़ नबिया की निशानदेही पर पुलिस ने गागरिया गाव से 9 एम एम के 93 गोला बारूद बरामद किये। नबिया से हो रही गहन पूछताछ हो रही है। नबिया से ओर बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
पुलिस अधीक्षक देशमुख पारिस अनिल ने बताया की शुक्रवार की रात को पुलिस थाना रामसर ने नबिया की निशानदेही पर उसके निवास स्थान गाव के एक ठिकाने से 9 एम एम के 93 गोला बारूद बरामद किये है। नबिया और कचरा खान से पुलिस और ए टीएस गहन पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें