बाड़मेर।केयर्न तेल चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बाड़मेर। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा गत दिनों भाग्यम् और नगर तेल कुओं से भरे जाने वाले तेल टेंकरों को बीच में खाली करने का खुलासा किया था। जिस पर प्रकरन की पूर्ण जाँच की गयी। गुरूवार को नागाणा थाना में टेंकर ठेकेदार ने टेंकर चालको के खिलाफ तेल चोरी के मामले दर्ज कराये।
बाड़मेर। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक द्वारा गत दिनों भाग्यम् और नगर तेल कुओं से भरे जाने वाले तेल टेंकरों को बीच में खाली करने का खुलासा किया था। जिस पर प्रकरन की पूर्ण जाँच की गयी। गुरूवार को नागाणा थाना में टेंकर ठेकेदार ने टेंकर चालको के खिलाफ तेल चोरी के मामले दर्ज कराये।
बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर तेल चोरी का मामला खुलने के बाद गुरुवार को दर्ज मुकदने में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ चल रही हे।इससे तेल चोरी के अवेध स्टोरेज मालिको के चेहरों से नकाब उठेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें