शनिवार, 29 नवंबर 2014

गेंद लगने से नहीं हुई ह्यूज की मौत!

गेंद लगने से नहीं हुई ह्यूज की मौत!

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत से जहां क्रिकेट जगत में शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर हर दिन इसमें नए खुलासे हो रहे हैं।

मौत के बाद से ही हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है। ह्यूज को जिस दिन चोट लगी थी अब उसके बारे में एक नया खुलासा हुआ है। ह्यूज को चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने में लापरवाही की बात सामने आ रही है।
questions asked about ambulance response times in Phil Hughes injury

इस पूरे मामले में सबकी नजरों में अब वो एंबुलेंस आ गई है। ऎसा कहा जा रहा है कि अगर एंबुलेंस ने थोड़ी जल्दी दिखाई होती तो ह्यूज की जान बचाई जा सकती थी।

तस्वीरों में देखें : हमेशा से रही है क्रिकेटरों और गेंद की दुश्मनी

ऑस्ट्रेलियाई समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के मुताबिक क्रिकेट ग्राउंड में चोटिल होकर गिरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप के लिए एंबुलेंस 15 मिनट की देरी से पहुंची, यही नहीं उन्हें बुलाने के लिए दो बार फोन करना पड़ा।

खबर के मुताबिक फिलिप के चोटिल होने के 6 मिनट बाद स्थानीय समयानुसार 2.29 बजे एंबुलेंस के लिए पहला फोन किया गया था। जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो 8 मिनट बाद 2.37 बजे एक बार फिर फोन किया गया।

न्यू साउथ वेल्स एंबुलेस ने तब पास के प्रिंसेस ऑफ वेल्स हॉस्पिटल के क्रू को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड भेजा। यह एंबुलेंस करीब 7 मिनट बाद 2.44 बजे मैदान पर पहुंची, यानी कि एंबुलेंस को किए पहले फोन कॉल के 15 मिनट बाद।

आपको बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने से घायल हुए 25 वर्षीय बल्लेबाज ह्यूज ने दो दिन जिंदगी की जंग लड़ने के बाद गुरूवार को हार मान ली और वह दुनिया को अलविदा कह गए।

खबर के मुताबिक पहले फोन कॉल के जवाब में भेजी गई एंबुलेंस 23 मिनट बाद 2.52 बजे पहुंची। जबकि सिडनी में जब भी पेशेंट की जान खतरे में होती है तो एंबुलेंस फोन करने के औसतन 7.65 मिनट में ही पहुंच जाती है।

ह्यूज के चोटिल होकर गिरने के वक्त से ही न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) टीम के डॉक्टर जॉन ऑर्कार्ड उनके साथ थे और उन्हें सीपीआर और वेंटिलेटिंग दे रहे थे। फिल को 3.30 बजे सेंट विंजेट अस्पताल लाया गया जहां करीब 4.15 बजे ही उनकी इमर्जेसी सर्जरी की गई ताकि सर के अंदर हुई ब्लीडिंग से दिमाग को सुरक्षित किया जा सके, इसके बाद से ही वे कोमा में चले गए थे।

इस देरी को लेकर कमिश्नर क्रीन के ऑफिस ने दो बयान जारी किए लेकिन दोनों ही अलग अलग बयान थे। सुबह 8 बजे से पहले उन्होंने पहला बयान जारी किया जिसमें कहा कि पैरामैडिक्स ट्रिपल-0 पर फोन मिलने के 8 मिनट में ही मैदान पर पहुंच गए थे।

बयान में लिखा गया है कि एनएसडब्ल्यू एंबुलेंस को 2.37 बजे फोन आया और एंबुलेंस 2.44 बजे पहुंच चुकी थी, लेकिन इसके बाद शाम 5 बजे के करीब दूसरे बयान में कहा गया कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से दो फोन आए थे और पहला फोन 2.37 बजे नहीं 2.29 बजे आया था। इस बयान से वो खुद ही सवालों के घेरे में आ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जिलियन स्कीनर ने कहा है कि वो इस मामले पर रे क्रीन से जवाब चाहेंगी।

जयपुर। घर बुलाकर महिला के साथ किया गैंगरेप

जयपुर। घर बुलाकर महिला के साथ किया गैंगरेप 

जयपुर/चाकसू। राजधानी के मानसरोवर क्षेत्र में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने कुछ लोगों के खिलाफ शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर इलाके में रहने वाली पैंतीस वर्षीय महिला को मानसरोवर में ही एक व्यक्ति मिला और दूसरी शादी कराने की बात कही।

widow raped by four men in jaipur

जबरन पिलाई शराब
महिला ने उस व्यक्ति के बताए अनुसार चाकसू के अजमेरी पुरा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से मुलाकात की। अजमेरी गांव में रहने वाले इस व्यक्ति ने महिला को गांव में ही अपने निर्माणाधीन मकान में बुलाया।

वहां उसे जबरन शराब पिलाई और बाद में अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। महिला ने मानसरोवर निवासी व्यक्ति और अजमेरी पुरा गांव के - 

राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित

राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।थोड़ी देर में कार्यकारिणी शामिल लोगों की सूची आएगी।

Rajasthan Pradesh Congress Committee

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूत्रों का कहना है कि नई कार्यकारिणी गठन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

निकाय चुनावों में पराजय के बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का मानना है कि पार्टी एकजुट हैं और पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा। निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल को बहुमत मिलता है इसलिए भाजपा ने बाजी मारी। पायलट को उम्मीद है कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस बाजी मारेगी। 

महिलाओं ने एक दूसरे के पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

महिलाओं ने एक दूसरे के पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप


बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में दो दलित महिलाओं ने एक दूसरे के पति पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

पुलिस ने बताया कि इटहा गांव के करूणेश का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ गांव के ही लवकुश ने घर में घुसकर बलात्कार किया है।

husbands raped each other women

लगभग ऎसी ही सूरत ए हाल दूसरे मामले में पेश आई जिसमें करूणेश ने लवकुश के पत्नी के साथ घर में घुसकर बलात्कार किया।

पुलिस ने इन दोनों मामलों की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी बलराम सरोज का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच सम्पत्ति का पुराना विवाद चल रहा है और अभी कुछ दिन पूर्व एक दूसरे में हाथापाई भी हुई थी। संदेह है कि इसी कारण दोनों ने एक दूसरे पर ये मुकदमे दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

मेरठ। गर्भवती बहन की भाई ने ली जान

मेरठ। गर्भवती बहन की भाई ने ली जान 

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग और फिर गर्भवती हो जाने पर भाईयों ने आनर किलिंग में अपनी ही बहिन को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव किशोरपुर में मंगलवार को गंगा नहर में एक युवती का शव मिला था काफी कोशिश के बाद जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका का फोटो स्थानीय समाचार पत्रों में छपने के बाद शव की शिनाख्त अब भोली उर्फ मोनिका के रूप में हुई।
honor killing in meerut, pregnant sister killed by brother

पुलिस ने बताया कि गांव के एक युवक से मोनिका का प्रेम हो गया था और संबंध के दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी। इसकी भनक लगते ही परिजनों ने चिकित्सक से जांच कराई जिसमें वह सात-आठ माह की गर्भवती बताई गई। बदनामी के डर से मोनिका को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई और मोनिका को रिश्तेदारी में छोड़ने की बात स्वीकार की गई।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को भाई सोनू व उसका तहेरा भाई भूरे और दोस्त धर्मपाल दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मोनिका को लेकर गए। मध्य गंगा नहर की किशोरपुर पुलिया के पास घाने जंगल के पास उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया।

इस बीच पुलिस अधीक्षक देहात कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब है कि जिले में पिछले चार दिन में आनर किलिंग की यह तीसरी वारदात है। इससे पहले सिवालखास में भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि दौराला गांव के सिवाया में बहन को गोली मार दी जो जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही है। - 

छत्तीसगढ़। मच्छर के काटने से एक जवान की मौत, 6 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़। मच्छर के काटने से एक जवान की मौत, 6 की हालत गंभीर
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस जवानों को नक्सलियों के साथ ही मलेरिया की बीमारी से भी जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को मलेरिया से पीडित एक जवान की मौत हो गई और छह जवानों को गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए रायपुर भेजना पड़ा है।

पुलिस अधीक्षक जगदलपुर अजय यादव के मुताबिक जीरम घाटी कैम्प में तैनात जवान गोविंद तरांग की शुक्रवार को मलेरिया से मौत हो गइ्र। जवान की मौत के बाद अन्य मलेरिया पीडित जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

one jawan died and six seriously ill due to viral fever in jagdalpur

हाल में ही नक्सल प्रभावित जीरम घाटी में नए कैम्प की स्थापना की गई है। यादव ने बताया कि कैम्प में तैनात आठ जवान मलेरिया से पीडित हो गए थे जिन्हें गुरूवार शाम मेडिकल कालेज जगदलपुर में उपचारार्थ भर्ती करवाया गया था। दो गंभीर जवानों में एक दुर्ग निवासी गोविंद तरांग की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीररूप से पीडित मनोज नेताम समेत छह जवानों को रायपुर रेफर किया गया है।

बस्तर संभाग के मलेरिया अधिकारी डॉ संजय बसाक ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात जवान लगातार मलेरिया से बीमार होते जा रहे हैं। यह गंभीर समस्या है। वर्तमान में मलेरिया के लिए जो दवाई दी जा रही है वह प्रभावशील नहीं है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही बस्तर में मलेरिया विशेषज्ञों की दो टीम जबलपुर स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर फार ट्रायबल से पहुंच रही है। यह टीमें बस्तर संभाग के सभी ग्रामों का सर्वे करेगी। 

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दो भाइयों को 20 साल का कारावास

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दो भाइयों को 20 साल का कारावास

श्रीगंगानगर। स्मैक तस्करी में दोषी भाइयों गुरमीत सिंह और मेजर सिंह को एनडीपीएस मामलों की विशेष्ा अदालत ने शुक्रवार को 20-20 साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर दो-दो लाख रूपए जुर्माना भी लगाया।

सहायक लोक अभियोजक ने बताया कि भाइयों के पास से 1900 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी।

Smack smuggling two brothers got 20 years imprisonment

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के संबंध पाकिस्तान से थे और वहां से स्मैक की खेप पहुंचती थी।

दोनों से पिस्तौल और जाली नोट भी बरामद हुए थे, जिसका मामला जयपुर की विशेष्ा कोर्ट में लंबित है।

अभियोजक ने दावा किया कि मादक पदार्थ तस्करी के पहले किसी मामले में न्यायालय ने इतनी कठोर सजा नहीं सुनाई गई है। -

बांसवाड़ा। रमिला ने निभाया बहन का फर्ज

बांसवाड़ा। रमिला ने निभाया बहन का  फर्ज 

बांसवाड़ा। उपला घंटाला गांव की 19 साल की रमिला ने पिता की मौत और मां के छोड़ जाने के बाद मजदूरी कर भाई-बहनों का भरण-पोषण किया।

जब उसकी शादी की बात आई तो उसने पति पिन्टू व ससुराल पक्ष के लोगों से शादी के बाद भी अपने पीहर में रहकर छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी निभाने की बात कही। इस पर ससुराल वालों ने भी उसके इस निर्णय को सराहा।
rajasthani girl created example in front of others

बहन ने निभाया फर्ज
रमिला के 7 से 16 वर्ष उम्र की दो बहनें एवं तीन भाई है। रमिला जब 13 वर्ष की थी, तब से इनकी देखभाल कर रही है। मजदूरी से मिलने वाली आय से अपने भाई-बहनों की हर जरूरत पूरी करने के साथ ही उन्हें योग्य बनाने की तमन्ना भी है।

प्यारी बेटी
-शादी के बाद भी पीहर में रहने का फैसला
-पांच भाई-बहनों की उठा रही जिम्मेदारी 

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत के मुहाने पर बच्ची

चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत के मुहाने पर बच्ची

जयपुर। मकर संक्रांति आने में अभी डेढ़ माह है, लेकिन पतंगबाजी का शौक रखने वाले लोगों की लापरवाही ने शुक्रवार को एक मासूम बालिका को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया।

दुर्गापुरा में पिता के साथ बाइक पर जा रही बालिका की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। लहूलुहान बालिका को टोंक रोड स्थित हल्दीघाटी गेट के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई है।

Chinese baby's neck cut by Manje

बालिका के पिता और मामा ने प्रशासन से चाइनीज मांझा और तेज धार वाले मांझों पर रोक की मांग की है। हादसे की शिकार नीतू (6) प्रताप नगर बीएसएनएल ऑफिस के पास रहने वाले रतन लुहार की बेटी है।

वह पीतल फैक्ट्री निवासी भाई के घर शादी में जा रहा था। दुर्गापुरा पुलिया पर चढ़ते समय सड़क पर अचानक मांझा आ गया और नीतू की गर्दन में उलझ गया।

बाइक रोकी, तब तक गर्दन पर गहरा घाव हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि नीतू की गर्दन पर 18 टांके लगाए हैं। मांझा सांस की नली तक पहुंच गया था।

मामा का कटा था होठ
नीतू के मामा सागर ने बताया कि उसके भाई दानाराम का भी प्रताप नगर में बाइक पर जाते समय सड़क पर मांझा आने से होठ कट गया था। अब मांझे ने भांजी की गर्दन काट दी। - 

शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

पाकिस्तान ने छत्तीस भारतीय कैदियों किया रिहा

पाकिस्तान ने छत्तीस भारतीय कैदियों किया रिहा 
पाकिस्तान ने आज कराची के मलीर जिला जेल में बंद 36 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया।आधिकारिक सूत्रों के अुनसार, रिहा किए गए लोगों में 35 मछुआरे और एक आम नागरिक शामिल है। सजा की अवधि पूरी करने के बाद रिहा किए गए इन लोगों को लाहौर में वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।रिहा हुए कैदियों ने बताया कि उन्हें आजाद हवा में सांस लेकर बेहद खुशी हो रही है और वह अपने परिजनों से मिलने के लिए बेताब हैं। 



उन्होंने कहा कि जेल में उनके साथ किसी तरह का बुरा व्यवहार नहीं किया गया।भारत और पाकिस्तान के मछुआरे अक्सर एक दूसरे के समुद्री क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश कर जाते हैं, जिसके कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है। मुछुआरों के संगठन के अनुसार कराची की जिला जेल में इस समय करीब 419 भारतीय मछुआरे कैद है और करीब इतनी ही संख्या में पाकिस्तानी मछुआरें भारतीय जेलों में बंद हैं।मछुआरे, मछली पकड़ने के लिए जिन नौकाओं का इस्तेमाल करते हैं वह अक्सर आधुनिक तकनीक से लैस नहीं होतीं जिनके कारण उन्हें समुद्र में अपनी सीमाओं की सही जानकारी नहीं मिल पाती और वह दूसरे देश के समुद्री क्षेत्र में अनजाने में प्रवेश कर जाते हैं।

इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी छात्र कमलेश सिन्धी का अपहरण

इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी छात्र कमलेश सिन्धी का अपहरण

सिंध पाकिस्तान में मेहरण इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी जमशोरो में इंजीनियरिंग की शिक्षा लेरहा हिन्दू बलिक युवक छात्र कमलेश सिंधी का दो दिन पहले यूनिवर्सिटी इलाके से अपहरण हो गिया हे. पास खड़े प्रत्यक्षदरश्योँ के अन्नोसार अपहरण करने वाले एक कार मन सवार सादा कपड़ों में मलबूस वेक्ति थे जिन के साथ एक पुलिस मोबाइल भी थी. सिंध की अखबारों के अनुसार यूनिवर्सिटी छात्रों की सूचना अनुसार अपहरण करने वाले लोग पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसिओं आईएसआई तथा एमआई के अधिकारी थे. छात्रों के अनुसार कमलेश को शायद इस लिए उठाया गया हे के उस का सम्पर्क सिंध की एक नेशनलिस्ट सियासी पार्टी जीये सिंध मुतयहदा मुहाज़ - जसमम से था. परन्तु कमलेश के भाई ने इस बात को अस्वीकरण करते हुए कहा हे क उस के भाई का किसी छात्र सियासी दल से नही था तथा उसे बेगुन्हा उठाया गया हे. कमलेश सिंधी के अपहरण ने ज़्यादा खौफ इसलिये भी फेह्लाया हे कियोँ के कमलेश के अपहरण के दिन ही दो महीने पहले पाकिस्तान की सुरख्षा तथा ख़ुफ़िया एजेंसियों दुवारा अपहरण किये गए दो और मुस्लिम सिंधी वेक्तियोँ के तशद्दुद से मारे गए शव दो अलग अलग जगहों से मिले हैं


मारे जाने वाले इन दोनों मुस्लिम सिंधी वेक्तियों का तालुक दो अलग अलग सिंधी नेशनलिस्ट सियासी दलों से बताया जारहा हे जिन में एक तो सिंध यूनिवर्सिटी जामशोरो का छात्र था जिस का तालुक उसी ही सियासी दाल से बताया जा रहा हे जिस दाल के सदस्य होने के शक में हिन्दू छात्र कमलेश सिंधी को अपहरण किया गया हे. इसी ही तरीके से कमलेश के अपहरण से केवल एक दिन पहले फ़य्याज़ नामी सिंधी मुस्लिम वेक्ति का भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लोगों के दुवारा अपहरण किया गया जिस ने अपहरण से पहले दो दिन हिन्दू लड़कियों के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शादी करवाने तथा सिंधी पाकिस्तान के खुफिया एजेंसियों दुवारा नेशनलिस्ट्स लोगों के अपहरण और बेदर्दी से मारे जाने के खिलाफ एक रेल्ली निकाली थी. याद रहे के पिछले चंद एक सालों से पाकिस्तान के सिंधी नेशनलिस्ट्स लोगों का पाकिस्तान की ख़ुफ़िया अगेंसियोँ से अपहरण करना और मारे जाना एक नेम बन चुका हे. इन नाशनलिस्ट्स लोगों पे आरोप हे के वो सिंध को पाकिस्तान से अलग करवाने की एंटी स्टेट गतिविधियोँ में वेस्थ हैं. जब के ऐसा सिलसला बलोचुस्तान में पहले कई सालों से चलता हुआ बताया जा रहा हे. इस पूरी कहानी में कमलेश के अपहरण होने पर उस के भाई का कहना हे क उस का भाई किसी गलत काम में नही हे वो केवल एक ज़हीन और पोजीशन होल्डर छात्र हे जिसे आजाद किया जाए. पाकिस्तान में मिनॉिरटी राइट्स पे काम करने वाले एक्टिविस्ट्स ने भी मांग की हे के कमलेश सिंधी को सुरिक्षत आजाद किया जाए.

"एक मौका दो, लूट का माल वापस लाऊंगा" मोदी

"एक मौका दो, लूट का माल वापस लाऊंगा" मोदी 

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पिछले तीस सालों से राज्य में लूट, भ्रष्टाचार और जनता का भावनात्मक शोषण कर रही हैं।
pm modi rally in jammu

मोदी ने बटल मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने बारी-बारी से लूट मचाने की रणनीति बनाई है। उन्हाेंने कहा कि जितना पैसा यहां आया, वह यहां की जनता के खाते में गया होता तो वह सबसे धनी हो जाती लेकिन यह सारी संपति कुछ परिवारों के पास जमा हो गई।

उन्होंने लूट का माल वापस लाने के लिए राज्य की जनता से मौका भाजपा को कहा।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस राज्य को सिर्फ मदद देकर अपनी इतिश््री कर लेती थी लेकिन उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पैसा सही जगह लगे। - 

भाजपा मुख्यालय पर विद्यार्थी मित्रों का जमकर हंगामा -

भाजपा मुख्यालय पर विद्यार्थी मित्रों का जमकर हंगामा -

जयपुर। अपनी मांगों को लेकर अड़े विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश भर से हजारों की तादाद में आए हजारों विद्यार्थी मित्रों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि पुलिस ने विद्यार्थी मित्रों बीजेपी मुख्यालयमें घुसने से असफल कर दिया। इसके बाद विद्यार्थी मित्र धरने पर बैठ गए।
para teachers protest on bjp headquarters in jaipur

चप्पे-चप्पे पर तैनात था पुलिस का भारी अमला
इससे पहले विद्यार्थी मित्रों के बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुबह से ही प्रदर्शन ने निपटने के पुख्ता इंतजाम कर लिए थे। आलम ये था कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने चौमूं हाउस से लेकर सिविल लाइंस और भाजपा मुख्यालय के बाहर बेरिकेड्स लगा दिए थे।

शिक्षामंत्री ने कहा, हम मजबूर
इधर शिक्षा मंत्री वासुदेव दवनानी ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि विद्यार्थीü मित्रों के मामले में हमारे हाथ पूरी तरह बंधे हुए हैं। इनको हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया था। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में एक कमेटी गठित की हुई है। हमें विद्यार्थी मित्रों से पूरी हमदर्दी है।

लालू की बेटी बनेगी मुलायम की बहू!

लालू की बेटी बनेगी मुलायम की बहू!

लखनऊ। यूपी और बिहार के दो दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ आने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख मुलायम के भतीजे तेज प्रताप की शादी और राजद नेता लालू की बेटी राज लक्ष्मी से जल्द होने वाली है।
lalu and mulayam may come together

मैनपुरी से मुलायम के हटने के बाद तेज प्रताप सांसद बने। ऎसा बताया जा रहा है कि दिसंबर के मध्य में दोनों की सगाई हो सकती है और अगले साल फरवरी में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं।

इस रिश्ते के कारण ऎसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लालू और मुलायम दोनों अपनी पार्टियों का आपस में विलय करके जनता दल का गठन कर सकते हैं।

दो राजनीतिक परिवारों के एक रिश्ते में बंधने से ऎसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों दिग्गज नेता अपनी कटुता भुलाकर एक साथ आ जाएं।

मुलायम सिंह पहले ही सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि 1997 में जब यूनाइटेड फ्रंट की सरकार बननी थी तो लालू ही उनको पीएम बनने से रोक दिए। वह मानते हैं कि अगर लालू ने अड़ंगा नहीं लगाया होता तो वह पीएम बन जाते।

यह ऎसा पहली बार नहीं है जब लालू और मुलायम की दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने की बातेे हो रही हैं। 1990 से 2000 के बीच भी ऎसी बातें कही जाती थीं लेकिन ऎसा हुआ नहीं। शायद इस बार हो जाए।

रामपाल पर 30 करोड़ खर्च, खुलेगा बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा

रामपाल पर 30 करोड़ खर्च, खुलेगा बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा 

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के कथित संत रामपाल पर दर्ज अदालत की अवमानना के मामले में अगली सुनवाई 23 दिसंबर तय की है।

रामपाल को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायमूर्ति एम जयापाल और दर्शन सिंह की खंडपीठ के समक्ष पेश किया गया, जहां अदालत ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को रामपाल और उसकी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा तथा उसके खिलाफ राज्य में या अन्यत्र दर्ज मामलों की फे हरिस्त अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए।
30 crore spent on arresting of rampal says haryana police to high court

30 करोड़ खर्च कर हुई गिरफ्तारी
हरियाणा सरकार की ओर से महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने रामपाल के आपरेशन अरेस्ट पर हुए लगभग 30 करोड़ रूपए के खर्च का भी ब्यौरा भी अदालत में पेश किया। अदालत ने गत 20 नवंबर को रामपाल की पेशी के दौरान राज्य सरकार को पूरी कार्रवाई पर हुए खर्च का ब्यौरा पेश करने के निर्देश दिए थे।

महाजन द्वारा दिए खर्च के ब्यौरे में हरियाणा सरकार के लगभग साढ़े 15 करोड़ रूपए, पंजाब सरकार के साढ़े चार करोड़ रूपए, चंडीगढ़ प्रशासन के साढ़े तीन क रोड़ तथा केंद्र सरकार की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती पर साढ़े तीन करोड़ रूपए का खर्च भी शामिल है।

अदालत ने राज्य सरकार से आपरेशन अरेस्ट के दौरान घायल लोगों और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी अगली सुनवाई के दिन तलब की है। अदालत ने सरकार से गिरफ्तार किए गए रामपाल के समर्थकों में किसी सरकारी कर्मचारी के शामिल होने का भी ब्यौरा मांगा है।

"आश्रम में सारे वैध हथियार" अदालत में बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि रामपाल और समर्थकों को जानबूझ और जबरन फंसाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके मुवकिल के आश््रम से कोई अवैध हथियार बरामद नहीं हुआ। जो भी हथियार बरामद हुए हैं वे सभी वैध हैं तथा स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी है।

इस मामले में अदालत के सलाहकार अनुपम गुप्ता ने दलील दी कि अदालत की अवमानना के मामले में बार बार वारंट जारी होने के बावजूद रामपाल जानबूझ कर पेश नहीं हुआ।

उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि इस बात की जांच कराई जाए कि आश््रम में इतने हथियार तथा इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे जमा हो गए थे। क्या रामपाल इन लोगाें को अदालत में पेश नहीं होने के लिए ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था।

रामपाल को हाई कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में गत 19 नवंबर को सतलोक आश््रम से गिरफ्तार कर गत 20 नवंबर को अदालत में पेश किया गया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने तथा उसे पुन: 28 नवंबर को अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान पेश करने के आदेश जारी किए गए थे।

इससे पहले कोर्ट ने 20 नवंबर को ही अदालत की अवमामना के मामले में बार बार वारंट जारी होने के बावजूद रामपाल के उनके समक्ष पेश नहीं होने पर रोहतक की अदालत में उसके खिलाफ चल रहे हत्या के मामले में उसे मिली जमानत को भी रद्द कर दिया।

यह मामला करौंथा में 2006 में रामपाल समर्थकों और आर्यसमाजियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत से संबंधित था, जिसमें रामपाल को 21 अप्रैल 2008 को जमानत मिल गई थी।