लालू की बेटी बनेगी मुलायम की बहू!
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख मुलायम के भतीजे तेज प्रताप की शादी और राजद नेता लालू की बेटी राज लक्ष्मी से जल्द होने वाली है।
मैनपुरी से मुलायम के हटने के बाद तेज प्रताप सांसद बने। ऎसा बताया जा रहा है कि दिसंबर के मध्य में दोनों की सगाई हो सकती है और अगले साल फरवरी में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध सकते हैं।
इस रिश्ते के कारण ऎसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि लालू और मुलायम दोनों अपनी पार्टियों का आपस में विलय करके जनता दल का गठन कर सकते हैं।
दो राजनीतिक परिवारों के एक रिश्ते में बंधने से ऎसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों दिग्गज नेता अपनी कटुता भुलाकर एक साथ आ जाएं।
मुलायम सिंह पहले ही सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि 1997 में जब यूनाइटेड फ्रंट की सरकार बननी थी तो लालू ही उनको पीएम बनने से रोक दिए। वह मानते हैं कि अगर लालू ने अड़ंगा नहीं लगाया होता तो वह पीएम बन जाते।
यह ऎसा पहली बार नहीं है जब लालू और मुलायम की दोस्ती रिश्तेदारी में बदलने की बातेे हो रही हैं। 1990 से 2000 के बीच भी ऎसी बातें कही जाती थीं लेकिन ऎसा हुआ नहीं। शायद इस बार हो जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें