चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत के मुहाने पर बच्ची
जयपुर। मकर संक्रांति आने में अभी डेढ़ माह है, लेकिन पतंगबाजी का शौक रखने वाले लोगों की लापरवाही ने शुक्रवार को एक मासूम बालिका को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया।
दुर्गापुरा में पिता के साथ बाइक पर जा रही बालिका की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। लहूलुहान बालिका को टोंक रोड स्थित हल्दीघाटी गेट के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई है।
बालिका के पिता और मामा ने प्रशासन से चाइनीज मांझा और तेज धार वाले मांझों पर रोक की मांग की है। हादसे की शिकार नीतू (6) प्रताप नगर बीएसएनएल ऑफिस के पास रहने वाले रतन लुहार की बेटी है।
वह पीतल फैक्ट्री निवासी भाई के घर शादी में जा रहा था। दुर्गापुरा पुलिया पर चढ़ते समय सड़क पर अचानक मांझा आ गया और नीतू की गर्दन में उलझ गया।
बाइक रोकी, तब तक गर्दन पर गहरा घाव हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि नीतू की गर्दन पर 18 टांके लगाए हैं। मांझा सांस की नली तक पहुंच गया था।
मामा का कटा था होठ
नीतू के मामा सागर ने बताया कि उसके भाई दानाराम का भी प्रताप नगर में बाइक पर जाते समय सड़क पर मांझा आने से होठ कट गया था। अब मांझे ने भांजी की गर्दन काट दी। -
जयपुर। मकर संक्रांति आने में अभी डेढ़ माह है, लेकिन पतंगबाजी का शौक रखने वाले लोगों की लापरवाही ने शुक्रवार को एक मासूम बालिका को मौत के मुहाने पर पहुंचा दिया।
दुर्गापुरा में पिता के साथ बाइक पर जा रही बालिका की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। लहूलुहान बालिका को टोंक रोड स्थित हल्दीघाटी गेट के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई है।
बालिका के पिता और मामा ने प्रशासन से चाइनीज मांझा और तेज धार वाले मांझों पर रोक की मांग की है। हादसे की शिकार नीतू (6) प्रताप नगर बीएसएनएल ऑफिस के पास रहने वाले रतन लुहार की बेटी है।
वह पीतल फैक्ट्री निवासी भाई के घर शादी में जा रहा था। दुर्गापुरा पुलिया पर चढ़ते समय सड़क पर अचानक मांझा आ गया और नीतू की गर्दन में उलझ गया।
बाइक रोकी, तब तक गर्दन पर गहरा घाव हो गया। चिकित्सकों ने बताया कि नीतू की गर्दन पर 18 टांके लगाए हैं। मांझा सांस की नली तक पहुंच गया था।
मामा का कटा था होठ
नीतू के मामा सागर ने बताया कि उसके भाई दानाराम का भी प्रताप नगर में बाइक पर जाते समय सड़क पर मांझा आने से होठ कट गया था। अब मांझे ने भांजी की गर्दन काट दी। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें