"एक मौका दो, लूट का माल वापस लाऊंगा" मोदी

"एक मौका दो, लूट का माल वापस लाऊंगा" मोदी 

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये पिछले तीस सालों से राज्य में लूट, भ्रष्टाचार और जनता का भावनात्मक शोषण कर रही हैं।
pm modi rally in jammu

मोदी ने बटल मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने बारी-बारी से लूट मचाने की रणनीति बनाई है। उन्हाेंने कहा कि जितना पैसा यहां आया, वह यहां की जनता के खाते में गया होता तो वह सबसे धनी हो जाती लेकिन यह सारी संपति कुछ परिवारों के पास जमा हो गई।

उन्होंने लूट का माल वापस लाने के लिए राज्य की जनता से मौका भाजपा को कहा।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार इस राज्य को सिर्फ मदद देकर अपनी इतिश््री कर लेती थी लेकिन उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पैसा सही जगह लगे। - 

टिप्पणियाँ