शुक्रवार, 21 नवंबर 2014

बेटे को कैंसर, न बीपीएल कार्ड न पैसे, कोई तो बचा लो -

जयपुर। उसकी नजरें शून्य में ताकती रहती हैं। जैसे ही किसी मददगार की आहट कानों में पड़ती है, वह पैर छूकर अपने बेटे को बचाने की गुहार करता है, साहब! मेरे बेटे को बचा लो।

एक ही बेटा है मेरा। उसे किडनी का कैंसर है। बस जांच करा दो। कोटा के पीपलदा निवासी पप्पूलाल बीते एक महीने से एसएमएस अस्पताल में आने-जाने वालों के सामने यही गुहार लगा रहे हैं। अब तो मुंह खोलते ही गला रूंधने लगता है।
man have no money for save his cancer pateint child

आंखों में बस चुकी बेबसी को सरकारी कानून और बढ़ा रहे हैं। मजदूरी कर पेट पालने वाला पप्पूलाल "गरीब" तो है, लेकिन बेबस है कि कागजों में वह बीपीएल नहीं है। इसलिए उसके 7 साल के बेटे लोकेश का नि:शुल्क सीटी स्कैन नहीं हो सकता।

फाकाकशी को मजबूर पप्पूलाल को डॉक्टरों ने टका-सा जवाब दे दिया है...इलाज के लिए जांच तो करानी ही होगी। पैसा है नहीं, जांच हुई नहीं और डॉक्टरों ने बीमार हालत में लोकेश को छुट्टी दे डाली।

अनसुनी : हर दरवाजे पर
पप्पूलाल बताते हैं, पहले उन्होंने लोकेश को देख रहे डॉक्टर को अपनी मजबूरी बताई। उसने अनसुनी की तो अफसरों के पास गए। कई कक्षों में तो चौकीदारों ने जाने ही नहीं दिया। जहां पहुंचे भी वहां "साहब" ने दरवाजा दिखा दिया।

विकल्प : नि:शुल्क गरीब श्रेणी
जिस गरीब के पास बीपीएल कार्ड भी नहीं है, उसका इलाज अस्पताल प्रशासन नि:शुल्क गरीब श्रेणी के तहत कर सकता है। उस मरीज को देख रहे डॉक्टर के पास उसकी नि:शुल्क जांच व इलाज की सिफारिश का अधिकार है।

सवाल : फिर इलाज किसका
लेकिन, पप्पूलाल की गरीबी न तो किसी डॉक्टर को दिखी और न ही अधिकारी को। डॉक्टरों के विवेकाधीन गरीबों की मदद के लिए दी गई इस सुविधा का इस्तेमाल रसूखदारों और चहेतों के लिए होने के मामले आम हैं।

पत्रिका पहुंचा तो डॉक्टर बोले, भेज दो करा देंगे मुफ्त जांच
एसएमएस अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस.एस. यादव से जब पत्रिका संवाददाता ने बात की तो बोले, एक ऎसा बच्चा भर्ती तो था, पर मुझे केस का ठीक से ध्यान नहीं है। उसने अपनी स्थिति ठीक से बताई नहीं होगी। आप उसे ओपीडी के दिन कभी भी मेरे पास भेज दो, उसका नि:शुल्क इलाज करा देंगे।

ये महंगी जांचें भारी
सीटी स्कैन, एमआरआई, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कैंसर की जांच।

गैर बीपीएल गरीब की नि:शुल्क जांच की सिफारिश यूनिट का प्रोफेसर कर सकता है। मंजूरी का अधिकार कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के पास हैं।
डॉ.अजीत सिंह, अतिरिक्त अधीक्षक - 

बाबा रे बाबा! ऎसी है रामपाल की विलास "लीला"

हिसार। समर्थकों को आध्यात्म की घुट्टी पिलाकर रामपाल ने खुद भौतिकता का दामन थाम रखा था। हिसार के बरवाला में लगभग 12 एकड़ में फैले रामपाल के सतलोक आश्रम में उसने ऎशोआराम की तमाम सुविधाएं जुटा रखी थीं।

अब तक लोगों की नजरों से दूर रहे आश्रम का तिलिस्म आखिरकार गुरूवार को टूट गया। रामपाल की विलासितापूर्ण जिंदगी की तस्वीरें उजागर हो गई। आश्रम में पांच एकड़ में तो तहखाना ही है, जिसमें अभी घुसा नहीं जा सका है। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यहां 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। भवन में जगह-जगह लिफ्ट लगी हुई हैं। 

empire of socalled godman rampal

आठ बवाली बाबाओं की करतूतों का 'सच', जो कर दे हैरान


नहाए दूध से खीर
रामपाल के भक्त मनोज का दावा है, रामपाल को जिस दूध से स्नान कराया जाता था उससे खीर बनाई जाती थी। इस खीर को बाबा के भक्तों में प्रसाद के रूप में बांटा जाता था। माना जाता था इस खीर को खाने के बाद चमत्कार की उम्मीद बढ़ जाती थी।

आलीशान स्वीमिंग पूल
आश्रम में बड़ा आलीशान स्वीमिंग पूल बना है। साथ में बड़ा लग्जरी सुविधाओं वाला बाथरूम भी है। इसमें विदेशी फिटिंग लगी है।

सत्संग हॉल, भोजनशाला, राशन स्टोर भी बने हैं। रामपाल के लिए बने 5 मंजिला भवन की तरफ अनुयायियों को आने की अनुमति नहीं थी। भवन पूरी तरह वातानुकूलित है।

विदेशी भक्त भी
रामपाल के विदेशी भक्त भी आश्रम में मिले। नेपाल के चार हजार भक्त थे। इनमें से सौ तो पिछले एक साल से आश्रम में ही रह रहे थे। अमरीकी महिलाएं रूजी और ग्वैरी भी एक साल से यहां थी। इनके साथ एक छह माह का बालक भी था।

"पत्रिका" का नाम सुना तो आस बंधी
आश्रम खाली करने की कार्रवाई सुबह आठ बजे से शुरू हुई। पुलिस कार्रवाई के अंदेशे से समर्थक बाहर आने से हिचक रहे थे। काफी देर तक समर्थक बाहर नहीं आए। फिर पुलिस अफसरों से बात कर मीडियाकर्मी भीतर गए। पत्रिका टीम ने बीकानेर, पाली, जोधपुर समेत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आए समर्थकों को परिचय दिया।

समर्थकों के चेहरे पर चमक आई और आस बंधी। खौफ निकला और एक-एक कर समर्थक बाहर निकले। इस बीच पुलिस टीम भी पंडाल के भीतर पहुंची और समर्थकों को आश्वासन देकर बाहर निकाला। शाम चार बजे तक आश्रम खाली हो गया। दिनभर में पांच हजार लोग निकाले गए।

दरवाजे पर लगे हैं मैटल डिटेक्टर
किलेनुमा आश्रम में प्रवेश केवल मुख्यद्वार से ही हो सकता है। सत्संग हॉल से जुड़ा एक अन्य द्वार भी है लेकिन, उसके गेट के आगे भी जाली लगाई हुई है। मुख्यद्वार से प्रवेश करने पर सबसे पहले मेटल डिटेक्टर लगा हुआ है। जिससे तलाशी लेने के बाद ही कमांडो किसी को भीतर घुसने देते थे।

छह माह का राशन भरा था
आश्रम की तलाशी में छह माह का राशन भरा मिला। सूत्रों के अनुसार आश्रम में बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। नाइट्रोजन गैस के सिलेंडर और कुछ अश्लील साहित्य भी बरामद किया गया है। यहां ज्ञात रहे कि नाइट्रोजन गैस बेहोश करने के लिए उपयोग की जाती है। सूत्रों के अनुसार, रामपाल की गिरफ्तारी पर अब तक 85 करोड़ रूपए खर्च कर चुकी है।

आश्रम में गाडियों से सामान चोरी
ग्रामीणों ने रामपाल के आश्रम की गाडियां के टायर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। बताया जाता है कि आश्रम में लगभग दो सौ गाडियां थी। जब ग्रामीण टायर वगैरह खोल रहे थे तो पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी को नहीं रोका। अफरातफरी होने पर ये गाडियां समर्थक छोड़ गए थे।

बुलेटपू्रफ केबिन में सिंहासननुमा कुर्सी
सत्संग हॉल में रामपाल का बुलेटप्रूफ कांच निर्मित सिंहासननुमा केबिन है। इसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट सिस्टम व कैमरे लगे हैं। लिफ्ट गर्भगृह से जुड़ी है। अंदेशा है, गर्भगृह के गुप्त रास्ते से हथियारबंद कमांडो बाहर निकले। हथियार गर्भगृह में मिल सकते हैं। इसे सील कर दिया है। अन्य कमरों पर ताले लगे हुए हैं।

आपकी जागरूकता से बच सकती है कई बेटियां

उदयपुर। आपकी थोड़ी सी जागरूकता बेटियों की जान बचा सकती है। आप केवल टोल फ्री नम्बर-104 पर कॉल कर दें। अथवा, सीपीएनडीटी-आरजे एट एनआईसी डॉट इन पर ईमेल या वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचएएमएआरआईबीईटीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉगिन कर शिकायत कर दें। सरकार न केवल आपका नाम गुप्त रखेगी बल्कि लिंग परीक्षण की सूचना देने के लिए आपको पुरस्कार भी देगी।

गर्भ में बेटियों की हत्या पर लगाम के लिए राज्य सरकार ने सोनोग्राफी सेन्टर्स के लिए साइलेंट ऑब्जर्वर यानी मुखबिर लगा रखे हैं। मुखबिर योजना के तहत आम जन भी सोनोग्राफी सेंटर के गलत कार्यो को सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं। 

may save many daughters from your awareness

सरकार की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचएएमएआरआईबीईटीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन शिकायत पुस्तिका में ऎसे कारनामे दर्ज कराए जा सकते हैं। सरकार ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की वेबसाइट पर कन्या भू्रणहत्या रोकने संबंधी मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी दी है।

शिकायत के लिए अहम बातें
सीएमएचओ डॉ. संजीव टांक ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत में क्लीनिक का नाम-पता लिखना जरूरी है। फोटो आदि सामग्री हो तो स्कैन कर अपलोड की जा सकती है। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखते हुए शिकायत की जांच की जाती है। शिकायतकर्ता चाहे तो अपना ईमेल या पता भी दे सकता है ताकि जरूरत पड़ने पर उससे सम्पर्क किया जा सके।

ऎसे करें शिकायत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी प्रभारी मनीषा भटनागर ने बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचएएमएआरआईबीईटीआई डॉट एनआईसी डॉट इन पर क्लिक करते ही पृष्ठ खुलता है। इसमें हिन्दी-अंग्रेजी में लिंग चयन तथ्य, लिंग चयन की रिपोर्ट कैसे करें, शिकायत की स्थिति संबंधी जानकारी आती है।

इसके माध्यम से राज्य स्तरीय अधिकारी, राज्य स्तरीय पीएनडीटी सेल, जिला समुचित प्राधिकारी और जिला नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

राजे ने पूछी घनश्याम तिवाडी की कुशलक्षेम

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरूवार शाम यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक घनश्याम तिवाडी की कुशलक्षेम पूछी। राजे ने फोर्टिस अस्पताल में भर्ती तिवाडी की पत्नी एवं पुत्र से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने चिकित्सकों से तिवाडी के उपचार के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने दुर्लभ जी अस्पताल में भर्ती राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका निगम के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्य सचिव मीठा लाल मेहता की कुशलक्षेम भी पूछी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Senior bjp leader ghanshyam tiwari hospitalized

तिवाड़ी का स्वास्थ्य स्थिर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक घनश्याम तिवाडी का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ हैं। फोर्टिस अस्प्ताल के सूत्रों के अनुसार डॉ.दीपेन्द्र भण्डारी एवं रमेश रूपराम सहित चिकित्सकों टीम उनकी जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उनके उपचार की सही दिशा तय की जाएगी। उल्लेखनीय है कि तिवाडी के सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद बुधवार को उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें क्रिटीकल आईसीयू में रखा गया है। -

जयपुर में कोड वर्ड के जरिए हो रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा

जयपुर। राजधानी में कोड वर्ड के सहारे वेश्यावृत्ति का धंधा चलने का खुलासा हुआ है। इसमें नई गाड़ी व पुरानी गाड़ी जैसे शब्द काम में लिए जा रहे हैं। इसकी कमान भी महिलाओं के हाथ में है।

पिछले दिनों पकड़े सैक्स रैकेट से यह जानकारी पुलिस को लगी है। जयपुर पुलिस इन कोड वर्ड से शहर में युवतियां सप्लाई करने वाली महिला की तलाश कर रही है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस का कहना है कि यह महिला चार साल से पॉश कॉलोनियों में जाल बिछाए है। 

jaipur police busted sex racket

दो दिन पहले श्याम नगर में हुए वेश्यावृत्ति के पर्दाफाश के बाद हनुमागढ़ की कमला का नाम सामने आया। दबिश के दौरान गुरूवार को महिला का मुख्य गुर्गा मानसरोवर निवासी बृजेश अग्रवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

फरार महिला सरगना मुम्बई, दिल्ली और अन्य राज्यों से युवतियों को बृजेश के जरिए शहर के दलालों तक पहुंचाती थी। पुरानी लड़कियों को रोज के 3000 रूपए और नई लड़कियों को पांच छह हजार रूपए तक दिए जाते हैं।

अशोक नगर एसीपी महेन्द्र हरसाना ने बताया कि श्याम नगर में पकड़े गए वेश्यावृत्ति मामले की जांच में महिला सरगना के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। 

गुरुवार, 20 नवंबर 2014

हाईकोर्ट ने बाडमेर जिले की पंचायतो के पुनर्गठन पर रोक लगाई....

हाईकोर्ट ने बाडमेर जिले की पंचायतो के पुनर्गठन पर रोक लगाई....
जयपुर| राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार के ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन पर रोक लगा दी हैं| ये आदेश सिर्फ बाड़मेर जिले पर लागू हैं| अब बाड़मेर जिले में मामले के निपटारे तक न तो पंचायतो का पुनर्गठन होगा और न ही पंचायतीराज के चुनाव भी हो पाएँगे| गौरतलब रहे कि बाड़मेर जिले की सिवाना पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के पुनर्गठन पर पहले ही रोक लग चुकी हैं|

पेट्रोल टैंकर से बरामद की अवैध शराब






भीलवाड़ा। बीती रात गुलाबपुरा थाना पुलिस ने पेट्रोल टैंकर में हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया। एसपी हेमंत शर्मा ने बताया कि वह देर रात गुलाबपुरा थाना प्रभारी राकेश पाल अजमेर हाईवे स्थित 29 मिल तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे।
police seized illegal english liqor from petrol tanker



उस दरमियान एसपी ने अजमेर की ओर से आए टैंकर रोका और तलाशी लेनी शुरू कर दी लेकिन मौका पाते ही टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक गुजरात के परिवहन विभाग में पंजीकृत इस टैंकर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिखा था, जिससें 310 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद दी गई।




शराब की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब हरियाणा में बिक्री की है, जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ...

 

भीलवाड़ा में बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या



भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कछोला थाना क्षेत्र में एक 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला प्रकाश में आया है।

12 years girl raped, killed in bhilwara

पुलिस सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा से करीब 94 किलोमीटर दूरस्थित शाही पीपला में गुरूवार सुबह बालिका का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को बकरियां चराने गई बालिका अपने घर नहीं लौटी थी। बालिका का शव सुबह झाडियों में पड़ा मिला।




शव को देखने से लगता है कि दुष्कर्म के बाद देवी लाल भील की बेटी ओमा की कपडे से गला घोंट कर हत्या की गई है। इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण कछोला थाने के समक्ष एकत्र हो गए और उन्होंने अज्ञात दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की।




पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। .

 

बाड़मेर। वार्ड संख्या 12 के कांगेस प्रत्याक्षी ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

बाड़मेर। वार्ड संख्या 12 के कांगेस प्रत्याक्षी ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर 20 नवम्बर। बाड़मेर चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन वार्ड संख्या 12 के कांगेस प्रत्याक्षी मिश्रीमल सुवासिया ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन। नगर परिषद् वार्ड संख्या 12 के विभिन्न क्षेत्रों हमीरपुरा ,पुराना जाटावास ,जैन मौहल्ला,जटियो का मौहल्ला ,कलारो का वास ,कसाईयो का मौहल्ला ,इत्यादि में कांगे्रस प्रत्याशी मिश्रीमल सुवासिया के पक्ष में कांग्रेस युवा नेता हरीश परमार व जगदीश परमार के नेतृत्व में विभिन्न कार्यकर्ताओं ने विशाल रेली निकाल सघन जनसम्पर्क किया। 


Displaying 10653355_838205172898533_8885459027635397870_n.jpg

हरीश परमार ने बताया कि रेली में समस्त वार्ड वासी बुजुर्ग ,युवा,महिलाओ ने कांगे्रस प्रत्याक्षी मिश्रीमल सुवासिया के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट देने की अपील की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं जैसे पानी, बिजली, नाली, सीवरेज, सड़क,सफाई इत्यादि के समाधान का आश्वासन भी दिया। इस रेली के दौरान प्रत्याक्षी मिश्रीमल सुवासिया के साथ JMAY ग्रुप के युवाओ सहित वार्ड के  सैकड़ो की संख्या महिलाये पुरुष उपस्थित थे।

आवास योजनाओं में मनरेगा से लगेंगे श्रमिक

जयपुर। राजस्थान में इंदिरा आवास योजना तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की आवासों के संनिर्माण में मजदूरी संघटक शामिल योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत श्रमिक दिवस सृजित किए जाएंगे।
new guidelines for SANCTIONED indira awas yojana and other construction of houses under MGNREGA

आयुक्त नरेगा एवं ग्रामीण विकास शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके तहत आवास निर्माण के लिए मैदानी क्षेत्र में 90 अकुशल तथा पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में 95 अकुशल श्रमिक मानक दिवस सृजित किए जा सकेंगे। ठाकुर ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2014-15 में स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए मनरेगा योजना के प्रावधानों के अनुरूप प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर योजना का समुचित लाभ गरीबों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। - 

धोखे से पाई नियुक्ति, मिली कड़ी सजा

जयपुर। सीबीआई मामलों की निचली अदालत ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रेलवे में नियुक्ति पाने के चौदह वर्ष पुराने मामलों में मुख्य अभियुक्त धनश्याम मालकर समेत चार अभियुक्तों को 5-5 साल कारावास एवं 25-25 हजार रूपए अर्थदंड की की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने दो अलग-अलग मुकदमों में मालकर के अलावा राकेश कुमार, आदित्य कुमार और महेन्द्र को यह सजा सुनाई। सीबीआई ने 4 सितम्बर 2000 में यह मुकदमा दर्ज किया था। 
appointment deception and four people got five years imprisonment


इसमें बताया गया कि रेलवे से रिटायर कर्मचारी मालकर ने वष्ाü 1996 से 1999 के बीच अन्य अभियुक्तों के साथ आपराधिक ष्ाड्यंत्र रच कर ऎसे व्यक्तियों के कूटरचित स्थानांतरण आदेश एवं सर्विस बुक तैयार किए, जो रेलवे में कार्यरत ही नहीं थे। इनके आधार पर खलासी पद पर फर्जी नियुक्तियां दिलवाई गई।

विशेष अदालत ने भी सुनाई सजा
इसी मामले में सीबीआई मामलों की विशेष्ा अदालत ने भी मालकर के अलावा छह अन्य अभियुक्तों को 3 साल कारावास एवं 12-12 हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई है।

विशेष्ा अदालत ने भी चार अलग मामलों का निपटारा करते हुए मालकर, धनपत राय, गोविन्दराम, अनिल कुमार, गजेन्द्र सिंह, भगवान सिंह एवं भंवर सिंह को यह सजा सुनाई। ..

इंटरनेट उपभोक्ता हैं तो आपको यह जानकर होगी 'खुशी'

नई दिल्ली। मोबाइल पर इंटरनेट के उपयोग में हो रही वृद्धि के बल पर इस साल दिसंबर में भारत में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या बढ़कर 30 करोड़ के पार पहुंच जाएगी और इस मामले में भारत अमरीका को पछाड़ कर दुनिया का दूसरा इंटरनेट बाजार बन जाएगा।

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसियेशन आफ इंडिया और आईएमआरबी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 में भारत में इंटरनेट के ग्राहकों की संख्या 21.3 करोड़ थी, जो इस वर्ष दिसम्बर में 32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30.2 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

रिपोर्ट में जून 2015 तक देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या के बढ़कर 35.4 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। भारत अभी दुनिया का तीसरा बड़ा इंटरनेट बाजार है लेकिन दिसंबर में ग्राहकों की संख्या में होने वाली वृद्धि के अनुमान से वह इस मामले में अमरीका को पछाड़ कर दूसरा बड़ा बाजार बन सकता है।

mobile internet users to cross 30 crore mark by 2015 in india

अभी चीन 60 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है जबकि अमरीका में ग्राहकों की संख्या 27.9 करोड़ है।

भारत में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या के दस लाख से बढ़कर एक करोड़ पर पहुंचने में एक दशक से अधिक समय लगा था लेकिन मात्र तीन साल में यह 10 करोड़ से बढ़कर 20 करोड को पार कर गया।

अब यह एक वर्ष में ही 20 करोड़ को पार कर 30 करोड़ के पार पहुंचने जा रहा है। अभी देश में इंटरनेट के 27.8 करोड़ उपभोक्ता है और उसमें से 17.7 करोड़ शहरी क्षेत्रों है जो पिछले साल की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष दिसंबर तक इसके बढ़कर 19 करोड़ पर और जून 2015 तक 21.6 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान है।

इसी तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या पिछले साल अक्टूबर की तुलना में इस वर्ष के इसी महीने में 39 प्रतिशत बढ़कर 10.1 करोड पर पहुंच गई और इस वर्ष के अंत तक इसके 11.2 करोड़ पर और जून 2015 तक 13.8 करोड़ पर पहुंचने का अनुमान है। - 

प्रेम विवाह करने पर घरवालों ने गला घोंटा

कठूमर (अलवर)/ नई दिल्ली। दिल्ली में बसे क्षेत्र के अलवर जिले के बड़ौदाकान निवासी दंपती पर अंतरजातीय पे्रम विवाह करने पर बेटी की हत्या का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने दंपती को बड़ौदाकान गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जगमोहन यादव पिछले 35 साल से द्वारका सेक्टर-15 में रह रहा है। उसकी बेटी भावना (23) ने 12 नवंबर को दिल्ली के ही युवक से पे्रम विवाह किया। इससे परिजन नाराज थे।
honor killing case, killed daughter who married in Unfairly cast

वे भावना को युवक घर से ले गए, लेकिन अगले दिन भावना फिर पति के घर आ गई। जगमोहन और उसकी पत्नी गुड्डी फिर बेटी को घर ले गए। आरोप है कि दंपती ने 15 नवंबर की रात बेटी की हत्या कर दी। अगले दिन दंपती भावना का शव बड़ौदाकान ले आया और दाह संस्कार कर दिया।

पति ने भावना के माता-पिता के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया। दिल्ली पुलिस ने बड़ौदाकान पहुंचकर 18 नवंबर को दंपती को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।

इस मामले में कठूमर के थानाधिकारी सुगनचंद पवार ने बताया कि दिल्ली पुलिस मौका-मुआयना करने बड़ौदाकान आई थी। थाने से दो पुलिसकर्मियों को भेजा। मामले की जानकारी नहीं है। -

बीएसएनएल ने दिया हजारों उपभोक्ताओं को झटका

जयपुर। निजी मोबाइल ऑपरेटरों की तर्ज पर बीएसएनएल ने भी ब्राडबैंड शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है।

बीएसएनएल ने ब्रॉडबैंड के सात प्लान के मासिक शुल्क में 45 से 100 रूपए तक बढ़ाए हैं। बढ़ा हुआ शुल्क 1 दिसम्बर से प्रभावी होगा।
bsnl broadband charges increased from 45 to 100 rupees

इससे हजारों उपभोक्ताओं की जेब पर भार बढ़ेगा। विभाग ने इसके पीछे नियमित प्रक्रिया होने का हवाला दिया है। हालांकि, एक प्लान (बीबीजी 375) में नि:शुल्क डेटा एक जीबी से बढ़ाकर 1.5 जीबी किया गया है।

बीएसएनएल के सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क) सी.एल. वर्मा ने बताया कि वार्षिक, द्विवार्षिक व त्रैमासिक किराए और उसकी मियाद में भी परिवर्तन प्रभावी होगा।

अब वार्षिक का 11 माह, द्विवार्षिक में 21 और त्रैमासिक में 30 माह होगा। हालांकि, जिन उपभोक्ताओं ने इन प्लान में किराया जमा करा रखा है, उनका परिवर्तित शुल्क प्लान अवधि समाप्ति बाद लागू होगा। -

गजब! सरकारी स्कूल के हैडमास्टर को इनाम में मिली कार -

सीकर। सरकारी कर्मचारियों को आलसी और कामचोर समझा जाता है लेकिन एक सरकारी स्कूल के हैडमास्टर ने काम करने की ऎसी शानदार मिसाल पेश की है जिसका कोई सानी नहीं है।

जयपुर बीकानेर नेशनल हाइवे नंबर 11 पर ढ़ाढ़ण गांव का यह सरकारी स्कूल हाल ही सुर्खियों में रहा।

ढांढ़ण गांव के निवासी इस हैडमास्टर के काम से इतना खुश हुए कि उन्होंने बाकायदा इनाम में उनको एक मारूति ऑल्टो कार भेंट की और 11 हजार रूपए के पुरस्कार से नवाजा। हैडमास्टर के साथ सरकारी स्कूल में कार्यरत अन्य शिक्षक भी स्कूल की इस उपलब्घि के लिए पुरस्कृत किए गए।
sikar district government school headmaster felicitated with car and prize money of 11k

स्कूल में स्टाफ की कमी के बावजूद भी इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है। हैडमास्टर के नेतृत्व में स्कूल की इस छोटी सी टीम ने अपनी मेहनत से पूरे जिले में स्कूल का नाम रोशन कर दिया। गांव के एक मंदिर की विकास समिति की ओर से भी स्कूल को 21 हजार रूपए बतौर इनाम के दिए गए।

साइकिल तक नहीं खरीद सके
बेहद ही आम जिंदगी जीने वाले माहिचा पूरी जिंदगी साइकिल तक नहीं खरीद सके। जब गांव वालों ने मिलकर उन्हें आल्टो कार की चाबियां सौंपी तो वे भाव विह्वल हो उठे।

माहिचा पिछले 20 सालों से एक नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे। 1984 में ग्रेड तीन के शिक्षक से अपना कैरियर शुरू कर ने वाले माहिचा का हैडमास्टर बनने तक का सफर बेहद आम रहा।

कैसे हासिल किए असंभव लक्ष्य
माहिचा को अपने स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की ऎसी धुन सवार थी कि इसके लिए उन्होंने रात दिन एक कर दिया।

वे स्कूल की नियमित घंटों की नौकरी के अलावा भी लगातार काम करते थे। सीमित स्टाफ के साथ हालांकि यह काफी मुश्किल था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

उन्होंने रात की पारी में भी बच्चों के लिए कक्षाएं लगाई यहां तक कि गर्मियों की छुटि्टयों में भी वे बच्चों को पढ़ाते थे।

सरकारी स्कूल की उपलब्घियां

55 वर्षीय भागीरथ सिंह माहिचा नामक इस हैडमास्टर का कमाल देखिए कि ढ़ाढ़ण के इस सरकारी स्कूल ने 1995 से लेकर 1997 तक लगातार तीन साल तक "बेस्ट गवर्नमेंट स्कूल" का खिताब जीता।

2009 में जहां इस स्कूल में केवल 425 छात्र ही पढ़ते थे वहीं अब यह संख्या बढ़कर 1150 हो गई है। इस साल इस स्कूल ने 12वीं कक्षा में 100 प्रतिशत रिजल्ट दिया है।

स्कूल की कक्षा 10 में पढ़ने वाली कांता भास्कर जिले से मेरिट लिस्ट में आने वाली एकमात्र छात्रा है। कांता को राज्य सरकार ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए अपने खर्चे पर विदेश भेजेगी।

गांव के सरपंच के मुताबिक स्कूल में होने वाली अच्छी पढ़ाई की वजह से बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ाना पड़ा। इस कारण गांव वालों ने स्कूल फीस के पेटे में 2 करोड़ रूपए बचाए।

मालूम हो कि सरकारी स्कूल की सालाना फीस जहां केवल 450 रूपए ही है वहीं प्राइवेट स्कूल वाले प्रत्येक छात्र से सालाना 40 हजार रूपए चार्ज करते हैं। -