जयपुर। राजस्थान में इंदिरा आवास योजना तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की आवासों के संनिर्माण में मजदूरी संघटक शामिल योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत श्रमिक दिवस सृजित किए जाएंगे।
आयुक्त नरेगा एवं ग्रामीण विकास शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके तहत आवास निर्माण के लिए मैदानी क्षेत्र में 90 अकुशल तथा पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में 95 अकुशल श्रमिक मानक दिवस सृजित किए जा सकेंगे। ठाकुर ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2014-15 में स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए मनरेगा योजना के प्रावधानों के अनुरूप प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर योजना का समुचित लाभ गरीबों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। -
आयुक्त नरेगा एवं ग्रामीण विकास शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि इसके तहत आवास निर्माण के लिए मैदानी क्षेत्र में 90 अकुशल तथा पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में 95 अकुशल श्रमिक मानक दिवस सृजित किए जा सकेंगे। ठाकुर ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2014-15 में स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए मनरेगा योजना के प्रावधानों के अनुरूप प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर योजना का समुचित लाभ गरीबों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें