बाड़मेर। वार्ड संख्या 12 के कांगेस प्रत्याक्षी ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन
रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेरबाड़मेर 20 नवम्बर। बाड़मेर चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन वार्ड संख्या 12 के कांगेस प्रत्याक्षी मिश्रीमल सुवासिया ने रैली निकाल किया शक्ति प्रदर्शन। नगर परिषद् वार्ड संख्या 12 के विभिन्न क्षेत्रों हमीरपुरा ,पुराना जाटावास ,जैन मौहल्ला,जटियो का मौहल्ला ,कलारो का वास ,कसाईयो का मौहल्ला ,इत्यादि में कांगे्रस प्रत्याशी मिश्रीमल सुवासिया के पक्ष में कांग्रेस युवा नेता हरीश परमार व जगदीश परमार के नेतृत्व में विभिन्न कार्यकर्ताओं ने विशाल रेली निकाल सघन जनसम्पर्क किया।
हरीश परमार ने बताया कि रेली में समस्त वार्ड वासी बुजुर्ग ,युवा,महिलाओ ने कांगे्रस प्रत्याक्षी मिश्रीमल सुवासिया के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने क्षेत्र के मतदाताओं से वोट देने की अपील की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं जैसे पानी, बिजली, नाली, सीवरेज, सड़क,सफाई इत्यादि के समाधान का आश्वासन भी दिया। इस रेली के दौरान प्रत्याक्षी मिश्रीमल सुवासिया के साथ JMAY ग्रुप के युवाओ सहित वार्ड के सैकड़ो की संख्या महिलाये पुरुष उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें