कठूमर (अलवर)/ नई दिल्ली। दिल्ली में बसे क्षेत्र के अलवर जिले के बड़ौदाकान निवासी दंपती पर अंतरजातीय पे्रम विवाह करने पर बेटी की हत्या का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने दंपती को बड़ौदाकान गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जगमोहन यादव पिछले 35 साल से द्वारका सेक्टर-15 में रह रहा है। उसकी बेटी भावना (23) ने 12 नवंबर को दिल्ली के ही युवक से पे्रम विवाह किया। इससे परिजन नाराज थे।
वे भावना को युवक घर से ले गए, लेकिन अगले दिन भावना फिर पति के घर आ गई। जगमोहन और उसकी पत्नी गुड्डी फिर बेटी को घर ले गए। आरोप है कि दंपती ने 15 नवंबर की रात बेटी की हत्या कर दी। अगले दिन दंपती भावना का शव बड़ौदाकान ले आया और दाह संस्कार कर दिया।
पति ने भावना के माता-पिता के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया। दिल्ली पुलिस ने बड़ौदाकान पहुंचकर 18 नवंबर को दंपती को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
इस मामले में कठूमर के थानाधिकारी सुगनचंद पवार ने बताया कि दिल्ली पुलिस मौका-मुआयना करने बड़ौदाकान आई थी। थाने से दो पुलिसकर्मियों को भेजा। मामले की जानकारी नहीं है। -
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार जगमोहन यादव पिछले 35 साल से द्वारका सेक्टर-15 में रह रहा है। उसकी बेटी भावना (23) ने 12 नवंबर को दिल्ली के ही युवक से पे्रम विवाह किया। इससे परिजन नाराज थे।
वे भावना को युवक घर से ले गए, लेकिन अगले दिन भावना फिर पति के घर आ गई। जगमोहन और उसकी पत्नी गुड्डी फिर बेटी को घर ले गए। आरोप है कि दंपती ने 15 नवंबर की रात बेटी की हत्या कर दी। अगले दिन दंपती भावना का शव बड़ौदाकान ले आया और दाह संस्कार कर दिया।
पति ने भावना के माता-पिता के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया। दिल्ली पुलिस ने बड़ौदाकान पहुंचकर 18 नवंबर को दंपती को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
इस मामले में कठूमर के थानाधिकारी सुगनचंद पवार ने बताया कि दिल्ली पुलिस मौका-मुआयना करने बड़ौदाकान आई थी। थाने से दो पुलिसकर्मियों को भेजा। मामले की जानकारी नहीं है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें