गुरुवार, 20 नवंबर 2014

पेट्रोल टैंकर से बरामद की अवैध शराब






भीलवाड़ा। बीती रात गुलाबपुरा थाना पुलिस ने पेट्रोल टैंकर में हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया। एसपी हेमंत शर्मा ने बताया कि वह देर रात गुलाबपुरा थाना प्रभारी राकेश पाल अजमेर हाईवे स्थित 29 मिल तिराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे।
police seized illegal english liqor from petrol tanker



उस दरमियान एसपी ने अजमेर की ओर से आए टैंकर रोका और तलाशी लेनी शुरू कर दी लेकिन मौका पाते ही टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक गुजरात के परिवहन विभाग में पंजीकृत इस टैंकर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिखा था, जिससें 310 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद दी गई।




शराब की कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शराब हरियाणा में बिक्री की है, जिसे तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ...

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें