शनिवार, 1 नवंबर 2014

राजस्थान में कुछ इस तरह की जाएंगी पुलिस भर्ती

जयपुर। राजस्थान पुलिस सेवा में भर्ती होने वाले सिपाहियों की शारीरिक माप-तौल एवं भाग-दौड़ का डाटा तैयार करने के लिए अब पूरी तरह से वैज्ञानिक तकनीक से काम किया जाएगा।

सिपाही की शारीरिक क्षमताओं का सही आंकलन करने और गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए अब एक चिप लगाई जाएगी। यह चिप सिपाही के बारे में पूरा डाटा तैयार करेगी।

बाद में यह डाटा पुलिस मुख्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा। यह परीक्षा जयपुर, अजमेर , उदयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, पाली और भीलवाड़ा में आयोजित होनी है।

मीना के समय हुआ था प्रयोग
पूर्व डीजीपी हरीश चंद्र मीना के समय दौड़ परीक्षा का आयोजन किया गया था। उसमें कई अभ्यर्थी तेज दौड़ने के कारण अचेत हो गए थे। उस समय हरीश चंद्र मीना ने अभ्यर्थियों को कई किलोमीटर तक दौड़कर दौड़ क्षमता का परिचय दिया था। बाद में प्रयोग के तौर पर कुछ अभ्यर्थियों के शरीर पर चिप लगाई गई थी।
rajasthan police recruitment result

ली जाएंगी एक लाख से भी ज्यादा चिप
पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस साल और अगले साल होने वाली परीक्षाओं के लिए एक लाख बीस हजार चिप किराए पर लेने की तैयारी चल रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरण भी लेने की योजना है।

सभी उपकरण खरीदने की जगह इन उपकरणों को किराए पर लेने की तैयारी चल रही है। इन चिपों को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के शरीर पर लगाया जाएगा।

एक लाख बीस हजार चिप और सीसीटीवी कैमरों के लिए एक करोड़ अस्सी लाख रूपए का शुल्क रखा गया है। इस तरह से काम करेगी चिप दौड़ करने एवं अन्य व्यायामों में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के हाथ पर बांधी जाएगी।

इससे दौड़ में लगा समय, दौड़ के समय शरीर की स्थिति जैसे ब्लड प्रेशर, हार्टबीट एवं अन्य तरह की गतिविधियों पर नजर रखकर पूरा डाटा तैयार करेगी। इसके बाद इस चिप को निकालकर यह डाटा पुलिस मुख्यालय में सेव कर दिया जाएगा। चिप लगाने वाली कंपनी ही सीसीटीवी कैमरे लगाकर रिर्काडिंग कराएगी। -

सहेलियों से झगड़ा, कॉलेज छात्रा ने की सुसाइड

college girl commits suicide in bharatpur
भरतपुर। भरतपुर में एक कालेज की छात्रा ने शुक्रवार सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार भरतपुर की आर डी गर्ल्स कालेज की छात्रा सुमन सुबह कालेज आने के बाद कालेज के गेट पर विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। धोरमुई गांव की रहने वाली सुमन के आत्महत्या कर लेने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन दो दिन पहले उसका अपनी सहेलियों के साथ झगड़ा हुआ था। 

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014

नीलोफर कराची से ढाई सौ किलोमीटर दूर से निकल गया ,लोगो ने ली रहत की साँस



नीलोफर कराची से ढाई सौ किलोमीटर दूर से निकल गया ,लोगो ने ली रहत की साँस



बाड़मेर ओमान से उठे चक्रवात नीलोफर आज पाकिस्तान के कराची से ढाई सौ किलोमीटर दूर से बिना कोई तबाही के गुजर गया ,जिससे लोगो ने रहत की साँस ली वाही राजस्थान के सरहदी जिलो में भी नीलोफर का का खतरा टल जाने से लोगो ने रहत की साँस ली।




सीमा पर के सूत्रानुसार सिंध प्रान्त के कराची के समुद्र को नीलोफर से प्रभावित होने की आशंकास निर्मूल साबित हुई ,नीलोफर कराची से ढाई सौ किलोमीटर दूर से गुजर जाने से कोई तवाही नहीं हुई पाकिस्तान में। नीलोफर से सिंध प्रान्त के थट्टा ,बदिन और थारपारकर जिलो में हलकी बारिश का दौर जारी हैं ,मौसम सुहाना हो गया हैं वाही मौसम विभाग ने कल शनिवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की हैं ,लोगो को एहतियात बरतने को कहा हैं




इधर कराची से दूर से नीलोफर के गुजर जाने से भारतीय क्षेत्र कछ में भी लोगो ने रहत की साँस ली। वाही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर और बीकानेर के लोगो ने रहत की साँस ली ,हालाँकि बारिश की संभावनाए अभी भी व्यक्त की जा रही हैं।

फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, उद्धव भी पहुंचे



महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली, जहां भाजपा ने पहली बार बिना किसी गठबंधन के सरकार बनाई है।
Image Loading



राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में 44 वर्ष के फडणवीस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कई कैबिनेट सहयोगियों, भाजपा शासित राज्यों और उसके सहयोगी दलों के शासन वाले प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।




फडणवीस के साथ सात कैबिनेट मंत्रियों और दो राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ओर से आखिरी समय में फोन किये जाने के बाद समारोह में भाग लिया जिससे संकेत मिलते हैं कि चुनाव से पहले अलग हो गये दोनों दलों के फिर से निकट आने की संभावना है।




पहले शिवसेना ने गठबंधन सरकार के गठन के लिए बातचीत के दौरान भाजपा द्वारा लगातार अपमानित किये जाने का आरोप लगाते हुए समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया था।




समारोह में सभी की नजरें मोदी ओर उद्धव पर थीं, जिन्होंने हाथ मिलाये और एक दूसरे से कुशलक्षेम पूछी। राज्य के नये कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर एकनाथ खड़से, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े, पंकजा मुंडे :सभी भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य: तथा प्रकाश मेहता, चंद्रकांत पाटिल और विष्णु सवारा ने शपथ ली। राज्यमंत्रियों में दिलीप कांबले और विद्या ठाकुर हैं।




शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर और राधामोहन सिंह के साथ छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात तथा राजस्थान के मुख्यमंत्रियों क्रमश: रमन सिंह, मनोहर पार्रिकर, आनंदीबेन पटेल और वसुंधरा राजे ने शिरकत की।




सहयोगी दलों के नेताओं में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू उपस्थित थे। मराठा नेताओं के प्रभुत्व वाले महाराष्ट्र में फडणवीस दूसरे ब्राहमण मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले शिवसेना के मनोहर जोशी इसी समुदाय से थे।




फडणवीस राज्य के 27वें मुख्यमंत्री बने हैं और इस पद पर काबिज होने वाले 18वें व्यक्ति हैं। वह मुख्यमंत्री बनने वाले विदर्भ क्षेत्र के चौथे नेता हैं।




समारोह में कारपोरेट नेता, बालीवुड स्टार एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दक्षिण मुंबई में स्थित वानखेडे स्टेडियम के आसपास बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और इस समारोह के लिए 2,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम में पहली बार खुले में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

पेट्रोल 2.41 रुपये, डीजल 2.25 रुपये सस्ता



अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चा तेल की कीमतों में आयी गिरावट को देखते हुये तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों क्रमश: 2.41 रुपये और डीजल 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जायेंगी।
Image Loading


सरकार ने 18 अक्टूबर को डीजल को नियंत्रणमुक्त कर दियाथा। उस समय तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत 3.37 रुपये (दिल्ली में) घटायी थी। एक पखवाड़े के दौरान डीजल की कीमतों में दूसरी बार कमी हुई है।




पेट्रोल के दाम में इस वर्ष अगस्त के बाद यह छठी बार कमी कीगयी है। अगस्त से अब तक पेट्रोल की कीमत 8.27 रुपये (दिल्ली में) घट चुकी है। दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 64.24 रुपये का मिलेगा। डीजल की कीमत दिल्ली में अब घटकर 53.35 रुपये प्रति लीटर रह जायेगी।




अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतो में लगातार गिरावटका रुख बना हुआ है और पिछले पांच माह के दौरान दाम एक चौथाई लुढ़क चुके हैं। अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट होगी।




सरकार ने पेट्रोल को जून 2012 में ही सरकारी नियंत्रण से मुक्तकर दिया था. लेकिन डीजल के दाम सरकार तय करती थी। पिछले साल जनवरी में डीजल पर अंडर रिकवरी कम करने के उद्देश्य से सरकार ने तेल विपणन कंपनियों को हर माह 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी करने की इजाजत दी थी। इसके बाद कंपनियों ने हर माह कीमतों में बढ़ोतरी की और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने के बाद पहली बार कंपनियों को इस पर कई वर्षों के बाद फायदा होने लगा।




नरेंद्र मोदी सरकार ने 18 अक्टूबर को लिये फैसले में डीजल की कीमतें तय करने का जिम्मा भी कंपनियों के हवाले कर दिया। इसके बाद से यह दूसरी कटौती है।

सडकों पर प्रेमिका से "किस" करना पडेगा भारी


तिरूवनंतपुरम। केरल की स़डकों पर अब "किस" नहीं कर पाएंगे प्रेमी जो़डे। सार्वजनिक तौर पर चुंबन लेने को भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। भारतीय संस्कृति का अपमान करते हैं प्रेमी जोडे। अब अपनी प्रेमिका को केरल लेकर जाओं तो खुलेआम सडकों पर किस नहीं कर पाएंगे आप। एक कैफे में बवाल के बाद केरल के एक "हिंदू संगठन" ने मरीन ड्राइव पर पब्लिक प्लेस पर "किस डे" नहीं मनाने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दे डाली। संगठन की चेतावनी के बाद केरल पुलिस ने प्रेमी जो़डों को सार्वजनिक तौर पर चूमने की अनुमति से साफ इंकार कर दिया है।

दरअसल पिछले हफ्ते कालीकट के एक कैफे में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ये कहते हुए तो़ड-फो़ड मचाई थी कि इस जगह का इस्तेमाल डेटिंग के लिए किया जाता है। विरोध में युवा कार्यकर्ता कोच्चि के मरीन ड्राइव पर आगामी रविवार को जुटेंगे और प्रेमी जो़डे एक दूसरे को चूम कर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे।
कोच्चि पुलिस आयुक्त ने बताया, इस विरोध प्रदर्शन के लिए अब तक कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली गई है। केजी जेम्स ने कहा, मैं उन्हें चेतावनी दे चुका हूं कि वे सार्वजनिक जगहों पर "किस" नहीं कर सकते। इससे कानून-व्यवस्था की दिक्कतें ख़डी होंगी।
हम इसकी इजाजत हरगिज नहीं दे सकते। विश्व हिंदू परिषद् (वीएचपी) की केरल इकाई ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ऎसे कार्यRम सफल न हो पाएं, इसके लिए वे सभी जरूरी कदम उठाएंगे। सार्वजनिक तौर पर चुंबन लेने को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए वीएचपी ने इस बात से भी इंकार किया है कि वे इस कार्यRम को रोकने के लिए कानून अपने हाथ में लेंगे। - 

बाड़मेर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पुलिस ने ली एकता की शपथ



बाड़मेर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पुलिस ने ली एकता की शपथ 
पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों में ली गई शपथ

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे देषभर मे मनाया जाने के उपलक्ष पर   प्रातः  राष्ट्रय एकता की शपथ दिल्ली , । अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ,पुलिस उप अधिक्ष ओम प्रकाश गौतम सहित प्रशासन के आलाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस बल उपस्थित रहा।

नव नियुक्त जिला कलक्टर शर्मा शनिवार को पदभार संभालेंगे

नव नियुक्त जिला कलक्टर शर्मा शनिवार को  पदभार संभालेंगे
बाडमेर, 31 अक्टूबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी मधुसूदन शर्मा शनिवार को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट के पद का कार्यभार संभालेंगे। शर्मा राजस्थान वित निगम के प्रबन्ध निदेशक पद से स्थानान्तरण होकर बाडमेर आ रहे है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
बाडमेर, 31 अक्टूबर। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल कीे जयन्ती ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ पर शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

भगवान महावीर टाउन हाॅल में शुक्रवार प्रातः आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला कलक्टर हरभान मीणा ने सर्व प्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् मीणा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश वासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भरसक प्रयत्न करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में मीणा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होने देश के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई तथा उनके योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि ‘‘राष्ट्रीय संकल्प दिवस‘‘ के मौके पर देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डट कर विरोध करने, मानवजाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सुझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लडने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर भूमि अवाप्ति अधिकारी ओएनजीसीएल नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, जिला रसद अधिकारी भेराराम डिडेल, कोषाधिकारी जसराज चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0शि0) पृथ्वीराज दवे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बडी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

इसके पश्चात् राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमों की कडी में भगवान महावीर टाउन हाॅल से सीमा सुरक्षा बल के गेट तक रन फोर यूनिटी दौड का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस, एनसीसी, एनएसएस दल तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके पश्चात् सीमा सुरक्षा बल के गेट से कलेक्ट्रेट तक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया।

-0-

सीमा गृह रक्षा स्वयं सेवक भर्ती का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 31 अक्टूबर। सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर के अधीन रामसर, धोरीमना, शोभाला, चैहटन एवं बाखासर कम्पनीयों में सीमा गृह रक्षा स्वयं सेवकों की भर्ती की जाएगी।

गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल रवि व्यास ने बताया कि रामसर में 18 नवम्बर, धोरीमना में 19 नवम्बर, शोभाला में 20 नवम्बर, चैहटन में 21 नवम्बर तथा बाखासर में 22 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से भर्ती की जाएगी। उन्होने बताया कि आवेदन पत्र 6 से 8 नवम्बर तक वितरण किए जाकर 9 से 10 नवम्बर तक जमा किए जाएगें। उन्होने बताया कि सीमा गृह रक्षा सदस्य हेतु केवल वे ही अभ्यार्थी पात्र होंगे जो सीमा गृह रक्षा की परिधि में निवास करते हो। उन्होने बताया कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम चैथी पास, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊचाई 168 सेमी, सीना बिना फुलाये 81 सेमी तथा फुलाने पर 86 सेमी. होना चाहिए।

-2-

मीडिया माॅनिटरिंग कमेटी का गठन

बाडमेर, 31 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार नगर पालिका, पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2014, 2015 हेतु पेड न्यूज के प्रकरणों पर प्रभावी निगरानी एवं नियन्त्रण हेतु जिला स्तर पर मीडिया माॅनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय मीडिया माॅनिटरिंग कमेटी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सदस्य तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी होंगे। उक्त मीडिया माॅनिटरिंग कमेटी पेड न्यूज से संबंधित समस्त संदिग्ध प्रकरणों पर निगरानी रखते हुए उनका चिन्हीकरण कर उस पर निर्णय करेगी।

-0-

भामाशाह नामांकन शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिले में भामाशाह योजनान्तर्गत सामान्य निवासियों के नामांकन के लिए माह नवम्बर में ग्राम पंचायत वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति अन्तर्गत बीसूकला में 3 से 8 नवम्बर, धारवी कला में 10 से 15 नवम्बर, आरंग में 17 से 20 नवम्बर, चोचरा में 21 से 22 व 24 से 25 नवम्बर तथा कोटडा में 26 से 29 नवम्बर तक शिविर आयोजित किए जाएगें। इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में हाथीतला में 3 से 7 नवम्बर, सनावडा में 10 से 13 नवम्बर, जाखडों की ढाणी में 14 से 15 व 17 से 18 नवम्बर, उण्डखा में 19 से 22 नवम्बर तथा राणीगांव में 24 से 27 नवम्बर, बायतु पंचायत समिति में खोखसर पश्चिम में 5 से 8 नवम्बर, पूनियों का तला में 10 से 14 नवम्बर, चैखला में 17 से 21 नवम्बर तथा बायतु पनजी में 24 नवम्बर से 30 नवम्बर, बालोतरा पंचायत समिति में तिलवाडा में 1 से 3 नवम्बर, चांदेसरा में 10 से 12 नवम्बर, खट्टू में 13 से 15 नवम्बर, गोल स्टेशन में 17 से 21 नवम्बर, दूदवा में 24 से 27 नवम्बर, आकडली बक्शीराम में 28 से 29 नवम्बर व 1 से 2 दिसम्बर, सिवाना पंचायत समिति में सिलोर में 3 से 7 नवम्बर, जेठन्तरी में 10से 13 नवम्बर, लालाना में 14 से 17 नवम्बर, ढीढस में 19 से 22 नवम्बर तथा मजल में 24 से 30 नवम्बर, सिणधरी पंचायत समिति में कादानाडी में 3 से 8 नवम्बर, सडा में 10 से 15 नवम्बर, लोलावा में 17 से 22 नवम्बर तथा नेहरों की ढाणी में 24 से 29 नवम्बर, धोरीमना पंचायत समिति में राणासर कल्ला में 3 से 8 नवम्बर, कोजा में 10 से 14 नवम्बर, भीमथल में 17 से 21 नवम्बर तथा मांगता में 24 से 29 नवम्बर तथा चैहटन पंचायत समिति में धनाऊ में 3 से 7 नवम्बर व 10 से 11 नवम्बर, कोनरा में 12 से 15 नवम्बर व 17 से 20 नवम्बर, कापराउ में 21 नवम्बर व 24 से 28 नवम्बर तक नामांकन शिविर आयोजित किए जाएगें।

-0-

धोरीमना में आयोजित शिविर में 37

महिलाओं ने नसबंदी आपरेशन करवाए

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिला प्रशासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरीमना में गुरूवार को आयोजित परिवार कल्याण एवं मातृृ शिशु स्वास्थ्य सेवायें शिविर में 37 महिलाओं ने नसबंदी आपरेशन करवाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि उक्त आयोजित शिविर में अपने परिवार को सीमित रखने के लिए 37 महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाते हुए नसबंदी आपरेशन करवाए। उक्त शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 30 केस व महिला एवं बाल विकास विभाग ने 7 केस प्रेरित करवाये। उन्होने बताया कि गुरूवार को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डली में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत 6 महिलाओं ने नसबंदी करवाकर शिविर का लाभ उठा



ईवीएम का रेण्डमाईजेशन 4 नवम्बर को

बाडमेर, 31 अक्टूबर । नगर निकाय चुनाव 2014 हेतु इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का रेण्डमाईजेशन 4 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित ईवीएम वेयर हाउस कक्ष में किया जाकर ईवीएम का आवंटन किया जाएगा।

-0-

मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

विशेष अभियान 2 नवम्बर को

बाडमेर, 31 अक्टूबर। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 2 नवम्बर (रविवार) को विशेष अभियान रखा गया है, जिसमें जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर निर्धारित प्रपत्र-6, प्रपत्र 6ए, प्रपत्र 7 , प्रपत्र 8 व प्रपत्र 8 क प्राप्त करने की कार्यवाही करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि उक्त विशेष अभियान के तहत जो व्यक्ति भारत का नागरिक है एवं जिनकी आयु 1-1-2015 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है तथा पूर्व में मतदाता सूची में उसका नाम नहीं है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुडवा सकते है, जिस व्यक्ति का नाम पूर्व में मतदाता सूची में है एवं उसकी मृत्यु हो गई है या वह अपने साधारण निवास से किसी अन्य स्थान पर आवास के लिये चला गया है तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा। इसके साथ ही जो मतदाता अपने नाम में कोई संशोधन कराना चाहते है वे भी आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र मौके पर बूथ लेवल अधिकारी, तहसीलदार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।

उन्होने बताया कि विशेष अभियान के दौरान यदि कोई व्यक्ति/ मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुडवाने, हटवाने या संशोधन करने से वंचित रह जाता है या वर्तमान सूची में अंकित नाम पर कोई आपत्ति करना चाहे तो वे 10 नवम्बर तक इस हेतु अपने दावे एवं आपतियां निर्धारित प्रपत्र में पेश कर सकते है जिसका निस्तारण 20 नवम्बर, 14 तक किया जा सकेगा। साथ ही नये मतदाताओें के लिए नाम जोडने हेतु प्रपत्र 6 में अपना एक फोटो, जन्म प्रमाण पत्र व पता के साथ संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, मतदान केन्द्रवार नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है। उन्होने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे उक्त विशेष अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा चाही गई जानकारी सही-सही उन्हें उपलब्ध करावें ।

-0-

बाडमेर, 31 अक्टूबर। नगर पालिका आम चुनाव 2014 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाये जाने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों के डयूटी आदेश जारी किए जा रहे है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने संबंधित नियन्त्रण अधिकारी, कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे कार्मिकों को किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत करने अथवा मुख्यालय छोडने की अनुमति दिये जाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि कर्मचारी द्वारा डयूटी आदेश उनके द्वारा तामिल कर लिये गये है अथवा उनकी डयूटी नगर पालिका आम चुनाव हेतु नहीं लगी है,।

-0-

जैसलमेर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष रन फॉर यूनिटी का आयोजन



जैसलमेर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष रन फॉर यूनिटी  का आयोजन
पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थानों में ली गई शपथ

जैसलमेर  सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे देषभर मे मनाया जाने के उपलक्ष पर आज प्रातः 08.30 एएम पर हनुमान सर्किल से त्न्छ थ्व्त् न्छप्ज्ल् का आयोजन किया गया जो हनुमान चैराहा से होकर कलेक्टर कार्यालय से विजय स्तम्भ होते हुए पुलिस लाईन मैन गेट में प्रवेश कर पुलिस लाईन परेड मैदान में समाप्त हुई। उक्त उपलक्ष पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्री राजीव पचार के साथ जिला कलक्टर एन.एल. मीणा, विधायक छोटुसिंह, प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम जैसलमेर, एसडीएम जैसलमेर व प्रशासन के आलाधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस बल उपस्थित रहा।

पुलिस लाईन मैदान में मार्चपास्ट का आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर त्न्छ थ्व्त् न्छप्ज्ल् के पश्चात पुलिस लाईन मैदान में पुलिस द्वारा पुलिस बैण्ड के साथ परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। परैड द्वारा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को सलामी दी गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ ली गई
राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर रन फॉर यूनिटी के पश्चात् 10.30 एएम पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधीनस्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियांे को सत्यनिष्ठा एवं एकता की शपथ दिलाई गई। उक्त शपथ के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, रतनलाल नि.पु. अपराध सहायक, शिवलाल गर्ग कार्यालय सहायक, पुरूषोतम पुरोहित, प्रभारी सामान्य शाखा, चैनाराम चैधरी, प्रभारी बल शाखा, जमनादास सोनी, प्रभारी लेखा शाखा, महेश ओझा, कनिष्ठ लेखाकार, सवाईसिंह प्रभारी गोपनीय शाखा एवं कार्यालय पदस्थापित समस्त कर्मी उपस्थित रहे।

जिले के समस्त थानों में शपथ ली गई

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर आज दिनंाक 31.10.2014 को जिले के समस्त थानों मेें पदस्थापित स्टाॅफ द्वारा सत्यनिष्ठा एवं एकता की शपथ ली गई।

पुष्कर मेले में बदमाशों का कहर, खाना खिला लूटे 7 लाख -



अजमेर। विश्व विख्यात पुष्कर मेले में गुरूवार रात जहरखुरानों ने आतंक मचा दिया।
7 lakh loot in pushkar fair ajmer



मेले में चल रहे पशु मेले में घोड़े खरीदने और बेचने उत्तर प्रदेश से आए पांच व्यापारियों को जहरखुरानों ने नशीला खाना खिला दिया और उनके करीब सात लाख रूपए लेकर फरार हो गए।




पुलिस ने अचेत अवस्था में सभी व्यापारियों को पुष्कर में अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी की हालत स्थिर है। पुष्कर थाने के एएसआई बजरंग लाल के अनुसार दो दिन पहले यूपी मवेशी व्यापारी शब्बीर, उसका बेटा रिजवान, बदलू, अबरार और मुकेश कुछ घोड़े लेकर पुष्कर आए थे।




सभी ने मेले में ही अपना टैंट लगाया था और मवेशियों को पास में ही बांधा था। गुरूवार रात करीब आठ बजे पांचों ने खाना बनाया और खाना रख मवेशी संभालने चले गए। एक घंटे बाद लौटकर खाना खाया और सो गए।




शुक्रवार सवेरे पांचों के मुंह से झाग निकलता देख पास के टैंट में रहने वाले व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पांचों व्यापारियों को अस्पताल में भर्ती कराया। सवेरे ग्यारह बजे तक व्यापारियों के बेहोश होने से पर्चा बचान नहीं हुआ।

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: राठौड़

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश में डेंगू, मलेरिया व स्क्र ब टाईफस सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष्ा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्ध भी नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
rajendra rathore orders to action against fake doctors

राठौड़ ने मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने एवं मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के ठहराव वाले स्थानों पर एमएलओ डलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीने के पानी के टांकों में टेमीफोस डलवाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी जिलों में हैचरीज का समुचित रख रखाव सुनिश्चित करने एवं हैचरीज से गम्बूशिया मछलियां तालाब एवं टांको में डलवाने के लिए भी कहा है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि मलेरिया पीएफ रोगी एवं डेंगू रोगी पाए जाने पर रोगी के आसपास के 50 घरों में पायरेथम का फोकल स्प्रे किया जा रहा है।

उन्होंने बुखार पीडित रोगियों की त्वरित जांच एवं उपचार करने के साथ ही आउटब्रेककी स्थिति में आवश्यक दवाईयां एवं चिकित्सकीय दल, रैपिड रेस्पोंस टीम की उपलब्धता सुनिशिचत करने के लिए कहा है। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने प्रदेश में क्र ब टाईफस के पॉजिटिव मामले पाये जाने परप्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर बुखार पीडितों को डॉक्सीसाइक्लिन दवा दिए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में स्क्र ब टायफस की जांच सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं सेंट्रल लैब में की जा रही है। सभी चिकित्सा संस्थानों में स्क्र ब टायफस के नि:शुल्क उपचार हेतु डॉक्सीसाइक्लिन एवं एजीथ्रॉमाइसीन दवाएं समुचित मात्रा में उपलब्ध कराई गई है। - 

बच्ची ने की दर्द की शिकायत, हकीकत जान मां के उडे होश


बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 10 दिनों के भीतर दूसरी बार एक मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पूर्वी बेंगलुरू के एक निजी स्कूल में हिंदी के एक टीचर ने 6 साल की बच्ची से मंगलवार और बुधवार को दो बार रेप किया।

उस अरोपी शिक्षक कीपहचान 37 वर्षीय जयशंकर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है। ऎसा अनुमान है कि उसने लड़कों के टॉयलेट में बच्ची से रेप किया है।

ऎसे सामने आई दरिंदगी
कक्षा एक में पढ़ने वाली पीडित मासूम बच्ची ने मंगलवार को अपने प्राइवेट पार्ट में जलन होने की शिकायत अपनी मां से की। तब उसकी मां को लगा कि इंफे क्शन के कारण ऎसा होगा।

फिर अगले दिन बुधवार शाम को भी उसने अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की शिकायत की। तब उसकी मां उसे एक डॉक्टर के पास लेकर गई। लेकिन डॉक्टर ने सच्चाई बताई तो उसकी मां के होश उड़ गए।

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची से रेप किया गया है लेकिन डॉक्टर ने इसे लिखित में देने या पुलिस कार्रवाई में मदद करने से इनकार कर दिया।

6 year old girl raped by school teacher in bangalore

आरोपी को देख चौंक पडे घरवाले
इस पर उसकी मां ने बच्ची को गुरूवार को भी स्कूल भेज दिया। वह एक निजी कंपनी में काम करती है। वहां उसने अपने साथियों, एक सामाजिक कार्यकर्ता और बाल कल्याण समिति की मदद से जीवन बीमा नगर थाने से संपर्क किया।

वह अपनी बेटी को दोपहर साढे तीन बजे थाने ले गई। वहां पीडिता ने अपने शिक्षक का नाम बताया। इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया। लगभग रात 9 बजकर 40 मिनट पर पुलिस जांच के लिए स्कूल पहुंची। परिवार वाले उस आरोपी को देखकर चौंक पडे क्योंकि उस शिक्षक ने पीडिता की मां को ट्युशन में पढ़ाया था।

रेप का मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची का देर रात मेडिकल जांच किया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि पीडिता ने अपनी मां को बताया है कि 28 और 29 को उससे दरिंदगी हुई थी। प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी से पूछताछ हो रही है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जोधपुर में नीलोफर व पश्चिमी विक्षोभ के बादल आमने-सामने

जोधपुर। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान नीलोफर और अधिक कमजोर हो गया है।

मौसम विभाग ने इसकी तीव्रता की श्रेणी दो स्तर घटाकर केवल चक्रवाती तूफान की (वैरी सीवियर साइक्लोनिक स्ट्रॉम से साइक्लोनिक स्ट्रॉम) कर दी है।

नीलोफर शुक्रवार देर रात को गुजरात के नलिया तट से टकराएगा तब 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलेगी और सौराष्ट्र व कच्छ के इलाकों में भारी बारिश होगी।

Cyclone Nilofar impact in rajasthan

उधर जोधपुर सहित थार के इलाकों में गुरूवार दोपहर बाद नीलोफर के असर से बादल आना शुरू हो गए। ठीक इसी समय जम्मू कश्मीर के ऊपर आए भूमध्यसागरीय पश्चिमी विक्षोभ भी नीलोफर से नमी लेकर नीचे उतरने लगा।

जोधपुर में नीलोफर और पश्चिमी विक्षोभ दोनों मौसमी तंत्रों के बादल आसमां में मंडरा रहे हैं। यहां शुक्रवार व शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। यदि पश्चिमी विक्षोभ को और अधिक नमी मिल जाती है तो जोधपुर में नीलोफर की बजाय पश्चिमी विक्षोभ से अधिक छींटे गिरेंगे।

शहर में गुरूवार देर रात को कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इससे गुलाबी सर्दी का एहसास हुआ। दो तीन दिनों मे बादल बारिश के मौसम से शहर में दिन का तापमान 30 डिग्री से लुढ़ककर नीचे आ जाएगा।

पश्चिमी विक्षोभ आया : भूमध्यसागर से पश्चिमी विक्षोभ भी गुरूवार को जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर गया। इस मौसमी तंत्र को अरब सागर में उठे नीलोफर तूफान से नमी मिल गई और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।

राजस्थान में असर कम
नीलोफर के कमजोर पड़ने से जोधपुर सहित राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में तेज बारिश की संभावना खत्म हो गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक नीलोफर गुरूवार को गुजरात से 560 किलोमीटर दूर था और इसकी हवा की गति बीते दो दिनों में 200 किलोमीटर प्रतिघण्टा से कम होकर 100 किलोमीटर प्रतिघण्टा रह गई है।

जब यह शुक्रवार देर रात गुजरात से टकराएगा तब भी इसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घण्टा रहेगी। संभावना जताई जा रही है कि नीलोफर राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ही खत्म हो जाएगा। हालांकि इसके असर से दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में कुछ बारिश होगी लेकिन तूफान जैसी कोई स्थिति नहीं है।

पीएम ने "रन फॉर यूनिटी" को दिखाई हरी झंडी, खुद भी दौड़े -



नई दिल्ली। सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पटेल चौक पहुंचे और सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
pm modi to flagged off run for unity for patel birth anniv



इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायड़, दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के साथ कई नेता मौजूद थे।




इसके बाद पीएम मोदी राजपथ पहुंचे और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर मोदी ने कहा कि जो देश इतिहास को भूला देता वह कभी आगे नहीं बढ़ता है।




हम इतिहास और विरासतों को हम अपने दायरों में नहीं बांटे। पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर उनका नाम तो लेकिन उनके बारे कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि इतिहास पुरूष वह धरोहर होेेते हैं जो आने वाले वाली पीढ़ी के लिए प्रेरक होते हैं। विचाराधारा से इतिहास को बांटना नहीं चाहिए। अंग्रेजों को पटेल ने हिला दिया था।




मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बिना रामकृष्ण परमहंस अधूरे है उसी प्रकार सरदार पटेल के बिना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अधूरे थे।




गांधी जी ने दांडी यात्रा का जिम्मा सरदार पटेल को सौंपा था। अंग्रेजों को इरादा था कि हम लड़ते रहें लेकिन पटेल ने 550 रियासतों को पटेल ने एक सूत्र में बांधा। उन्होंने कहा कि पटेल का जीवन देश की एकता को समर्पित है। मोदी ने इस अवसर पर एकता कि शपथ दिलाई। -